Popular Posts

Showing posts with label खेल जगत. Show all posts
Showing posts with label खेल जगत. Show all posts

Friday, November 5, 2021

38 साल की क्रिकेटर मिताली राज ने अब तक क्यों नहीं की शादी? ये है उनका 'पहला प्यार'

नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को एक अलग ही पहचान मिल चुका है सयद ही कोई ऐसा हो जो क्रिकेट नहीं जानता हो और क्रिकेट नहीं खेला हो, क्रिकेट से लगभग सभी लोग प्यार करते हैं। इसके बारे मे और इसके खिलाड़ियों के बारे में सभी लोग जानने की इच्छा रखते हैं। भारत में लोग क्रिकेटर्स को भगवान का दर्जा तक दे चुके हैं। भारतीय महिला टीम की टेस्ट और वनडे क्रिकेट की कप्तान मिताली राज भारत के साथ-साथ ही पूरे दुनिया में काफी फेमस हैं। उनके नाम ढेरों रिकॉर्ड हैं, उन्हें भारतीय 'महिला क्रिकेट का सचिन तेंदुलकर' कहा जाता है। हाल ही में उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की।

क्रिकेट नहीं, ये है पहला प्यार। 
भारत की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने अपने खेल से अपना और देश का नाम ऊंचा किया है। लेकिन स्पोर्ट्स उनका पहला प्यार नहीं था। मिताली राज अपने पिता की  जिद पर क्रिकेटर बनीं थी। उन्हें डांस करना अच्छा लगा था। बचपन से ही वो डांसर बनना चाहती थी। वह भरतनाट्यम में ट्रेनिंग भी ले चुकी हैं। मिताली के भाई और पापा भी पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं।

शादी ना करने की बताई वजह 
तीन दिसंबर 1982 को राजस्थान के जोधपुर में जन्मीं मिताली राज ने अब तक शादी नहीं की है। इतनी उम्र होने के बावजूद उनके शादी नहीं करने का कारण भी बहुत खास है। 'मिड डे' को दिए एक इंटरव्यू में मिताली ने यह राज खोला है। उन्होंने कहा, 'बहुत वक्त पहले, जब मैं बहुत छोटी थी तब यह विचार मेरे दिमाग में आया था, लेकिन अब जब मैं विवाहित लोगों को देखती हूं तब यह विचार मेरे दिमाग में नहीं आता है। मैं सिंगल रहकर बहुत खुश हूं'।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज।
मिताली राज ने 1999 में आयरलैंड के खिलाफ मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। तब से उनका बल्ला रन उगल रहा है। वह पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे  क्रिकेट में 7000 से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 7 शतक दर्ज हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में 2364 रन बनाए हैं। वह बहुत ही क्लासिक बल्लेबाज हैं।

Monday, November 1, 2021

DHONI की CSK ने नीरज चोपड़ा पर की पैसों की बरसात, किया एक करोड़ रुपये से सम्मानित।

Chennai Super Kings reward Neeraj Chopra with Rs one crore: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) के गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पर इनामों की बारिश अभी तक हो रही है। देश का नाम रौशन करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ओलंपिक में इस साल कुछ ऐसा कर दिखाया था जो आज से पहले भाला फेंक में कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं कर सका था। यही वजह है कि नीरज चोपड़ा पर लगातार इनामों की बारिश हो रही है।

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स ने टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को उनकी एतिहासिक उपलब्धि के लिए एक करोड़ रुपये का चैक देकर सम्मानित किया। ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी चोपड़ा को चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड की ओर से एक करोड़ रुपये का चैक सौंपा गया। विज्ञप्ति के अनुसार सीएसके ने चोपड़ा के सम्मान में उन्हें 8758 नंबर (टोक्यो में 87.58 मीटर के स्वर्ण पदक के प्रयास के आधार पर) की जर्सी भी सौंपी।

