Popular Posts

Showing posts with label रोचक न्यूज. Show all posts
Showing posts with label रोचक न्यूज. Show all posts

Saturday, March 12, 2022

दुनिया की सबसे लंबी कार, जिसमें Swimming Pool भी है और हेलीपैड भी, जानें और क्या है खासियत।

दुनिया में अगर कोई व्यक्ति बोले की यह असंभव है तो वह व्यक्ति गलत है। दुनिया में सबसे लंबी कार (world's longest car) आ गई है, और अब उसने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, "द अमेरिकन ड्रीम" नाम का सुपर लिमो अब 30.54 मीटर (100 फीट और 1.50 इंच) का है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अब जारी एक रिपोर्ट में कार की तस्वीर पोस्ट की है। एक नियमित कार औसतन 12 से 16 फीट लंबी होती है।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, कार को मूल रूप से 1986 में कैलिफोर्निया के बरबैंक में कार कस्टमाइज़र जे ओहरबर्ग द्वारा बनाया गया था। उस समय, यह 60 फीट की थी, 26 पहियों पर चलती थी और आगे और पीछे V8 इंजन की एक जोड़ी थी। इसे बाद में बढ़ाकर 30.5 मीटर कर दिया गया। यह अब थोड़ा लंबी है। भारतीय बाजार के अनुसार, छह होंडा सिटी सेडान (प्रत्येक 15 फीट) "द अमेरिकन ड्रीम" के साथ-साथ खड़ी की जा सकती हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने आगे बताया कि, "द अमेरिकन ड्रीम" 1976 कैडिलैक एल्डोरैडो लिमोसिन पर आधारित है और इसे दोनों सिरों से चलाया जा सकता है, इसे दो हिस्सों में बनाया गया है और कोनों को मोड़ने के लिए बीच में एक काज द्वारा जोड़ा गया है। इसमें बैठकर शाही अंदाज़ का एहसास होगा। इसमें एक डाइविंग बोर्ड, जकूज़ी, बाथटब, मिनी-गोल्फ कोर्स के साथ एक स्विमिंग पूल है, और अपनी सांस रोकें - एक हेलीपैड भी है।

द अमेरिकन ड्रीम की बहाली में शामिल माइकल मैनिंग ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को बताया, "हेलीपैड संरचनात्मक रूप से नीचे स्टील ब्रैकेट वाले वाहन पर लगाया गया है और पांच हजार पाउंड तक हो सकता है." रेफ्रिजरेटर, एक टेलीफोन और कई टेलीविजन सेट भी हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, कार में 75 से अधिक लोग बैठ सकते हैं। "द अमेरिकन ड्रीम" कई फिल्मों में दिखाई दिया और अक्सर किराए पर ली जाती थी। लेकिन इसकी उच्च रखरखाव लागत और पार्किंग के मुद्दों के कारण, लोगों ने कार में रुचि खो दी और इसमें जंग लग गया। तब मैनिंग ने कार को बहाल करने का फैसला किया और इसे ईबे से खरीदा।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, बहाली में शिपिंग, सामग्री और श्रम में $ 250,000 की लागत आई और इसे पूरा करने में तीन साल लगे। लेकिन "द अमेरिकन ड्रीम" सड़क पर नहीं उतरेगी। यह डेज़रलैंड पार्क कार संग्रहालय के अद्वितीय और क्लासिक कारों के संग्रह का एक हिस्सा होगा।

Monday, December 13, 2021

दुनिया में सिर्फ इन दो लोगों से मोबाइल पर बात करती हैं ब्रिटेन की महारानी, कहीं भी हों तुरंत उठा लेती हैं फोन

लंदन ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया की कुछ सबसे ताकतवर शख्सियतों में से एक हैं। 95 साल की उम्र में भी वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। लेकिन सोशल मीडिया के अलावा वह अपने फोन का इस्तेमाल किस से बात करने के लिए करती हैं? शाही परिवार की जानकारी रखने वाले एक पत्रकार ने बताया है कि क्वीन ज्यादातर अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ दो लोगों से बात करने के लिए करती हैं और इनमें उनके कोई बेटे शामिल नहीं हैं।

एक ब्रिटिश पत्रकार जोनाथन सैकरडोटी, जिन्होंने शाही परिवार से संबंधित समाचारों को व्यापक रूप से कवर किया है, ने 'रॉयल्टी अस' पॉडकास्ट के एक हालिया एपिसोड के दौरान इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्वीन एक सैमसंग मोबाइल का इस्तेमाल करती हैं जो 'एंटी-हैकर एन्क्रिप्शन' के साथ आता है ताकि कोई भी उनके फोन को हैक न कर सके। क्वीन ज्यादातर फोन पर सिर्फ दो लोगों से बात करती हैं।

तो वे दो खुशकिस्मत लोग कौन हैं जिनसे क्वीन मोबाइल पर बात करती हैं? सैकरडोटी ने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन पर सिर्फ अपनी बेटी राजकुमारी ऐनी और अपने रेसिंग मैनेजर जॉन वॉरेन के कॉल का जवाब देती हैं। तो जाहिर है कि ये दो लोग कभी भी रानी से बात कर सकते हैं। क्वीन दुनिया में कहीं भी हों, अगर इन दोनों में से किसी का फोन आता है तो वह उस कॉल का जवाब देती हैं।

