न्यूज एजेंसी एएनआई की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सेनाओं की सर्विलांस क्षमता और उनके हथियारों में इजाफा होने वाला है। Israel से Heron Drone और Spike Anti Tank Guided Missile खरीदेगा भारत। Heron Drone को इजरायल की एरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने तैयार किया है।
इस ड्रोन को उन हथियारों से फिट किया जा सकता है जो जमीन पर आसानी से टारगेट को तबाह कर सकते हैं।
अगर इसे दिल्ली से लॉन्च किया जाये तो सिर्फ 30 मिनट के अंदर बॉर्डर पर दुश्मनों का पता लगा सकता है। सरकार की तरफ से मिली आपातकालीन आर्थिक शक्तियों का प्रयोग करके सेनाओं ने इजरायल से हेरॉन सर्विलांस ड्रोन और स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों को खरीदने का मन बना लिया है। हेरॉन ड्रोन पहले ही वायुसेना, नौसेना और सेना के पास है और इस समय सर्विलांस के लिए इसका प्रयोग बड़े पैमाने पर हो रहा है। लद्दाख सेक्टर में भी इसे जमकर प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में इस ड्रोन के और ज्यादा ऑर्डर्स दिए जा सकते हैं।हेरॉन ड्रोन वायुसेना की जरूरतों को पूरा करने में खरा उतर रहा है।
हेरॉन ड्रोन में क्या खास है।
👉 30,000 फीट की ऊंचाई पर लगा सकता है दुश्मन का पता।
👉 इसके सेंसर इतने तेज हैं कि 30,000 फीट की ऊंचाई से भी यह दुश्मनों की जानकारी आसानी से मिल सकती है।
👉 इसकी प्रदर्शन की बात करे तो यह पहली बार इजरायल ने फरवरी 2015 में बंगलुरु के एरो-इंडिया शो में पहली बार हेरॉन का प्रदर्शन किया था।
फायर एंड फॉरगेट स्पाइक मिसाइल
स्पाइक इज़राइल की डिजाइन की हुई चौथी पीढ़ी की मिसाइल है। इस मिसाइल की ख़ास बात यह है कि यह गाइडेड मिसाइल है। माने आप मिसाइल दागिए और भूल जाइए। वो अपने-आप निशाने पर जाकर लग जाएगी। दूसरा, इस मिसाइल को आसानी से लादकर इधर से उधर लेकर जाया जा सकता है। इसकी ये दो खासियत आमने-सामने के मोर्चे में बहुत मददगार साबित होती हैं। इससे चलते हुए टैंक पर बिना चूक के निशाना लगाया जा सकता है।
👉 इजरायल की स्पाइक एंटी-गाइडेड मिसाइल चौथी पीढ़ी का सिस्टम है।
👉 इस मिसाइल को इजरायल की कंपनी राफेल एंडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स ने तैयार किया है।
👉 इस मिसाइल को जवान लॉन्च कर सकते हैं, किसी व्हीकल से भी इसे दुश्मन पर दागा जा सकता है।
👉 स्पाइक मिसाइल को हेलीकॉप्टर से भी दुश्मन पर लॉन्च किया जा सकता है।
👉 इस मिसाइल के कुछ वैरीएंट्स ऐसे हैं जो एक साथ कई टारगेट्स को तबाह कर सकते हैं।
👉 यह फायर एंड फॉरगेट मिसाइल है जो ऑटोमैटिक सेल्फ गाइडेंस और लॉन्च से पहले लॉक-ऑन जैसे फीचर्स से लैस है।