चोपड़ा अभिनव बिंद्रा के बाद भारत के सिर्फ दूसरे व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं। सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा, "शानदार उपलब्धि के लिए पूरे देश को नीरज पर गर्व है। ट्रैक एवं फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाला पहला भारतीय बनकर उन्होंने मापदंड स्थापित किए हैं"। उन्होंने कहा, "वह अगली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। 87.58 की संख्या हमेशा के लिए भारतीय खेलों के इतिहास में दर्ज हो गई है और नीरज को यह विशेष जर्सी सौंपना हमारे लिए सम्मान की बात है।

नीरज चोपड़ा ने सीएसके प्रबंधन को दिया धन्यवाद: 
पुरस्कार और विशेष जर्सी लेने के बाद 23 साल के चोपड़ा ने कहा कि पिछले दो महीने उनके लिए नई चीजों का अनुभव करने का मौका रहा। उन्होंने सीएसके प्रबंधन को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा, "आपके समर्थन और पुरस्कार के लिए धन्यवाद। काफी अच्छा लग रहा है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि स्वर्ण पदक जीतने के बाद मुझे इतना प्यार मिलेगा। इसकी उम्मीद नहीं थी और काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि मैं और कड़ी मेहनत करूंगा और अच्छे नतीजे हासिल करूंगा। "टोक्यो में सात अगस्त को 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर चोपड़ा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।

Wednesday, October 13, 2021

अपने से 6 साल बड़ी अंजली को दिल दे बैठे थे सचिन तेंदुलकर, शर्मीले सचिन ऐसे बधे शादी के बंधन में।

दुनिया में बहुत सी ऐसी खेल प्रतियोगितायें है, जो लोगों को काफी पसन्‍द आती है, पर वही अगर भारत की बात की जाये, तो यहां क्रिकेट को लेकर एक अलग ही दिवानगी देखने को मिलती है। क्‍योंकि हमारे देश में क्रिकेट प्रेमी कोई भी मैच देखने में पीछे नहीं हटते, इसके अतरिक्‍त भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता इतनी है, कि क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन की पूजा तक करते है, पर क्या आप लोग यह जानते है कि सचिन तेंदुलकर खुद से उम्र में 6 साल बड़ी, अंजलि पर अपना दिल हार बैठे थे।

दरअसल बात उस वक्त की है जब अपनी मां को पिक करने अंजलि एयरपोर्ट पहुंची थी जहां उन्होंने पहली बार सचिन तेंदुलकर को देखा था, वह अंजलि सचिन को पहचान नहीं पाई थी पर बाद में जब एक दोस्त से उन्हें पता चला तो वह उनका ऑटोग्राफ लेने पहुंच गई, हालांकि सचिन का स्वभाव थोड़ा शर्मीला था इस वजह से बिना कुछ कहे ही वह गाड़ी में बैठ गए। आपको बता दें कि एयरपोर्ट पर हुई पहली ही मुलाकात में अंजली और सचिन एक दूसरे पर दिल हार बैठे थे। अंजलि जहां एक मेडिकल की छात्रा थी वहीं दूसरी ओर सचिन क्रिकेट की दुनिया में खुद को स्थापित करने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे, यह बात साल 1990 की है जब सचिन इंग्लैंड दौरे से वापस भारत लौटे थे। क्योंकि इन दोनों की प्रेम कहानी काफी वक्त पहले की है इसलिए उन दिनों मोबाइल फोन का चलन भी अधिक नहीं हुआ करता था, ऐसे में काफी मेहनत के बाद अंजलि को सचिन के घर का नंबर मिला और इसी नंबर पर वो उन्हें कॉल किया करती थी।

एक साक्षात्कार के दौरान अंजलि ने इस बात का खुलासा किया था की सचिन से मिलने वह एक पत्रकार के रूप में जाया करती थी। इसके अलावा अंजलि ने यह बात भी बताई थी के सचिन की मां को भी एक बार उनके पत्रकार होने पर शक हो गया था। ऐसा इसलिए क्योंकि सचिन हमेशा से ही काफी शर्मीले स्वभाव के रहे थे और वह किसी भी महिला पत्रकार को इंटरव्यू नहीं देते थे। सचिन तेंदुलकर, अंजली से शादी करना चाहते थे पर अपने स्वभाव के चलते वह अपनी मां से शादी के बारे में कहने में झिझक रहे थे। जिस वजह से अंजलि को ही शादी की बात करने जाना पड़ा।

