Popular Posts

Showing posts with label Love Gallery. Show all posts
Showing posts with label Love Gallery. Show all posts

Thursday, April 15, 2021

आखिर कौन हैं John Abraham की पत्नी जिन्होंने फीका किया एक्टर पर चढ़ा बिपाशा का रंग।

जॉन अब्राहम (John Abraham) का बिपाशा बसु के साथ रहा रिश्ता को आखिर कौन नही जानता, जग जाहिर है, लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि जॉन अब्राहम बिपाशा से रिश्ता टूटने के बाद मूव ऑन कर लिए हैं। जॉन अब्राहम ने शादी कर ली है, वो भी कई सालों पहले। जॉन ने प्रिया रुंचल (Priya Runchal) से शादी की है। प्रिया बेहद खूबसूरत हैं। प्रिया रुंचल का फिल्मी दुनिया से कोई वास्ता नहीं है और लाइम लाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। उन्हें जॉन के साथ कम ही देखा जाता है। आज हम आपको बताएंगे की कौन प्रियां रुंचल, क्या करती हैं और जॉन को कब, कहां और कैसे मिलीं।

जॉन अब्राहम (John Abraham) की तरह की प्रिया (Priya Runchal) काफी प्राइवेट पर्सन हैं। जॉन अब्राहम प्रिया रुंचल की कोई तस्वीर या उनके साथ कोई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं, लेकिन कभी-कभार दोनों साथ में डिनर के लिए स्पॉट होते रहते हैं। दोनों की जोड़ी शानदार लगती है।

प्रिया रुंचल (Priya Runchal) लाइमलाइट से कोसों दूर ही रहना पसंद करती हैं। बेहद कम ही स्टार पार्टीज में ये कपल साथ में नजर आता है। इसी वजह से दोनों की कम ही तस्वीरें लोगों के सामने आती हैं। प्रिया, जॉन की फिल्म प्रीमियर में भी कम ही देखी जाती हैं।

जॉन (John Abraham) ने बिपाशा से 9 साल का रिश्ता टूटने के बाद प्रिया (Priya Runchal) संग शादी रचा कर ली थी। दोनों की मुलाकात वर्कआउट करते हुए जिम में हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया और उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

प्रिया (Priya Runchal) का फिल्म इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं है, शायद ये भी एक वजह है, जो वे लाइमलाइट और बॉलीवुड इवेंट्स से दूर रहती हैं। प्रिया रुंचल पेशे से एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और वे यूएस में रहती हैं। प्रिया का जन्म और पढ़ाई-लिखाई भी अमेरिका में ही हुई है। शादी के बाद भी जॉन - प्रिया काफी लंबे वक्त तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में ही रहे।

शादी के बाद प्रिया (Priya Runchal) अपने काम के सिलसिलें में अमेरिका लौट गई थीं। वहीं जॉन (John Abraham) भी अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गए थे। शादी के दो साल बाद दोनों के बीच तनाव की खबरें भी आईं, लेकिन बाद में एक्टर ने उन्हें सिरे से खारिज किया और कहा कि वे साथ हैं और दोनों ही एक-दूसरे के लिए वक्त निकालते हैं।

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने साल 2014 में प्रियां रुंचल (Priya Runchal) से प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी। जॉन और प्रिया की शादी की तस्वीरें भी आज तक सामने नहीं आई हैं। शादी के सालों बाद अब प्रिया इंस्टाग्राम पर आई हैं और वहां दोनों के खुशनुमा पलों की कुछ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

प्रिया (Priya Runchal) को लेकर जॉन (John Abraham) कई बार कह चुके हैं कि वह प्राइवेट पर्सन हैं और उन्हें अपने काम से काम रखने की आदत है। साथ ही जॉन ने कहा था, 'प्रिया मेरी फुटबाल टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी देखती हैं, लेकिन वो पर्दे के पीछे रहना ही पसंद करती हैं'। 

प्रया रुंचल (Priya Runchal) भले ही एक एनआरआई हों, लेकिन वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज की रहने वाली हैं। जॉन (John Abraham) और प्रिया की शादी को 6 साल से ज्यादा हो गए हैं। दोनों आज कल कई कोजी डिनर डेट्स पर स्पॉट किए जा रहे हैं।

Saturday, April 10, 2021

The Kapil Sharma Show के 'चंदू चायवाले' की पत्नी इतनी सुंदर है की लोग नहीं हटा पाते चेहरे से नजर।

चंदन भले ही शो में ज्यादा समय के लिए न आते हों लेकिन उनकी और कपिल की केमेस्ट्री देखने लायक होती थी। पर आज हम आपको चंदन की उनकी पत्नी से केमिस्ट्री के बारे में बताएंगे। चंदन अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत कम ही शेयर करते हैं। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि चंदन (Chandan Prabhakar) की पत्नी कौन हैं। वैसे बता दें, चंदन की पत्नी काफी खूबसूरत हैं और किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं।

