Popular Posts

Showing posts with label न्यूज अबतक. Show all posts
Showing posts with label न्यूज अबतक. Show all posts

Saturday, April 9, 2022

Hollywood 10 साल तक ऑस्कर में शामिल नहीं हो पाएंगे विल स्मिथ, थप्पड़ कांड के बाद लगा प्रतिबंध।

Willsmith: हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ 10 साल तक ऑस्कर में शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल, ऑस्कर में अमेरिका के मशहूर कॉमेडियन और प्रोजेक्टर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के चलते विल पर ये प्रतिबंध लगाया गया।

हॉलीवुड फिल्म अकादमी ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने ऑस्कर के मंच पर प्रोजेक्टर क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ को ऑस्कर समेत अपने किसी भी कार्यक्रम से 10 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष डेविड रुबिन और मुख्य कार्यकारी डॉन हडसन ने बयान में कहा, 94वां ऑस्कर कई लोगों के जश्न मनाने लिए था, जिन्होंने पिछले साल अविश्वसनीय काम किया. लेकिन इस दौरान विल स्मिथ द्वारा किए गए अस्वीकार्य व्यवहार ने इन पर पानी फेर दिया।

Monday, March 28, 2022

संडे की छुट्टी में करें दिल्ली की 6 सबसे सस्ती मार्केट में शॉपिंग, जहां 100 रुपए में टॉप तो 200 में जींस।

रविवार का दिन सिर्फ और सिर्फ शॉपिंग का दिन होता है, अगर आप भी हमारी इस बात से सहमत हैं, तो इस बार दिल्ली की कुछ सबसे सस्ती जगहों पर शॉपिंग करने के लिए निकल जाएं। इन जगहों पर आपको टॉप से लेकर जींस तक सब कुछ बेहद किफायती दाम पर मिल जाएगा। आखिर आजकल की महंगाई के दौर में कौन पैसे नहीं बचाना चाहता? कभी हम सब्जी वाले से पांच दस रुपए कम कराने लगते हैं, तो कभी-कभी दुकानों पर मोल भाव करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, लोग जब कपड़े, जूते-चप्पल, ज्वेलरी आदि की खरीदारी करते हैं, तो ऐसे में उन्हें फैशन ट्रेंड वाली चीजों के साथ-साथ जितना हो सके उतना सस्ते में चीज खरीदनी पसंद होती है। अगर आप भी इस संडे शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप कम से कम में हर एक सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

चांदनी चौक, दिल्ली - Chandni Chowk, Delhi
अगर आप दिल्ली रहते हैं, तो आपको एक बार चांदनी चौक जरूर जाना चाहिए। पुरानी दिल्ली में मौजूद ये सदियों पुरानी इमारतों और स्मारकों से घिरा हुआ है। यहां आप स्मृति चिन्ह, ज्वेलरी, बिजली के सामान, कपड़े, मसाले और हां जिसके लिए ये मार्केट फेमस है, उसके बारे में तो हम बताना भूल ही गए। यहां आप अपनी शादी की शॉपिंग भी कर सकते हैं, बढ़िया और फैशनेबल साड़ी से लेकर सूट तक आपको यहां सब कुछ एक अच्छे दाम में मिल जाएगा। बुक लवर्स के लिए भी ये एक बेहतरीन जगह है। नई सड़क पर आप किताबें और स्टेशनरी का सारा सामान ले सकते हैं।

जनपथ, दिल्ली - Janpath, Delhi।
जनपथ की मार्केट जिस सड़क पर मौजूद है, वहां काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिस वजह से लोग इस बाजार को कभी नजरअंदाज नहीं कर पाते और हमारे हिसाब से करनी भी नहीं चाहिए। यहां की हर एक चीज आपको कम से कम रेट में मिल जाएगी, फिर चाहे वो जींस हो टॉप, बैग्स, ज्वेलरी हो। आप जितना चाहे उतना यहां मोल भाव कर सकते हैं। जनपथ की मार्केट एक सीधी गली है, जहां दाएं और बाएं तरफ कपड़ों के स्टॉल्स लगे हुए हैं।

सरोजिनी नागर, दिल्ली - Sarojini Nagar, Delhi।
सस्ते मार्केट की बता हो रही है, ऐसे में हम सरोजिनी नगर को कैसे भूल सकते हैं। दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और किफायती मार्केट में से एक, इस जगह पर आप जितना चाहें उतना बार्गेनिंग कर सकते हैं। आपको यहां शोरूम और स्ट्रीट स्टॉल दोनों पर खरीदारी करने का मौका मिलता है। यहां आपको एक टॉप 100 रुपए में तो वहीं जीन्स 200 रुपए में मिल जाएगी। अगर फुटवियर की बात करें तो चप्पलें भी यहां 200 से 500 रुपए में आसानी से मिल सकती हैं। सोमवार को छोड़कर ये मार्केट पूरे हफ्ते खुलती है।

लाजपत नगर, दिल्ली - Lajpat Nagar, Delhi।
लाजपत नगर अपने फैशनेबल कपड़ों के लिए जाना जाता है। यहां आपको सस्ते से महंगे, हर तरह की शॉपिंग का मजा उठा सकते हैं। लाजपत नगर मेट्रो और बस से आसानी से पहुंचा जा सकता है। ये मार्केट महानगर में सबसे अधिक देखे जाने वाले बाजारों में से एक है। इस बाजार में आपको ट्रेंडी एक्सेसरीज़, कपड़े, जूते, बैग और डिज़ाइनर आइटम की एक लंबी लिस्ट देखने को मिल जाएगी। कोई चीज ऐसी नहीं है, जो आपको यहां नहीं मिल सकती। यहां भी आप हर कपड़े के साथ मोल भाव कर सकते हैं।

करोल बाग, दिल्ली - Karol Bagh, Delhi।
करोल बाग भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। ये बाजार भी सरोजिनी और लाजपत से कम नहीं है। यहां आप महिलाओं के लिए डिज़ाइनर लहंगे, चूड़ा, ज्वेलरी और पुरुषों के लिए शेरवानी और और इंडो-वेस्टर्न से लेकर सब कुछ खरीद सकते हैं। यहां टेस्टी खानों का आप पूरा मजा ले सकते है। इसके अलावा, आप आर्य समाज रोड पर पुरानी किताबें भी खरीद सकते हैं। गफ्फार मार्केट में आपको टैंक रोड पर ब्रांडेड सामान के सस्ते डुप्लिकेट और कॉस्मेटिक्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक मिल जाएंगे। प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर इसके करीब है, आप खरीदारी करने से पहले वहां जा सकते हैं।