अंजलि को सचिन का मासूम स्वभाव और अपना सच्चा प्यार नजर आ गया था जिस वजह से खुद ही अपनी शादी का रिश्ता लेकर अंजली सचिन के घर पहुंची थी। वहीं अगर बात करें सचिन तेंदुलकर और अंजली के रिलेशनशिप की तो तकरीबन 5 सालों तक इन दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था जिसके बाद 24 अप्रैल, 1995 को इन दोनों की सगाई हुई। सगाई होने के लगभग 1 महीने बाद 23 मई 1995 को आखिरकार सचिन तेंदुलकर और अंजलि शादी के बंधन में बंध गए और आज सचिन अपने परिवार के साथ बेहद खुशहाल जिंदगी बिता रहे है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है कॉमेंट कर हमे बताए।

Friday, September 10, 2021

शिखर धवन से पहले इन क्रिकेटरों ने अपनी पत्नी को तलाक दिया तलाक ,एक की पत्नी ने टीम के कप्तान से की थी शादी।

नई दुनिया: दोस्तो हमारे देश में अन्य खेल प्रतियोगिताओं की अपेक्षा क्रिकेट को एक अलग ही पहचान मिली है। वहीं अगर बात की जाये क्रिकेट के खिलाड़ियों की तो ऐसे कई खिलाड़ी है, जो अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना ली है। आपको बता दें कि क्रिकेटर्स किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर हमेशा ही चर्चा का विषय बने रहे है। इसी क्रम में आज हम कुछ ऐसे खिलाड़ियों के संबंध में बताने जा रहे है, जिन्होनें दिग्गज खिलाड़ी शिखर धवन से पहले अपनी पत्नी को तालाक दे दिया था।

शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी का तलाक : आपकी जानकारी के लिये बताते चले कि शिखर धवन और उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी के तलाक की खबरें मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है। धवन और आयशा की लव मैरिज हुई थी लेकिन यह सफर सिर्फ 9 साल तक चल पाया।  आयशा ने इंस्टा पर एक भावुक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी। वहीं शिखर धवन से पहले जिन खिलाड़ियों ने अपनी पत्नी को तालाक दिया था वो कुछ इस प्रकार से हैं।

मोहम्मद अजहरूद्दीन और उनकी पत्नी  नौरीन का तलाक : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और हैदराबादी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरूद्दीन की दो शादियों के बारे में लगभग हर क्रिकेट फैन जानता है। उन्होंने पहले नौरीन से शादी की जिनसे उनको 2 बेटे हुए। इसके बाद साल 1996 में वह संगीता बिजलानी से शादी करना चाहते थे इस कारण उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सर्वाधिक 3 बार टीम इंडिया की विश्वकप में कप्तानी की लेकिन इस दौरान टीम का प्रदर्शन लचर रहा। साल 1999 में लचर प्रदर्शन और फिक्सिंग कांड के बाद उनसे कप्तानी छीन ली गई और बाद में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

दिनेश कार्तिक और उनकी पत्नी निकिता का तलाक : कार्तिक का निजी जीवन काफी खराब रहा। उनके एक करीबी दोस्त ने ही उनकी पत्नी से इशक किया और फिर उनका तलाक हो गया। तमिलनाडु की तरफ से खेलने वाले दोनों बल्लेबाज कभी गहरे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन दोनों की दोस्ती के बीच खटास आ गई। बताया जाता है कि दिनेश कार्तिक की पत्नी निकिता ने उनसे तलाक लेकर मुरली विजय से विवाह किया था। इसके बाद दोनों दोस्तों के बीच एक दीवार बन गई।निकिता से तलाक के बाद‍ दिनेश कार्तिक ने स्कवॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली।