ये है चंदन की पत्नी का और उनका नाम।
जिसके साथ चंदन (Chandan Prabhakar) ने सात फेरे लिए हैं, उनका नाम नंदिनी खन्ना है। नंदिनी इंडस्ट्री की चमक-दमक से दूर हैं। वे चंदन के साथ पब्लिक अपियरेंस भी नहीं देती हैं और अवॉर्ड शोज में भी नजर नहीं आती हैं, लेकिन हाल के दिनों में चंदन ने उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोने साथ में खड़े नजर आ रहे हैं।

चंदन (Chandan Prabhakar) और उनकी पत्नी की लव मैरिज नहीं हुई है, बल्कि चंदन ने घरवालों की पसंद से शादी की है. वैसे बता दें, उनकी शादी में उनके जिग्री दोस्त कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नहीं पहुंचे थे।


नंदिनी से शादी के बाद चंदन की किस्मत और तेजी से चमकी। शादी के वक्त कपिल का शो टॉप पर था, शो बंद होने के बाद चंदन दुखी जरूर हुए लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं रही।

इसके बाद वो पंजाबी फिल्मों में सक्रिय भूमिकाएं निभाने लगे और जब शो की वापसी हुई तो वो दोबार शो में नजर आए. (चंदन प्रभाकर इंस्टाग्राम)

Saturday, February 6, 2021

Valentine's day 2021 Special: इस वैलेंटाइंस डे कुछ नया Try करें।

नई दुनिया: फरवरी का महीना यानी प्रेम का महीना। वैलेंटाइंस डे (Valentine's day 2021) के दिन लोग बाहर घूमना, साथ में मूवी देखना, डिनर डेट या लॉन्ग ड्राइव पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन इस वैश्विक महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में अगर आपने अबतक कहीं जाने का प्लान नहीं बनाया है तो आप घर पर (Valentine's Day 2021 Recipe) अपने पार्टनर संग रोमांटिक अंदाज में वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day 2021) को खास बना सकते हैंं।


इस Valentine's day कुछ अलग करें।
कहते हैं प्रेम हर हालात और परिस्थिति में एक सामान रहता है। कोरोना महामारी के बीच इस वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) को घर पर ही खास बनाने के लिए हम आपके लिए लाए हैं कुछ लजीज डिशेज (Valentine's Day 2021 Recipe)। इस टेस्टी और मजेदार डिशेज को बना कर आप अपने पार्टनर के साथ घर पर बनाकर वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट (Valentines Day 2021 Celebration) कर सकते हैं। यहां जानिए वैलेंटाइन्स डे खास व्यंजनों के बारे में।

हार्ट केक (heart cake)।
फरवरी महीने का नाम सुनते ही हवा में प्रेम की खुशबू का एहसास होने लगता है। मन रोमांटिक होने लगता है। इस वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day 2021 Recipe) पर अपने पार्टनर के लिए खास हार्ट केक रेसिपी (Heart Cake Recipe) को जरूर ट्राई करें। इस केक को आप घर पर आसानी से कुछ मिनटों में बना सकती हैं। ये केक वैलेंटाइंस डे को और स्पेशल बना सकता है। फिर देर किस बात की इस वैलेंटाइंस डे पर इस केक रेसिपी जरूर ट्राई करें। इसे आप आसानी से केवल कुछ मिनटों में बना सकते हैं।

हार्ट-शेप्ड दालचीनी कुकीज (Heart Shaped Cookies) ।
कोरोना काल में वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day 2021 Recipe) पर डेट पर कहीं बाहर जाकर डिनर करने से अच्छा है कि आप घर पर ही अपने पार्टनर के साथ कोई मजेदार डिश ट्राई करें। इससे आप एकदूसरे के और करीब आएंगे। दालचीनी कुकीज (Heart Shaped Cookies) न तो ज्यादा मीठी होती है और न ही ज्यादा नमकीन ये एक बैलेंस्ड टेस्ट आता है जो कि आपके पार्टनर का दिल जीत लेगा। इसे आप घर पर आसानी से किसी बना सकती हैं, तो फिर जल्दी करें।

बादाम कुकीज (Almond Cookies)।
बादाम कुकीज (Almond Cookies) सिंपल लेकिन बेहद स्वादिष्ट है डिश है। सबसे खास कि इसे आप घर पर चंद मिनटों में बना सकती हैं। इस वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day 2021 Recipe) पर अपने पार्टनर के साथ कुछ स्पेशल बनाकर इस दिन को और खास बना सकती हैं। ऐसे में बादाम कुकीज जरूर ट्राई करें। आपकी हल्की सी मेहनत आपके पार्टनर के चेहरे पर मुस्कान ला सकती है। तो फिर बिना देर किए वैलेंटाइंस डे पर इस शानदार डिश को ट्राई करें।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...