Popular Posts

Showing posts with label आधुनिक व्यापार. Show all posts
Showing posts with label आधुनिक व्यापार. Show all posts

Wednesday, January 20, 2021

फ्लावर मेकिंग व्यापार से हर महीने होगी बंपर कमाई।

आज कल हमारे समाज में सादी ब्याह ओर बर्थडे पार्टियां आम तौर पर हर घर में मनाई जाती है। जिसको खूबसूरत बनाने के लिए हम तरह तरह की सजावट फूलो आदि से करते है। जिसमे से एक है प्लास्टिक और कपड़े से बने वस्तुओं की फुल ओर गुलदस्ते का इस्तेमाल करते हैं। आज हम उसमे से बने रिबन और कपड़े के फूलो के व्यापार को प्राथमिकता देते हैं।
फ्लावर मेकिंग व्यापार से हर महीने होगी बंपर कमाई, कम लागत में घर से ही कर सकते हैं शुरुआत।

1. फ्लावर मेकिंग के लिए आपको कई रंगों के रिबन, कलरफुल कपड़ा, मोती, कलरफुल पेपर, ग्लिटर जैसी कई चीजों की जरूरत होगी। यह सभी सामान आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैंं।

2. अगर आप छोटे स्तर से इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आप अपने घर से ही यह कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस काम को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो आपको एक बड़े हॉल की जरूरत पड़ सकती है। आप कितने लोगों के साथ मिलकर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं उस हिसाब से लोकेशन का चयन करें।

3. फ्लावर मेकिंग का काम आप मात्र 20 हजार की लागत के साथ शुरू कर सकते हैं। अगर आप बड़े स्तर पर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप अपने बजट के हिसाब से इसमें निवेश कर सकते हैं।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...