विनोद कांबली और उनकी पत्नी नोएला लुईस का तलाक : विनोद कांबली ने अपने बचपन की दोस्त नोएला लुईस से शादी साल 1998 में की थी। हालांकि इसके बाद कांबली का मन बदल गया और उन्होंने पूर्व मॉडल एंड्रिया हेविट से शादी करने के लिए अपने बचपन के प्यार को तलाक दे दिया। विनोद कांबली 90 के दशक में तेजी से उभरे लेकिन जल्द ही टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। कुछ विशेषज्ञों का तो यहां तक मानना था कि कांबली में उनके बचपन के दोस्त रहे सचिन तेंदुलकर से ज्यादा प्रतिभा है लेकिन वह विवादों के चलते अपना करियर आगे नहीं बढ़ा पाए। कांबली ने 104 वनडे और 17 टेस्ट मैच खेले हैं।

जवागल श्रीनाथ और उनकी पत्नी ज्योत्सना का तलाक : पूर्व भारतीय पेसर और अभी आईसीसी के मैच रेफ्री जवागल श्रीनाथ का तलाक हो गया था। मैसूर एक्सप्रेस के नाम से जाने जाने वाले जवागल श्रीनाथ की पहली शादी ज्योत्सना से हुई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और पत्रकार माधवी पतरावली से शादी कर ली। दूसरी शादी उन्होंने साल 2008 में की। जवागल श्रीनाथ 90 के दशक में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा रहे। श्रीनाथ ने 1991 से 2003 के बीच 67 टेस्ट और 229 एकदिवसीय खेले है, जिसमें उन्होंने क्रमशः 236 और 315 विकेट लिए हैं। साल 2006 में आईसीसी ने उन्हे मैच रेफरी नियुक्त कर लिया।

Monday, August 9, 2021

स्वर्ण पदक जीतते ही रातों रात करोड़पति बन गए नीरज चोपड़ा,जाने कितना मिला इनाम।

टोक्यो ओलंपिक में भारत के भालाफेंक नीरज चोपड़ा ने जीत हासिल कर नया इतिहास रच दिया है। भारत के लिए ये बहुत गर्व की बात है ओलंपिक में भारत को काफी लंबे समय के बाद जीत मिली है लगभग 13 साल के बाद भारत को ये जीत हासिल हुई है जैवलिन थ्रो में ये भारत का अब तक का सबसे पहला मेडल है। नीरज ने भाले को 87.58 की सर्वश्रेष्ठ दूरी तक फेंका और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। गोल्ड मैडल जीतते ही पुरे देश की शुभकामनाये नीरज को मिलने लगी और अब उन पर इनामो की बारिश हो रही है। चलिए जानते है इस जीत पर उन्हें क्या क्या इनाम मिले है।

हरियाणा सरकार देगी बड़ी रकम।
ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को अब हरियाणा सरकार ने एक बड़ी रकम इनाम में देने की घोषणा की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ओलंपिक में देश का झंडा लहराने वाले नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं पंजाब के मुख्ममंत्री अमरिंदर सिंह ने भी नीरज को दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। इसके अलावा आज कुश्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बजरंग पुनिया को हरियाणा सरकार 2.5 करोड़ रुपये देगी।

आनंद महिंद्रा देंगे गाड़ी।
इसके अलावा महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी ओलंपिक में भाला फेंक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कंपनी की आगामी कार XUV700 उपहार में देने का वादा कर दिया है। बता दें कि जैसे ही ओलंपिक में नीरज ने गोल्ड जीता तभी लोग सोशल मीडिया पर आनंद महिंद्रा से नीरज को इनाम देने की बात करने लगे। उन्होंने लोगों को जवाब देते हुए एक ट्वीट कर नीरज के इनाम की घोषणा की।

बीसीसीआई और सीएसके भी देंगे बड़ी राशि।
नीरज को मिलने वाले इनामों की संख्या यहीं खत्म नहीं होती। उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस हिसाब से ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले नीरज को अबतक कुल 10 करोड़ रुपये इनाम में दिए जाने की बात हो चुकी है।