कमला नगर, दिल्ली - Kamla Nagar Market, Delhi।
छात्रों के लिए सबसे प्रसिद्ध हैंगऑउट में से एक, ये जगह कमला नगर मार्केट दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास स्थित है। जंक ज्वैलरी और फंकी फुटवियर से लेकर कमाल की कुर्तियों तक, आपको एक ही जगह सब कुछ मिल सकता है, वो भी एकदम किफायती दाम पर।

Sunday, March 13, 2022

*मैं देखूँगा - द कश्मीर फाइल्स। इसलिए नहीं की फिल्म मेकर ज्यादा कमाई कर लेगा।

मैं देखूँगा।

मैं वो फिल्म इसलिए देखूँगा कि मुझे आग की उस तपिश को महसूस करना है, जिस आग में वर्षो से हमारे कश्मीरी भाई बहनों की आत्माएँ सुलग रही है। मैं जानना चाहूँगा कि जब एक सत्ताधारी ने सहानुभूति जताने के लिए भी नफरत के साथ नकार दिया तो बाराँ नरसंहार के रोते बिलखते घायलों पर क्या बीती थी। सिनेमा हॉल में हमारी भीड़ कश्मीरी पंडितों के उन जख्मों पर एक मरहम होगा , जिसे कभी भी जख्म समझा ही नहीं गया।

हाँ हम देखेंगे। क्यों कि हमें उस मशाल को बुझने नहीं देना है, जिसे कभी भी जलायी ही नहीं गई! मैं देखना चाहूँगा कि जब पृथ्वी राज चौहान को कैद कर के ले जाया गया था, तब हिंदुस्तान पर क्या बीत रही थी? देश के बंटवारे के समय लाहौर से आती ट्रेनों से बहते लहू की गर्मी महसूस करना है हमें! हिंदुकुश में हिंदुओं के उड़ते चिथड़ों को देखकर भविष्य के लिए सजग रहना है हमें!

महाराणा प्रताप के घास की रोटी का स्वाद महसूस करना है हमें! द कश्मीर फाइल्स देखना है हमें! और मारना है एक तमाचा। फिल्मी दुनियाँ के उन तमाम अर्धपुरुषों को....जो स्वाँग करते करते सदैव के लिए बृहन्नला हो गए हैं!

अरे! मैंने सुना है कि फिल्मी दुनियाँ में एक मर्द आया है!जो सीना ठोक कर कहता है कि " पद्म श्री " किसी को खामोश रहने के लिए भी दिया जाता है!

अब तो फिल्म देखना ही पड़ेगा!
अब तो फिल्म देखना ही पड़ेगा!

Saturday, February 5, 2022

सलमान के खिलाफ गवाही देने वाले इस चश्मदीद को मिली ऐसी मौत की जान कर रुह काप जाए।

बुधवार को लोग बड़ी बेसब्री से उन व्यक्तियों के लिये इंसाफ़ की प्रक्रिया पर नजर गड़ाये बैठे रहे, जिन पर वर्ष 2002 में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की गाड़ी चढ़ गयी थी। तेरह साल के बाद ही सही पर पीड़ितों को न्याय की उम्मीद थी। जाने वाले वापस नहीं आ सकते और हमेशा साथ रहने वाली भूख और बेबसी को मिटाने के लिये अन्न की जरूरत होती है जो केवल पैसों से आ सकती है। शायद इसलिये उन पर सलमान के ज़ेल जाने या नहीं जाने से कोई अंतर नहीं पड़ने वाला था। मुमकिन है कि इसी कारण उनके लिये मुआवज़ा सलमान को सज़ा होने या नहीं होने से ज्यादा मायने रखता हो।
हालांकि, बुधवार को फुटपाथ पर सोये लोगों पर कार चढ़ा देने के मामले में सत्र न्यायालय के न्यायाधीश ने सलमान को पाँच साल की सज़ा सुनायी, लेकिन तेरह सालों से कागज़ों पर लिखी जाने वाली सज़ा के आदेश का प्रभाव बदलने में मात्र तीन घंटे लगे। सलमान को उच्च न्यायालय से ज़मानत मिल गयी। लेकिन मशहूर, धनी और पहुँच वाले सलमान जैसे अभिनेता को पाँच साल की सज़ा दिलवाने में मुम्बई पुलिस के इस हवलदार की भूमिका महत्तवपूर्ण रही। 28 सितम्बर, 2002 को सलमान के अंगरक्षक के तौर पर तैनात रविंद्र पाटिल के अदालत में दिये बयानों के आधार पर ही उन्हें पाँच साल की सज़ा हुई।

रविंद्र ने अपने बयान में 27 सितम्बर, 2002 की रात और अगले दिन की सुबह की घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा अदालत में पेश किया था। घटना के वक़्त उनकी ड्यूटी सलमान के साथ थी। शराब के नशे में फुटपाथ पर सोये लोगों पर गाड़ी चढ़ाने के बाद वो अपने साथ बैठे एक दोस्त कमाल खान के साथ घटनास्थल से जान बचाने के लिये भाग चुके थे।

इस केस में पाटिल वह गवाह था जिसने सबसे पहले एफआईआर दर्ज़ करायी थी। लेकिन उसके बाद की ज़िंदगी उसके लिये आसान नहीं थी। उसके ऊपर अपनी गवाही को बदलने या उससे मुँह मोड़ने का भारी दबाव था। घटना से पहले इन्होंने सलमान को गाड़ी धीमा चलाने की बात कही जिसे शराब के नशे में धुत्त अभिनेता ने अनसुना कर दिया। पुलिस विभाग और सलमान के वकीलों से मिल रहे भारी दबावों और परेशानियों से बचने के लिये ट्रायल के दौरान उसे गुमनाम रहना पड़ा था।
चार लगातार सेशन में वह अदालत में पेश नहीं हुए जिस पर उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ। मार्च 2006 में उन्हें गिरफ्तार किया गया और 2007 तक वह जेल में रहे। इसी दौरान उन्हें टीबी हुआ। पुलिस विभाग और परिवार से अलग होने के बाद 2007 में ही उनकी मौत हो गई। मरने से पहले अपने बयान में उन्होंने कहा,"मैं अपने बयान पर अंत तक कायम हूँ लेकिन मेरा विभाग मेरे साथ नहीं खड़ा रहा। मैं अपनी नौकरी वापस चाहता हूँ। मैं जीना चाहता हूँ। मैं एक बार पुलिस कमिश्नर से मिलना चाहता हूँ"।

