रविवार का दिन सिर्फ और सिर्फ शॉपिंग का दिन होता है, अगर आप भी हमारी इस बात से सहमत हैं, तो इस बार दिल्ली की कुछ सबसे सस्ती जगहों पर शॉपिंग करने के लिए निकल जाएं। इन जगहों पर आपको टॉप से लेकर जींस तक सब कुछ बेहद किफायती दाम पर मिल जाएगा। आखिर आजकल की महंगाई के दौर में कौन पैसे नहीं बचाना चाहता? कभी हम सब्जी वाले से पांच दस रुपए कम कराने लगते हैं, तो कभी-कभी दुकानों पर मोल भाव करना शुरू कर देते हैं। हालांकि, लोग जब कपड़े, जूते-चप्पल, ज्वेलरी आदि की खरीदारी करते हैं, तो ऐसे में उन्हें फैशन ट्रेंड वाली चीजों के साथ-साथ जितना हो सके उतना सस्ते में चीज खरीदनी पसंद होती है। अगर आप भी इस संडे शॉपिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको दिल्ली की उन जगहों के बारे में बताते हैं, जहां आप कम से कम में हर एक सामान की खरीदारी कर सकते हैं।
चांदनी चौक, दिल्ली - Chandni Chowk, Delhi
अगर आप दिल्ली रहते हैं, तो आपको एक बार चांदनी चौक जरूर जाना चाहिए। पुरानी दिल्ली में मौजूद ये सदियों पुरानी इमारतों और स्मारकों से घिरा हुआ है। यहां आप स्मृति चिन्ह, ज्वेलरी, बिजली के सामान, कपड़े, मसाले और हां जिसके लिए ये मार्केट फेमस है, उसके बारे में तो हम बताना भूल ही गए। यहां आप अपनी शादी की शॉपिंग भी कर सकते हैं, बढ़िया और फैशनेबल साड़ी से लेकर सूट तक आपको यहां सब कुछ एक अच्छे दाम में मिल जाएगा। बुक लवर्स के लिए भी ये एक बेहतरीन जगह है। नई सड़क पर आप किताबें और स्टेशनरी का सारा सामान ले सकते हैं।
जनपथ, दिल्ली - Janpath, Delhi।
जनपथ की मार्केट जिस सड़क पर मौजूद है, वहां काफी भीड़-भाड़ रहती है, जिस वजह से लोग इस बाजार को कभी नजरअंदाज नहीं कर पाते और हमारे हिसाब से करनी भी नहीं चाहिए। यहां की हर एक चीज आपको कम से कम रेट में मिल जाएगी, फिर चाहे वो जींस हो टॉप, बैग्स, ज्वेलरी हो। आप जितना चाहे उतना यहां मोल भाव कर सकते हैं। जनपथ की मार्केट एक सीधी गली है, जहां दाएं और बाएं तरफ कपड़ों के स्टॉल्स लगे हुए हैं।
सरोजिनी नागर, दिल्ली - Sarojini Nagar, Delhi।
सस्ते मार्केट की बता हो रही है, ऐसे में हम सरोजिनी नगर को कैसे भूल सकते हैं। दिल्ली के सबसे प्रसिद्ध और किफायती मार्केट में से एक, इस जगह पर आप जितना चाहें उतना बार्गेनिंग कर सकते हैं। आपको यहां शोरूम और स्ट्रीट स्टॉल दोनों पर खरीदारी करने का मौका मिलता है। यहां आपको एक टॉप 100 रुपए में तो वहीं जीन्स 200 रुपए में मिल जाएगी। अगर फुटवियर की बात करें तो चप्पलें भी यहां 200 से 500 रुपए में आसानी से मिल सकती हैं। सोमवार को छोड़कर ये मार्केट पूरे हफ्ते खुलती है।
लाजपत नगर, दिल्ली - Lajpat Nagar, Delhi।
लाजपत नगर अपने फैशनेबल कपड़ों के लिए जाना जाता है। यहां आपको सस्ते से महंगे, हर तरह की शॉपिंग का मजा उठा सकते हैं। लाजपत नगर मेट्रो और बस से आसानी से पहुंचा जा सकता है। ये मार्केट महानगर में सबसे अधिक देखे जाने वाले बाजारों में से एक है। इस बाजार में आपको ट्रेंडी एक्सेसरीज़, कपड़े, जूते, बैग और डिज़ाइनर आइटम की एक लंबी लिस्ट देखने को मिल जाएगी। कोई चीज ऐसी नहीं है, जो आपको यहां नहीं मिल सकती। यहां भी आप हर कपड़े के साथ मोल भाव कर सकते हैं।
करोल बाग, दिल्ली - Karol Bagh, Delhi।
करोल बाग भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है। ये बाजार भी सरोजिनी और लाजपत से कम नहीं है। यहां आप महिलाओं के लिए डिज़ाइनर लहंगे, चूड़ा, ज्वेलरी और पुरुषों के लिए शेरवानी और और इंडो-वेस्टर्न से लेकर सब कुछ खरीद सकते हैं। यहां टेस्टी खानों का आप पूरा मजा ले सकते है। इसके अलावा, आप आर्य समाज रोड पर पुरानी किताबें भी खरीद सकते हैं। गफ्फार मार्केट में आपको टैंक रोड पर ब्रांडेड सामान के सस्ते डुप्लिकेट और कॉस्मेटिक्स से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स तक मिल जाएंगे। प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर इसके करीब है, आप खरीदारी करने से पहले वहां जा सकते हैं।
कमला नगर, दिल्ली - Kamla Nagar Market, Delhi।
छात्रों के लिए सबसे प्रसिद्ध हैंगऑउट में से एक, ये जगह कमला नगर मार्केट दिल्ली विश्वविद्यालय के उत्तरी परिसर के पास स्थित है। जंक ज्वैलरी और फंकी फुटवियर से लेकर कमाल की कुर्तियों तक, आपको एक ही जगह सब कुछ मिल सकता है, वो भी एकदम किफायती दाम पर।