नीरज ने रचा इतिहास।
टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा शुरुआत से ही सबसे आगे रहे। उन्होंने अपनी पहली ही कोशिश में 87.03 मीटर की दूरी तय की है। वहीं दूसरी बार में उन्होंने 87.58 की दूरी तय करी। इसी के साथ उन्होंने अपने क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड से भी ज्यादा दूर भाला फेंका है। जैवलिन थ्रो में ये भारत का अब तक का सबसे पहला मेडल है। इतना ही नहीं एथलेटिक्स में भी ये भारत का पहला ही मेडल है।

ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपडा कितने करोड़ के मालिक है।

भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा एक ट्रैक और फील्ड एथलीट है जो भाला फेंकने में बहुत ही माहिर है। एशियाई खेलों में नीरज का साल 2018 में भारत के लिए उद्घाटन समारोह में हाथ में झंडा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी चुनाव किया गया था। नीरज ने 88.07 मीटर भाला फेंककर ये रिकॉर्ड बनाया है और भाला फेंकने में राष्ट्रीय रिकॉर्ड नीरज के नाम पर है।

नीरज ने पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त सुधार दिखाया है और टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत को गोल्ड मेडल भी जीते हैं। भारत ने पिछली बार 1900 में एथलेटिक्स में पदक जीता था। हालाँकि इस बार नीरज टोक्यो में 121 साल का सुखा खत्म कर दिये हैं। और भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर आए हैं।

नीरज चोपड़ा की नेट वर्थ।
नीरज की अनुमानित कुल संपत्ति 1से 3 मिलियन यूएस डॉलर है। यह स्पष्ट है कि उनकी आय का मुख्य स्रोत भाला फेंकने वाले के रूप में उनका सफल करियर है। इसके अलावा, उन्हें JSW स्पोर्ट्स एंड स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) से बहुत समर्थन मिलता है, जिसने उनके उज्जवल भविष्य में काफी मदद की है। 31 मार्च 2020 को उन्होंने COVID-19 महामारी के लिए PM केयर्स फंड में 2 लाख रूपए दान किए थे।

नीरज चोपड़ा की उपलब्धियां।
नीरज न केवल सीनियर स्तर पर राष्ट्रमंडल और एशियाई चैंपियन हैं, बल्कि उन्होंने जूनियर सर्किट में भी काफी नाम कमाया है। वह 2016 के विश्व U20 चैंपियन थे और उन्होंने 86.48 मीटर का विश्व अंडर-20 रिकॉर्ड बनाया था, जो अभी भी बरकरार है। इसके अलावा, वह अंडर -20 श्रेणी में ट्रैक और फील्ड में विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं।

नीरज का परिवार।
नीरज चोपड़ा रोर (क्षत्रिय) समुदाय से हैं और हरियाणा के पानीपत जिले के खंडरा गांव से आते हैं। उनकी शिक्षा डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से हुई। 2016 में, उन्हें नायब सूबेदार के पद के साथ भारतीय सेना में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी नियुक्त किया गया था।

Tuesday, April 27, 2021

कोरोना: Pat Cummins के बाद Brett Lee ने बढ़ाया मदद का हाथ, दान की बड़ी रकम।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से बढ़ते आतंक को देखकर हाल ही में केकेआर के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने भारत को ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए 37 लाख रुपए दान में दिए थे। कमिंस के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी भारत के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।


ली ने भी डोनेट की बड़ी रकम।
पैट कमिंस (Pat Cummins) की दरियादिली के बाद अब ब्रेट ली (Brett Lee) ने भी भारत की कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद की है। ली ने फैसला किया है कि वो ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए भारत को 1 बिटकॉइन (1 Bitcoin) दान में देंगे। भारत में एक बिटकॉइन की कीमत लगभग 41 लाख रुपए होती है। ली ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। उस ट्वीट में ली ने कमिंस का भी शुक्रिया अदा किया है।

कही दिल जीतने वाली बात।
ली (Brett Lee) ने इस बीच एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने एक दिल जीतने वाली बात कही है। ली ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारत मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। मुझे अपने क्रिकेट करियर के दौरान और मेरे संन्यास के बाद यहां के लोगों से जो प्यार मिला उसकी मेरे दिल में एक खास जगह है। इस संकट में लोगों को मरते हुए देखना दर्दनाक है। मैं उनकी मदद करने के लिए थोड़ा योगदान करने का अवसर पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं। मैं www.cyptorelief.in को एक बिटकॉइन दान कर रहा हूं और उनके माध्यम से भारत के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी। वेल डन पैट कमिंस’।