पंजीकरण संख्या एमएच 01 डीए 32 वाली उनकी गाड़ी टोयोटा लैंड क्रूज़र के नीचे चार लोग फँसे थे। पीड़ितों में एक ऐसा भी था जिसकी मौत हो गयी. रविंद्र पाटिल ने ही मामले की जानकारी बांद्रा पुलिस थाने को दी। इस मामले में उनकी गवाही को अहम आधार मानते हुए सत्र न्यायालय ने सलमान खान को पाँच साल की सज़ा सुनायी। हालांकि, टीबी के मरीज़ पाटिल का वर्ष 2007 में निधन हो गया, लेकिन उनकी दी गयी गवाही सलमान के लिये सज़ा का कारण और उनकी कर्तव्यपरायणता पुलिसवालों के लिये मिसाल बन गयी।

Thursday, December 16, 2021

Audi A8 L लग्ज़री सेडान, जानिए इस कार की खासियत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कियारा आज हिंदी सिनेमा का एक चमकता हुआ सितारा हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने भारत में सबसे पसंदीदा अभिनेत्री की फैब फॉर लीग में भी जगह बनाई है। इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक कियारा आडवाणी आज  एक नई और शानदार Audi A8 L लग्ज़री सेडान कार खरीदकर अपने घर ले आई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय देश की सबसे शानदार लग्ज़री सेडान गाड़ियों में से एक है Audi A8 L, जिसकी कीमत 1.58 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानें इस कार की खासियत..!
ऑडी (Audi India) ने अपनी इस Audi A8 L लग्ज़री सेडान कार को बेहद स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ फरवरी, 2020 में भारतीय बाजार में उतारा था। बता दें कि LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स के साथ इस कार के फ्रंट में ऑडी की आइकॉनिक ग्रिल का इस्तेमाल बड़े ही अच्छी तरीके से किया गया है। इस कार में 3 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कार को 335bhp पावर और 500Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं इस कार को आकर्षित बनाने के लिए इसमें सेंटर डैशबोर्ड, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कंट्रोल्ड सीट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, कीलैस एंट्री, वॉइस कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर USB चार्जिंग, फाइंड माय कार लोकेशन के साथ-साथ कई खास फीचर्स डाले गए हैं।
कंपनी ने किया कियारा का स्वागत
बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की इस नई लग्ज़री सेडान कार को खरीदने की जानकारी Audi India ने  अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही कंपनी ने Audi Experience में कियारा का स्वागत भी किया है।

अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं कियारा
बता दें कि एमएस धोनी, कबीर सिंह, गुड न्यूज, गिल्टी और शेरशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में साक्षी, प्रीति, मोनिका, ननकी और डिंपल जैसे प्रतिष्ठित पात्रों के साथ, कियारा आडवाणी ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के विभिन्न पहलुओं को सामने रखा है। आने वाले वक्त में वह दिलचस्प लाइनअप में नजर आएंगी। भूल भुलैया 2, जग जुग जीयो, शशांक खेतान की आगामी फिल्म से लेकर एस शंकर की RC 15 तक, कियारा आडवाणी का एक टाइट शेड्यूल है, जिसकी बैक टू बैक शूटिंग चल रही है।

Saturday, December 11, 2021

CDS विपिन रावत को दी गई 17 तोपों की सलामी, जानिए 21 की जगह सत्रह की क्यों दी गई सलामी।

भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat),  उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य लोग पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। वहीं आर्मी प्रोटोकॉल के मुताबिक सीडीएस बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी दी गई, लेकिन आमतौर पर भारत में 21 और 17 तोपों की सलामी दी जाती है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगी कि आखिर बिपिन रावत को 17 तोपों की सलामी ही क्यों दी गई। जानते हैं क्यों दी गई CDS रावत को 17 तोपों कि सलामी..


21 तोपों की सलामी किसे दी जाती है?
भारत के राष्ट्रपति और वरिष्ठ नेताओं को उनके अंतिम संस्कार के दौरान 21 तोपों की सलामी दी जाती है। इसके अलावा नौसेना प्रमुख, थल सेना और वायु सेना के अधिकारियों को भी 17 तोपों की सलामी दी जाती है। दिलचस्प बात ये है कि  भारत में 19 तोपों की भी सलामी दी जाती है, हालांकि ये सलामी तब दी जाती है जब किसी अन्य देश बड़ा व्यक्ति भारत दौरे पर आते हैं। इसके अलावा 19 तोपों की सलामी तब भी दी जाती है जब भारत के वरिष्ठ नेता 'गार्ड ऑफ ऑनर' के रूप में किसी दूसरे देश का दौरा करते हैं। ठीक उसी तरह जैसे मार्च में पीएम मोदी को बांग्लादेश दौरे के दौरान दी गई थी।

क्यों दी जाती है तोपों की सलामी?
ये एक राजकीय सम्मान देने की प्रक्रिया है। राजनीति, कानून, विज्ञान और कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले व्यक्ति को यह सम्मान दिया जाता है। जानकारी के अनुसार राजकीय अंतिम संस्कार में बंदूक की सलामी, आधा झुका हुआ झंडा, राष्ट्रीय शोक दिवस और एक सार्वजनिक अवकाश शामिल होता है। इतना ही नहीं गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस जैसे कई अन्य अवसरों पर भी तोपों की सलामी दी जाती है। इस बीच, सशस्त्र बलों के कर्मियों को बंदूक की सलामी दी जाती है जिन्होंने शांति या युद्ध के समय में योगदान दिया है।

 किसे मिलता है राजकीय अंतिम संस्कार?
आमतौर पर पूर्व प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों को राजकीय अंतिम संस्कार दिया जाता है। लेकिन हाल के दिनों में, नियमों में बदलाव किया गया है।  अब राज्य सरकारें तय करती हैं कि किसे राजकीय अंतिम संस्कार दिया जा सकता है। बता दें कि महात्मा गांधी भारत में राजकीय अंतिम संस्कार पाने वाले पहले व्यक्ति थे।
राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल कुछ अन्य लोगों में मदर टेरेसा, शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे, सरबजीत सिंह, हिंदुस्तानी संगीत गायिका गंगूबाई हंगल, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित भीमसेन जोशी, सबसे पुराने सैन्य अधिकारी अर्जन सिंह (जिन्होंने 17 तोपों की सलामी ली), पद्मश्री पुरस्कार विजेता शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार और श्रीदेवी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।