कमिंस ने भी की थी मदद।
ली (Brett Lee) से पहले पैट कमिंस (Pat Cummins) ने सोमवार को भारत में कोविड-19 मामलों से भरे अस्पतालों में आक्सीजन की आपूर्ति के लिये ‘पीएम केयर्स फंड’ में 50,000 डॉलर दान देने की घोषणा की। कमिंस ने साथ ही कहा कि उन्हें सलाह दी गई है कि भारत सरकार इंडियन प्रीमियर लीग जारी रखने का समर्थन करती है और मानती है इस मुश्किल समय में यह ‘कुछ घंटे का आनंद’ मुहैया कराती है।

Monday, March 15, 2021

मिला डेविड वॉर्नर का हमसक्ल से खुद डेविड वॉर्नर ने शेयर की ईंट भट्टे के मजदूर की फोटो।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और आईपीएल में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं। वह अपने फैंस के बीच अपनी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने एक मजदूर की फोटो शेयर की है। फोटो को देखकर लगता है कि मजदूर ईंट भट्टे पर काम करता है। इस फोटो में जो मजदूर दिखाई दे रहा है, उसका चेहरा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर डेविड वॉर्नर की यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। इस फोटो को वॉर्नर ने 14 मार्च को शेयर किया था। फोटो को अबतक सात लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके अलावा लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं।

बता दें कि डेविड वॉर्नर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 15 हजार से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7311 रन बनाए हैं। टेस्ट मैच में वॉर्नर का बेस्ट स्कोर 335 रन है। वनडे में वॉर्नर ने 18 शतक की बदौलत 5455 रन बनाए हैं। वह दुनिया के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया है। 

Sunday, January 31, 2021

T Natarajan ने किए नटराज मंदिर, चिदंबरम के दर्शन, अपने बालों का किया दान।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) पर वनडे, टी-20 और टेस्ट में डेब्यू करने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन(T Natarajan) पूरे भारत में मशहूर हो चुके हैं। उन्हें खुद इतनी कामयाबी की उम्मीद नहीं थी। वो मानते हैं कि भगवान के आशीर्वाद से ही ये मुकाम हासिल हो पाया है।


ईश्वर का शुक्रिया
भारत लौटने पर टी नटराजन (T Natarajan) का जोरदार स्वागत किया गया। इस सम्मान को पाकर वो काफी खुश नजर आए। भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए वो मंदिर की चौखट पहुंचे। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

नए लुक में नजर आए।
टी नटराजन (T Natarajan) अब नए लुक में नजर आ रहे है, क्योंकि मंदिर के दर्शन के दौरान उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है। धार्मिक प्रकिया के तहत उन्होंने अपने बालों का दान किया है। 'यार्कर किंग' मानते हैं कि टीम इंडिया खेलना उनके लिए खुशकिस्मती है।

ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल।
टी नटराजन (T Natarajan) भारत के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही टूर पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा मैदान (Gabba) में खेले गए टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट लेकर हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया।

Saturday, January 30, 2021

ICC ने जारी किया अपना Test Rankings. Virat Kohli चौथे नंबर पर बरकरार, Rishabh Pant की रैंकिग में कोई सुधार नहीं।

नई दुनिया: आईसीसी (ICC) ने अपनी रैंकिंग जारी कर दी है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का फायदा मिला है और वो छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। कोहली (862 प्वॉइंट) और पुजारा (760 प्वॉइंट) के अलावा टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे भी 8 वें नंबर के साथ टॉप 10 में जगह बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में शामिल है।