Friday, December 10, 2021

कैटरिना कैफ विक्की कौशल से 10 गुना सम्पति के मालिकिन है, जाने और भी रोचक बातें।

नई दुनिया: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल ने अपने अभिनय की शुरुआत 2015 में फिल्म मसान से की थी। इस फिल्म में बेस्ट मेल डेब्यू के लिए विक्की कौशल को अवार्ड भी मिला है इसके बाद  विक्की ने फिल्म जुबान ,राजी और संजू में अभिनय किया। और अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म “बूम” से की थी। इसके बाद कैटरीना ने सरकार, मैने प्यार क्यों किया, हमको दीवाना कर गये, नमस्‍ते लंदन, पार्टनर, वेलकम, रेस और बहुत सी फिल्मो में अभिनय किया। जैसा कि सबको मालूम है कैटरीना और विक्की कौशल शादी के बंधन में बंधने वाले है। इसलिए उनके फैन्स उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानना चाहते है। आज हम आपको दोनों स्टार्स के बारे में कुछ रोचक बातें बताने वाले है।

विकी कौशल और कैटरीना कैफ की उम्र का अंतर।
कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को लेकर कई लोग चर्चा कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि कैटरीना कैफ विकी कौशल से उम्र में (Age) बड़ी है। हर कोई कैटरीना कैफ और विकी कौशल की उम्र के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं। आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की उम्र में 5 वर्ष का अंतर है। वर्तमान समय (Present Time) में कैटरीना कैफ 38 वर्ष की है। वहीं दूसरी तरफ विकी कौशल की उम्र की बात करें तो उनकी उम्र 33 वर्ष है।

18 वर्ष पहले की थी फिल्मी कैरियर की शुरुआत।
विकी कौशल और कैटरीना कैफ की शादी हो जाने के बाद कुछ लोग यह भी कह सकते हैं कि कैटरीना कैफ ज्यादा उम्र की है जिस तरह से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति कम उम्र के हैं और प्रियंका चोपड़ा ज्यादा उम्र की है। फिल्मी कैरियर (Film career) की बात करें तो इसमें भी कैटरीना कैफ विकी कौशल से काफी आगे है। कैटरीना कैफ ने साल 2003 में बूम (Boom) फिल्म से बॉलीवुड (Bollywood) में काम करना शुरू किया था। उन्हें बॉलीवुड में 18 साल हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर विकी कौशल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 2012 में की थी।

विकी कौशल से बहुत ज्यादा अमीर है कैटरीना।
टाइम्स ऑफ इंडिया (Times Of India) के द्वारा जारी रिपोर्ट (Report) के अनुसार कैटरीना कैफ की कुल नेटवर्थ (Networth) 220 करोड़ रुपए है। वहीं दूसरी तरफ अगर विकी कौशल की बात करें तो टाइम्स ऑफ इंडिया के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल नेटवर्थ 24 करोड़ रूपए ही है। विक्की कौशल ने साल 2012 में अपने करियर की शुरुआत फिल्म “लव शव ते चिकन खुराना” से की थी। उन्हें साल 2015 में आई फिल्म मसान (Masan) से एक अलग पहचान मिली थी।

Wednesday, December 8, 2021

एक 'गलती' ने पलट दी शख्स की किस्मत, हुआ कुछ ऐसा कि रातों-रात बन गया साढ़े 5 करोड़ का मालिक।

नई दुनिया: कहते हैं कि जब किसी की किस्मत पलटनी होती है तो कितनी भी आफत आ जाए, आदमी अमीर हो ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका (America) के एक शख्स के साथ। अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना राज्य में रहने वाले स्कॉटी थॉमस की एक गलती ने उन्हें रातों-रात साढ़े पांच करोड़ का मालिक बना दिया।

गलती से खरीदा था लॉटरी का दो टिकट।
दरअसल, थॉमस ने गलती से एक लॉटरी (Lottery) के दो टिकट खरीद लिए थे। इस गलती का उन्हें काफी पछतावा भी हो रहा था, लेकिन जब लॉटरी खुली तो उनकी किस्मत भी खुल गई। गलती से खरीदे गए इन दोनों टिकट पर उनकी लॉटरी लग गई। इससे शख्स ने करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये जीत लिए और रातों-रात करोड़पति बन गए। CNN की रिपोर्ट के अनुसार, स्कॉटी थॉमस ने लॉटरी के दो टिकट गलती से खरीद लिए थे। उन्होंने नॉर्थ कैरोलिना एजुकेशन लॉटरी के ऑफिसर्स को अपनी कहानी बताया हुए कहा कि वह एक दिन घर पर बैठे थे। इस दौरान उनके दिमाग में सूझा कि चलो कुछ टाइम पास करते हैं।

गलती से दो टिकट खरीदने पर हो रहा था पछतावा।
स्कॉटी ने बताया कि उन्होंने टाइम पास के लिए घर बैठे-बैठे 'लॉटरी फॉर लाइफ' का एक टिकट खरीदने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने लॉटरी के लिए ऑनलाइन डिटेल भरना शुरू किया। स्कॉटी ने बताया कि उन्हें पता भी नहीं चला और उन्होंने गलती से दो बार डिटेल्स भर दिया और टिकट खरीद लिया। उन्हें तब तक लगा था कि उन्होंने एक ही टिकट खरीदा है। स्कॉटी ने बताया कि अगले दिन सुबह उनके बेटे उनके ऊपर गुस्सा होने लगे और कहने लगे कि एक ही लॉटरी के 2 अलग-अलग अमाउंट लिस्टेड क्यों है? इसके बाद जब उन्होंने जाकर चेक किया तो उन्हें पता चला कि गलती से एक ही लॉटरी के दो टिकट खरीद चुके हैं। इस वजह से उन्हें निराशा हुई कि उन्होंने एक ही नंबर के दो टिकट आखिर क्यों खरीद लिए।

गलती ने पलटकर रख दी किस्मत।
इसी गलती ने स्कॉटी की किस्मत पलटकर रख दी। उनको कुछ ही दिन बाद पता चला कि दोनों लॉटरी लग गई है। इस बात को सुनकर स्कॉटी को भरोसा ही नहीं हो रहा था। जब उन्हें ये खबर मिली तो वह कुछ देर के लिए फर्श पर लेट गए। यह खबर स्कॉटी के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं थी। उन्होंने कहा कि किसकी किस्मत कब पलट जाए, कोई पता नहीं।

Monday, October 18, 2021

प्रोड्यूसर निधि परमार कर चुकी हैं 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट, कहा- ‘पुराने विचारों को तोड़ने की कोशिश की’

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘सांड की आंख’ की प्रोड्यूसर निधि परमार हीरानंदानी ने लॉकडाउन के दौरान 100 लीटर ब्रेस्ट मिल्क डोनेट किया। यह खबर सामने आने के बाद से निधि चर्चा में आ गई हैं।

दरअसल ‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में निधि की बेटे वीर के साथ एक तस्वीर और कैप्शन में उनकी बातें लिखी गई हैं. कैप्शन में लिखा है, “मैं 37 साल की थी जब मैंने अपने एग्ज फ्रीज करवा लिए थे। मैं मां बनना चाहती थी लेकिन इसके साथ ही साथ मैं अपने प्रोफेशनल करियर को भी साथ रखना चाहती थी। एग्स फ्रीज करवाने के काफी पहले मैं एक निर्देशक बनने का ड्रीम लेकर मुंबई आई थी। यहां आने के बाद मुझे अपना नाम बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी।”

कैप्शन में आगे लिखा है, ‘तब मैंने बतौर असिस्टेंट डारेक्टर और टैलंट एजेंट के तौर पर काम किया था। अपने इस काम के बीच ही मुझे प्यार हो गया और मैंने उस इंसान से शादी भी कर ली। उस वक्त मेरी उम्र करीब 30 साल थी और मेरा कोई बच्चा नहीं था। ऐसे में मेरे परिवार के साथ ही सोसायटी ने भी पूछना शुरू कर दिया था- तुम बेबी कब प्लान कर रहे हो? इसके बाद लोगों की यह उम्मीद मेरे पीछे ही पड़ गईं। मैं अपनी खुद की प्रोडक्शन कंपनी बनाना चाह रही थी, ऐसे में मेरे पति ने मुझे एग्स फ्रीज करवाने की सलाह दी ताकि मैं अपने टारगेट को पूरा कर सकूं और कंसीव भी। मैंने उनकी बात मान ली।’

कैप्शन में इसके बाद लिखा था, ‘मैं 40 वर्ष की थी जब मैं मां बनी, मुझे मेरे करियर और बच्चे दोनों पर बराबर ध्यान देना था। लेकिन मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि जिस तरीके से मैंने इसे किया। उस वजह से मैंने हर पल का मजा लिया, इसलिए मैं अपनी कहानी अधिक से अधिक महिलाओं के साथ साझा करती हूं ताकि वे भी मां बनने के लिए खुद को तैयार कर सकें।’

Wednesday, October 13, 2021

कोलकाता के पंडाल के लाइटिंग से पायलटों को हुई समस्या, बंद किया गया लेजर शो।

कोलकाता: दुर्गा पूजा उत्सव (Durga Puja Festival) के बीच, पूर्वी कोलकाता के श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल (Sree Bhoomi Durga Puja Pandal) में लेजर शो सोमवार शाम को बंद कर दिया गया। इसकी लाइटिंग से उड़ानों में समस्या को लेकर तीन अलग-अलग पायलट ने कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) के पास सोमवार को शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, एटीसी ने पहले ही कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) को इसकी जानकारी दे दी थी। पायलटों ने दावा किया कि लाइटिंग इतनी खतरनाक थी कि उन्हें विमान को लैंड कराने में समस्या हो रही थी।

कोलकाता के श्रीभूमि दुर्गा पूजा पंडाल को सबसे बड़े स्मारकों में से एक बुर्ज खलीफा दुर्गा पूजा पंडाल (Burj Khalifa Durga Puja Pandal) के रूप में डिजाइन किया गया था। जिसकों देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ देखी जा रही थी। इस दौरान एटीसी टॉवर से शिकायत मिलने के बाद आयोजकों को लेजर शो को बंद करना पड़ा। हैवी लाइट्स शो (heavy lights show) विमान के पायलटों के लिए परेशानी का कारण बन रहा था। दरअसल, ये हवाई अड्डे के पास स्थित था। हालांकि, आयोजकों ने दावा किया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।

श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सुजीत बोस (Sujit Bose, President of Sreebhumi Sporting Club)  ने कहा कि 'उन्हें लेजर शो के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है और महामारी प्रतिबंधों के मद्देनजर इसे बंद करने का फैसला किया है। पंडाल में लाइटिंग को कम कर दिया गया है।' बोस के अनुसार, बुर्ज खलीफा के रूप में डिजाइन किया गया अनोखा पंडाल 145 फीट लंबा है और इसे बनाने में 250 मजदूर ने दो महीने का समय लिया था।

कोलकाता बुर्ज खलीफा पंडाल।
इस बार कोलकाता में सॉल्ट लेक सिटी के लेक टाऊन इलाके में दुनिया के सबसे बड़े स्मारकों में से एक बुर्ज खलीफा दुर्गा पूजा पंडाल के रूप में बनाया गया है। इसका उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 9 अक्टूबर को किया था। उद्घाटन समारोह के दौरान, श्रीभूमि क्लब के प्रमुख बोस ने दावा किया था कि एक टीम ने नवरात्रि समारोह के हिस्से के रूप में प्रतिकृति बनाने से पहले दुबई का दौरा किया था। यह पंडाल लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इसे देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग जुट रहे हैं। बोस ने एक बयान में कहा था, "हर साल, हमने प्रतिष्ठित इमारतों की प्रतिकृति के रूप में पंडाल का निर्माण किया। इससे पहले, हमने इसे पेरिस ओपेरा, केदारनाथ और पुरी मंदिरों की थीम पर बनाया था।" दो महीने के समय में लगभग 250 मजदूरों ने इस पंडाल का निर्माण किया। बोस ने कहा कि क्लब दान और सामाजिक कार्य करता है।

Saturday, October 9, 2021

इन 5 लोगों के घर भूलकर भी न करें भोजन, लगता है पाप।

नई दुनिया: जिंदगी (Life) के अंतिम सत्‍य मृत्‍यु (Death) और उसके बाद के आत्‍मा के सफर के साथ-साथ अच्‍छा जीवन जीने के तरीके के बारे में भी गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में विस्‍तार से बताया गया है। इसीलिए इसे महापुराण माना गया है। गरुड़ पुराण बताता है कि व्‍यक्ति के कर्म कैसे होने चाहिए। कौनसे कर्म उसे पुण्‍य (Punya) दिलाते हैं और किन कर्मों के कारण वो पाप (Paap) के बोझ तले दबता जाता है। गरुड़ पुराण में बताया गया है कि कुछ लोगों के घर में भोजन करने से व्‍यक्ति पाप (Sin) का भागीदार बनता है। इसलिए इन लोगों के घर पर कभी भी भोजन नहीं करना चाहिए।

इन लोगों के घर कभी न करें भोजन।
1- ऐसे अपराधी व्‍यक्ति जिनका अपराध साबित हो चुका हो उनके घर भोजन न करें. इसके 2 कारण हैं. पहला, ऐसे लोगों पर भरोसा करना उचित नहीं है. दूसरा अपराध में शामिल लोग नकारात्‍मकता से भरे होते हैं, उनके यहां भोजन करने से वो नकारात्‍मकता आप में भी आ सकती है. 