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और स्टार ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) क्रमश: 13 वें और 18 वें स्थान पर बरकरार हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन (919 प्वॉइंट) बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं जबकि उनके बाद स्टीव स्मिथ (891 प्वॉइंट) और मार्नस लाबुशेन (878 प्वॉइंट) की ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी का नंबर आता है।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) 823 अंक के साथ 5 वें स्थान पर बरकरार हैं। गेंदबाजों की बात करें तो सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (760 प्वॉइंट) और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (757 प्वॉइंट) क्रमश: 8 वें और 9 वें स्थान पर बरकरार हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 प्वॉइंट के साथ टॉप पर कायम हैं।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (839 प्वॉइंट) और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनर (835 प्वॉइंट) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। रविंद्र जडेजा (419 प्वॉइंट) और आर अश्विन (281 प्वॉइंट) ऑलराउंडर्स की लिस्ट में क्रमश: तीसरे और छठे स्थान पर बरकरार हैं। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स (427 अंक) आलराउंडर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं।

Saturday, August 29, 2020

आज हाकी के जदूगर मेजर ध्यानचंद की 114 वी जयंती है। जाने उनकी कुछ खास बातें।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद का आज 114वां जन्मदिन है। आज ही के दिन सन् 1905 में इलाहाबाद में उनका जन्म हुआ था। इलाहाबाद अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता हैं। तब प्रयागराज में पैदा हुए ध्यानचंद को खेल जगत की दुनिया में 'दद्दा' कहकर पुकारते थे। इसी दिन सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के अलावा अर्जुन, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार आदि दिए जाते हैं। दद्दा के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं, उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें।
16 साल की उम्र में ध्यानचंद भारतीय सेना के साथ जुड़ गए। इसके बाद ही उन्होंने हॉकी खेलना शुरू किया। ध्यानचंद को हॉकी का इतना जुनून था कि वह काफी प्रैक्टिस किया करते थे। वह चांद निकलने तक हॉकी का अभ्यास करते रहते। इसी वजह से उनके साथी खिलाड़ी उन्हें 'चांद' कहने लगे थे।
1928 एम्सटर्डम ओलिंपिक गेम्स में वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी थे। उन खेलों में ध्यानचंद ने 14 गोल किए। एक अखबार ने लिखा था, 'यह हॉकी नहीं बल्कि जादू था। और ध्यानचंद हॉकी के जादूगर हैं।'

1932 के ओलिंपिक फाइनल में भारत ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 24-1 से हराया था। उस मैच में ध्यानचंद ने 8 और उनके भाई रूप सिंह ने 10 गोल किए थे। उस टूर्नमेंट में भारत की ओर से किए गए 35 गोलों में से 25 गोल इन दो भाइयों ने किया था। इसमें 15 गोल रूप सिंह ने किए थे। एक मैच में 24 गोल दागने का 86 साल पुराना यह रेकॉर्ड भारतीय हॉकी टीम ने 2018 में इंडोनेशिया में खेले गए एशियाई खेलों में हॉन्ग कॉन्ग को 26-0 से मात देकर तोड़ा।
ध्यानचंद ने 1928, 1932 और 1936 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। तीनों ही बार भारत ने गोल्ड मेडल जीता।
एक मैच में ध्यानचंद गोल नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने मैच रेफरी से गोल पोस्ट की चौड़ाई जांचने को कहा। जब ऐसा किया गया तो हर कोई हैरान रह गया। गोलपोस्ट की चौड़ाई मानकों के हिसाब से कम थी।
बर्लिन ओलिंपिक में ध्यानचंद के शानदार प्रदर्शन से प्रभावित होकर हिटलर ने उन्हें डिनर पर आमंत्रित किया। इस तानाशाह ने उन्हें जर्मन फौज में बड़े पद पर जॉइन करने का न्योता दिया। हिटलर चाहता था कि ध्यानचंद जर्मनी के लिए हॉकी खेलें। लेकिन ध्यानचंद ने इस ऑफर को सिरे से ठुकरा दिया। उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान ही मेरा वतन है और मैं जिंदगीभर उसी के लिए हॉकी खेलूंगा।'
भारत सरकार ने उनके सम्मान में साल 2002 में दिल्ली में नैशनल स्टेडियम का नाम ध्यान चंद नैशनल स्टेडियम किया।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...