2- बीमार व्‍यक्ति के घर में भोजन न करें. ऐसे घरों में बैक्‍टीरिया हो सकते हैं जो भोजन के जरिए आप के अंदर जा सकते हैं और आपको भी बीमार कर सकते हैं.  

3- ब्‍याज का काम करने वाले लोगों के घर पर भी कभी कुछ ना खाएं-पिएं. ब्‍याज से मिले पैसे में लोगों का दुख-दर्द, मजबूरी छिपी होती है. ऐसे पैसे का उपभोग व्‍यक्ति को पापी बनाता है. 

4- नशे से जुड़ी चीजों का व्‍यापार करने वाला व्‍यक्ति बहुत पापी होता है क्‍योंकि वह अपने व्‍यापार से कई लोगों की सेहत खराब करता है. यहां तक कि उनकी मौत का कारण भी बनता है. ऐसे लोगों से दूर रहना ही बेहतर है. वहीं इनके घर का पानी भी नहीं पीना चाहिए. 

5- गुस्‍सैल व्यक्ति नकारात्‍मकता से भरा रहता है. धीरे-धीरे ऐसे लोगों के घर की हर चीज में निगेटिविटी आ जाती है. इसलिए इनके घर की भी कोई चीज नहीं खानी चाहिए।

नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं।

Friday, October 8, 2021

Forbes India 2021 की नई लिस्ट जारी, जानें टॉप अमीरों के लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल।

फोर्ब्स इंडिया की रिच लिस्ट 2021 सामने आ गई है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमडी और चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फिर से अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है। अंबानी लगातार 14 वें साल सबसे धनी भारतीय बने हुए हैं। वहीं अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी अब 74.8 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बता दें कि साल 2021 में अपनी कुल संपत्ति में 4 बिलियन डॉलर जोड़कर, अंबानी की कुल संपत्ति अब बढ़कर 92.7 बिलियन डॉलर हो गई है। फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, उनके बाद इंफ्रास्ट्रक्चर टाइकून गौतम अडानी थे, जिन्होंने अपनी संपत्ति को तीन गुना बढ़ाकर 74.8 बिलियन डॉलर कर दिया है।

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, टॉप 100 सबसे अमीर लोगों ने पिछले 12 महीनों में 50% की वृद्धि देखी जिसमें- $ 257 बिलियन जोड़कर - $ 775 बिलियन का कलेक्टिव प्राइस हासिल किया। इसके अलावा, फोर्ब्स के अनुसार, 80% लिस्ट वालों ने अपनी लिस्ट में - 61 ने $ 1 बिलियन या उससे अधिक जोड़ा। जिंदल स्टील की मैट्रिआर्क सावित्री जिंदल टॉप 10 सबसे अमीरों में अकेली महिला हैं। जिन्होंने सातवें सबसे अमीर ($ 18 बिलियन) के रूप में अपना स्थान हासिल किया है। टॉप 100 में अन्य महिलाओं में शामिल हैं। किरण मजूमदार-शॉ (बायोकॉन) और लीना तिवारी (यूएसवी)

टॉप 10 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट।

1. मुकेश अंबानी ($92.7 बिलियन) - रिलायंस ग्रुप
2. गौतम अडानी ($74.8 बिलियन) - अडानी ग्रुप
3. शिव नादर (31 अरब डॉलर) - एचसीएल टेक्नोलॉजीज
4. राधाकिशन दमानी ($29.4 बिलियन)- डी-मार्ट
5. साइरस पूनावाला ($19 बिलियन) - सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
6. लक्ष्मी मित्तल (18.8 अरब डॉलर) - आर्सेलर मित्तल
7. सावित्री जिंदल ($18 बिलियन) - जिंदल ग्रुप
8. उदय कोटक ($ 16.5 बिलियन) - कोटक ग्रुप
9.पल्लोनजी मिस्त्री ($16.4 बिलियन) - शापूरजी पलोनजी ग्रुप
10. कुमार मंगलम बिड़ला (15.8 अरब डॉलर) - आदित्य बिड़ला ग्रुप

भारत की महामारी ने राष्ट्र को गंभीर आर्थिक तनाव दिया है, वहीं इसमें कई नए चेहरों को टॉप 100 सबसे अमीर लिस्ट में एंट्री करने में सक्षम बनाया है। इसके अलावा, COVID टेस्ट डायग्नोस्टिक्स सीरीज में वृद्धि के साथ डॉ लाल पैथलैब्स ने अपनी कमाई को दोगुना कर दिया- इसके कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लाल के अभिजात वर्ग में पदार्पण के लिए रास्ता बना। अन्य दो नए चेहरे लौटे हैं - लोढ़ा ग्रुप के फाउंडर मंगल प्रभात लोढ़ा और अपोलो अस्पताल एंटरप्राइज के अध्यक्ष प्रताप रेड्डी। फोर्ब्स द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में $1.94 बिलियन - ग्यारह की कट-ऑफ निर्धारित की गई है।

जिस लड़की को दीपक चाहर ने घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, जानें कौन हैं, बहन मालती ने किया खुलासा।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में भले ही सीएसके की टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के लिए यह दिन काफी यादगार वाला रहा। दरअसल मैच के बाद दीपक ने स्टेडियम में बैठी अपनी गर्लफ्रेंड को सरेआम सबके सामने प्रपोज किया और अंगूठी भी पहनाई। जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने यस कहकर दीपक के प्रपोजल को स्वीकार कर लिया।

 सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जैसे ही दीपक ने गर्लफेंड को प्रपोज किया वैसे ही सभी ये जानने में लग गए कि आखिर में यह खूबसूरत लड़की कौन है। दरसअल लोगों को लगा कि दीपक ने जिसे अपना जीवनसाथी चुना है वो विदेशी है।

ऐसे में दीपक की बहन मालती (Malti Chahar) ने सोशल मीडिया पर दीपक और उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीर शेयर की और अपनी होने वाली भाभी के बारे में खुलासा किया। दीपक की बहन मालती ने लड़की के नाम का खुलासा किया और लिखा कि, यह विदेशी नहीं बल्कि हमारे देश की ही है, इनका नाम 'जया भारद्वाज', और दिल्ली की लड़की है।
मालती ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'और मेरे भाई ने हासिल कर लिया, लो मिल गई भाभी, वह जया भारद्वाज (Jaya bhardwaj हैं और वह विदेशी नहीं हैं ... दिल्ली की लड़की है।
ईश्वर की आप दोनों पर कृपा हो'।
बता दें कि  जया भारद्वाज दिल्ली में एक कॉर्पोरेट फर्म में काम करती हैं और वह बिग बॉस' फेम सिद्धार्थ भारद्वाज (Sidharth Bharadwaj) की बहन हैं।

Wednesday, October 6, 2021

रामानंद सागर के ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी का हुआ निधन, टीवी जगत में शोक की लहर।

फिल्म जगत के लिये साल 2021 काफी खराब रहा है, क्योंकि इस साल कई महान हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अभी हाल ही में तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम घनश्याम नायक के अचानक निधन के बाद इंडस्ट्री ने एक और रत्न खो दिया है। आपको बता दें कि अभी पूरा बॉलीवुड इस सदमे से उबरा भी नही था कि एक और खबर ने सबको सदमे में डाल दिया। दरअसल अभी मिली जानकारी के मुताबिक रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले दिग्गज एक्टर अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद त्रिवेदी काफी समय से बीमार थे और दिल का दौरा पड़ने तथा कई अंगों के काम नहीं करने के चलते उनका निधन हो गया।

आपको बता दें कि अरविन्द त्रिवेदी 82 वर्ष के थे, एक न्यूज के मुताबिक, अरविंद त्रिवेदी के भतीजे कौस्तुभ त्रिवेदी ने अपने चाचा के निधन की पुष्टि की, उन्होंने बताया कि वह पिछले कई साल से बीमार चल रहे थे, पिछले 3 साल से उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहने लगी थी, उन्हें इस दौरान कई बार अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था, एक महीने पहले ही वो अस्पताल से घर लौटे थे, मंगलवार रात 9.30 बजे करीब उन्हें दिल का दौरा पड़ा, उन्होंने कांदिवली स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली,  अरविंद त्रिवेदी को रावण की भूमिका निभाने के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है, उन्होंने कई पॉपुलर गुजराती फिल्मों में काम किया है, उनका करियर गुजराती सिनेमा में 40 साल तक चला, उन्होंने ‘रामायण’ के अलावा टीवी के एक और पॉपुलर शो ‘विक्रम और बेताल’ में भी अपनी अदाकारी दिखाई थी, उन्होंने हिंदी और गुजराती सहित करीब 300 फिल्मों में भी काम किया, दिवंगत अभिनेता ने कई सामाजिक और पौराणिक फिल्मों में भी अभिनय किया था।

भारतीय सिनेमा में एक सफल करियर के अलावा, अरविंद त्रिवेदी 1991 से 1996 तक संसद सदस्य भी थे, उन्हें साबरकांठा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत कर आए थे। सेंसर बोर्ड फॉर फिल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पद से फिल्म निर्माता विजय आनंद के इस्तीफे के बाद अरविंद त्रिवेदी इसके कार्यकारी अध्यक्ष बने थे, पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कल्ट टीवी शो ‘रामायण’ को फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था और इसे लोगों ने खूब पसंद किया था, दूरदर्शन द्वारा इस एपिक शो को फिर से शुरू करने के बाद से शो के सभी कलाकार फिर से चर्चा में आ गए और उनमें से कई ट्विटर से जुड़ गए, अपने पूर्व ‘रामायण’ के सह-कलाकारों अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया के ट्विटर पर आने के बाद अरविंद त्रिवेदी भी ट्विटर पर आए थे।

Saturday, September 25, 2021

कौन था गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी जिसकी रोहिणी कोर्ट में हुई हत्‍या, जानिए पूरी 'क्राइम कुंडली'।

राजधानी दिल्‍ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट हुआ है। पुलिस के मुताबिक पेशी पर आए गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी को उसके विरोधी गुट के बदमाशों ने गोलियों से भून दिया। गोगी की मौके पर ही मौत हो गई। वकील की ड्रेस में आए हमलावरों को पुलिस ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि जितेंद्र गोगी पर टिल्‍लू गैंग (Tillu Gang) के हमवारों ने हमला किया है। पुलिस और हमलावरों के बीच करीब 40 राउंड फायरिंग हुई है।

गोगी को इसी साल मार्च महीने में उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया गया था। गोगी पर 20 लाख रुपए का इनाम था। हरियाणा पुलिस ने यह ईनाम हरियाणवी सिंगर हर्षिता दाहिया मर्डर केस में रखा था। आइए आपको बताते हैं आखिर कौन था गैंगस्‍टर जितेंद्र गोगी।

तिहाड़ जेल में रहकर चलता था रंगदारी का धंधा।
जितेंद्र गोगी मात्र 30 साल की उम्र में ही गुनाहों की दुनिया में बड़ा नाम बन चुका था। मोस्‍ट वॉन्‍टेड की लिस्‍ट में टॉप पर रह चुके गैंगस्‍टर जितेंद्र मान उर्फ गोगी उस वक्‍त सुर्खियों में आया था जब वो तिहाड़ जेल में रहते हुए दुबई के एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांगा था। बताया जा रहा है कि वह तिहाड़ जेल में रहते हुए ही फिरौती के लिए अगवा करने और सुपारी लेकर मर्डर करने का काला कारोबार चलाता था।

गैंग से साथ मिलकर जितेंद्र गोगी ने एक नेता को मारी थी 26 गोलियां।
दिल्ली के नरेला इलाके में एक स्थानीय नेता वीरेंद्र मान की हत्या में गोगी और उसके गुर्गों का हाथ था। बताया जाता है कि जितेंद्र गोगी और उसके गैंग ने दिनदहाड़े वीरेंद्र मान को 26 गोलियां मारी थीं।

हरियाणा की सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या।
गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी ने हरियाणा की जानी-मानी सिंगर-डांसर हर्षिता दाहिया की हत्या की थी। उसने दो साल पहले 2017 में 22 साल की सिंगर पर गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से वह फरार चल रहा था। गोगी को इसी साल मार्च महीने में गिरफ्तार किया गया था।

कभी गोगी और टिल्‍लू हुआ करते थे दोस्‍त।
सुनील उर्फ टिल्लू और गोगी गैंग के बीच पुरानी दुश्मनी है। दोनों गैंग के बीच कई बार गैंगवार हो चुका है। बताया जाता है कि ताजपुरिया गांव का टिल्लू और अलीपुर गांव का गोगी कभी दोस्त हुआ करते थे। लेकिन अब दोनों के अलग अलग गैंग है।

Friday, September 24, 2021

पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ‘गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है’।

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दिल्ली जाने के लिए अपने द्वारा चार्टर विमान का उपयोग किया। जिसपर पूरा विपक्ष ने सवाल उठाया था। विपक्ष के सवाल उठाने के बाद जब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मीडिया ने सवाल पूछ तो बुधवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बचाव किया।

और मुख्यमंत्री चन्नी ने जालंधर में संवाददाताओं से कहा, “अगर कोई गरीब का बेटा जेट विमान से जाता है तो इसमें समस्या क्या है?”
हालांकि उन्होंने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि विमान का बिल सरकार भरेगी या स्वयं भुगतान करेंगे।

Monday, September 20, 2021

आज से पितृ पक्ष शुरू, 15 दिनों तक भूलकर भी न करें इनमें से कोई भी काम

नई दुनिया: भाद्रपद महीने की पूर्णिमा यानी कि आज 20 सितंबर 2021 से पितृ पक्ष (Pitru Paksha 2021) शुरू हो रहे हैं। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष को बहुत अहम माना गया है। 15 दिनों के इस समय में लोग अपने पूर्वजों (Ancestors) को याद करक उनकी आत्‍मा की शांति के लिए पिंडदान, तर्पण, श्राद्ध कर्म करते हैं। ताकि पूर्वजों का आशीर्वाद पाकर जिंदगी में सफलता, सुख-समृद्धि पा सकें। वहीं पूर्वजों की नाराजगी कई मुसीबतों का कारण बनती है। धर्म पुराणों में पितृ पक्ष को लेकर कुछ नियम (Pitru Paksha Rules) बताए गए हैं। जिनका पालन जरूर करना चाहिए।

पितृ पक्ष में न करें ये काम।
मान्‍यता है कि पितृ पक्ष के 15 दिनों में पूर्वज अपने परिजनों के पास रहने के लिए धरती पर आते हैं इसलिए व्‍यक्ति को ऐसे काम करने चाहिए जिससे पितृ प्रसन्‍न रहें।
1. गलती से भी सूर्यास्‍त के बाद श्राद्ध (Shradh 2021) न करें। ऐसा करना अशुभ होता है।

2. इस दौरान बुरी आदतों, नशे, तामसिक भोजन से दूर रहें। पितृ पक्ष में कभी भी शराब-नॉनवेज, लहसुन-प्‍याज का सेवन नहीं करना चाहिए। ना ही लौकी, खीरा, सरसों का साग और जीरा खाना चाहिए।

3. इस दौरान अपने पूर्वजों के प्रति सम्‍मान दिखाते हुए सादा जीवन जिएं. कोई भी शुभ काम न करें।

4. जो व्‍यक्ति पिंडदान, तर्पण आदि कर रहा है उसे बाल और नाखून नहीं काटने चाहिए। साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।

5. पितृ पक्ष में किसी पशु-पक्षी को न सताएं। ऐसा करना संकटों को बुलावा देना है। बल्कि इस दौरान घर आए पशु-पक्षी को भोजन दें। मान्‍यता है कि पूर्वज पशु-पक्षी के रूप में अपने परिजनों से मिलने आते हैं।

6. इस दौरान ब्राह्राणों को पत्तल में भोजन कराएं और खुद भी पत्तल में भोजन करें।

Sunday, September 19, 2021

ई-नीलामी निरज चोपड़ा के भाला की बोली पहुंची 10 करोड़ रुपए PM मोदी को मिले थे गिफ्ट्स।

नई दुनिया: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी शुरू हो चुकी है। ई-नीलामी में खिलाड़ियों की खेल सामग्री आकर्षण का केंद्र बना है। अब तक पीएम मोदी को ओलंपिक (Olympics) और पैरालंपिक (Paralympics) में पदक विजेता खिलाड़ियों से मिले उनके स्पोर्ट्स सामानों का दबदबा है। लोग अभी तक इस ई-नीलामी (E-Auction) में स्पोर्ट्स सामानों को लेकर ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी बोली सबसे ऊंची लगी हुई है। बता दें कि पीएम मोदी को मिले गिफ्टों की ई-नीलामी शुक्रवार 17 सितंबर से शुरू हुई, जब पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन (PM Modi Birthday) मनाया जा रहा है। यह ई-नीलामी 7 अक्टूबर तक चलेगी।

इस ई-नीलामी में खासकर ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की सबसे ऊंची बोली लगाई गई है। नीरज चोपड़ा के भाले का बेस प्राइस एक करोड़ रुपये रखा गया था, लेकिन अब तक 10 करोड़ रुपये की बोली लग चुकी है। बता दें, यह वहीं भाला है, जिसने भारत को ओलंपिक 2020 में अपना पहला स्वर्ण पदक दिलाया है। नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त, 2021 को इतिहास रचते हुए टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीता था। फाइनल में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ 87.58 मीटर (छह प्रयासों में से दूसरे में) फेंका। भाले पर खुद नीरज चोपड़ा ने हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट किया था।

इसके अलावा दूसरे नंबर पर भी सुमित अंतिल का भाला है, जिसकी बोली 3 करोड़ तक पहुंच गई है। इस भाले का बेस प्राइज भी एक करोड़ रुपये था। अभी तीसरे नंबर में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू का रैकेट और बैडमिंटन बैग है। जिसकी बोली 2 करोड़ 20 हजार तक लग चुकी है। इसका बेस प्राइज 80 लाख रुपये था। वहीं ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन  के ग्लव्स का बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया था, जिसकी बोली अब 1.92 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस ई-नीलामी को लेकर अधिक जानकारि के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते है। आधिकारिक वेबसाइट प्रधानमंत्री के मिले सभी सभी गिफ्टो की नीलामी पर दी गई है।

इस ई-नीलामी में कुल 1300 आइटम शामिल हैं। इसमें पैरालंपिक शूटर अवनि लेखरा की टीशर्ट, टोक्यो ओलंपिक खिलाड़ियों के स्टोल वियरिंग, भवानी देवी की तलवार, महिला और पुरुष हॉकी टीम की स्टिक और नोएडा के डीएम एलवाई सुहास का भी रैकेट शामिल था। बता दें कि इस ई-नीलामी को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित किया गया है।

आप भी ले सकते हैं ई-नीलामी में भाग।
इस ई-नीलामी में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर के बीच आधिकारिक वेबसाइट https://pmmementos.gov.in के माध्यम से कोई भी व्यक्ति या संगठन भाग ले सकता है। संस्कृति मंत्रालय के अनुसार, स्मृति-चिन्हों में पदक जीतने वाले ओलंपियन और पैरालिंपियन के स्पोर्ट्स गियर और उपकरण, अयोध्या राम मंदिर की प्रतिकृति, चारधाम, रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां, पेंटिंग, अंगवस्त्र शामिल हैं। ई-नीलामी से मिलने वाली धनराशि गंगा के संरक्षण और कायाकल्प के उद्देश्य से नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...