क्वीन को लेकर पहले भी किए जा चुके हैं खुलासे

रेसिंग मैनेजर जॉन वॉरेन क्वीन के दोस्त के दामाद हैं। वॉरेन क्वीन के ब्लडस्टॉक और रेसिंग एडवाइजर के प्रतिष्ठित पद पर हैं। इससे पहले भी क्वीन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए जा चुके हैं। कहा जाता है कि क्वीन के पास पासपोर्ट नहीं है क्योंकि वह पूरी दुनिया में कहीं भी यात्रा कर सकती हैं। इसके अलावा उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है क्योंकि ब्रिटेन में सिर्फ क्वीन एलिजाबेथ को गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है।

Monday, October 11, 2021

इंटरनेशनल फ्लाइट में अगर बच्चा पैदा होता हैं तो उसे कहां की नागरिकता मिलना चाहिए।

नई दुनिया: भारत में 7 महीने या उससे अधिक की गर्भवती महिला को हवाई यात्रा करने की अनुमति नहीं है, लेकिन कुछ विशेष मामलों में इसकी अनुमति है। ऐसे में अगर भारत से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाले विमान में कोई महिला बच्चे को जन्म देती है तो बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र में जन्मस्थान क्या होगा और उसकी नागरिकता क्या होगी? यह सबसे बड़ा सवाल है। इसका जवाब हम आगे देंगे। अभी बात करते है लंदन से कोच्चि (London to Kochi) आ रहे एयर इंडिया (Air India) के विमान में मंगलवार को एक बच्चे का जन्म हुआ। अब लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि बच्चे की नागरिकता कहां की होगी।

कोई बच्चा फ्लाइट में पैदा होता है तो उसकी राष्ट्रीयता क्या होगी? 
ऐसे में यह देखना होगा कि बच्चे के जन्म के समय विमान किस देश की सीमा के ऊपर उड़ान भर रहा है। लैंडिंग के बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित दस्तावेज उस देश के एयरपोर्ट अथॉरिटी से प्राप्त किए जा सकते हैं। हालांकि, बच्चे को अपने माता-पिता की राष्ट्रीयता प्राप्त करने का भी अधिकार है।

भारत में दोहरी नागरिकता का कोई प्रावधान नहीं।
उदाहरण के लिए, यदि पाकिस्तान से अमेरिका के लिए उड़ान भरने वाला विमान भारतीय सीमा के ऊपर से गुजर रहा है और साथ ही यदि विमान में बच्चे का जन्म होता है, तो बच्चे के जन्म स्थान को भारत माना जाएगा और उस बच्चे को नागरिकता मिल सकती है। उसके माता-पिता का देश और साथ ही भारत की नागरिकता। हालांकि, भारत में दोहरी नागरिकता का कोई प्रावधान नहीं है।


कुछ साल पहले अमेरिका में सामने आया था मामला।
कुछ साल पहले ऐसा ही मामला अमेरिका से सामने आया था। एक विमान ने एम्सटर्डम से अमेरिका के लिए उड़ान भरी थी। जब विमान अटलांटिक महासागर में पहुंचा तो एक महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी और उसने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। हालांकि बाद में, मां और बच्चे को अमेरिका के मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल ले जाया गया। लड़की का जन्म यूएस बॉर्डर में हुआ था, इसलिए उसे यूएस और नीदरलैंड दोनों की नागरिकता मिल गई। विमान में जन्म लेने वाले बच्चों की नागरिकता को लेकर हर देश में अलग-अलग नियम होते हैं।

Tuesday, September 28, 2021

"सीता" के लिए 12 करोड़ मांगने पर करीना की हुई छुट्टी 32 करोड़ लेकर कंगना बनी सबसे महंगी नायिका।

बॉलीवुड इंडस्ट्री हमेशा ही किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही है। वो चाहे एक्टर्स की रील लाइफ हो या फिर रियल लाइफ। हालाकि बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक्टर्स अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली है। आपको बता दें कि इन कलाकारों ने ऐसी कई सुपर-डुपर हिट फिल्में दी है, जो कि हम लोग देखने के पश्चात इनके अभिनय को भूल ही नही पाते है। हालांकि फिल्मों के पात्रों में अक्सर कुछ न कुछ परिवर्तन देखने को मिलते रहे है। आज हम एक ऐसे ही परिवर्तन के संबंध में बात करने जा रहे है, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करीना कपूर के स्थान पर “सीता” माता के रोल के लिये कंगना रनौत को रखा गया। ये खबर इन दिनों काफी सुर्खियों में है।

आपको बता दें कि फिल्म मेकर्स ने पहले करीना कपूर को सीता का रोल ऑफ़र किया था, जिसके लिए करीना ने अपनी फीस बढ़ाकर 12 करोड़ रूपये मांगे थे। इसके बाद लोगों ने सोशल मिडिया पर करीना को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और कहने लगे सीता का रोल ये नही कर सकती, उसके लिए कोई दूसरी एक्ट्रेस लें, वहीँ जयादातर लोगों ने कंगना का नाम सजेस्ट किया था, करीना की बढ़ी हुई मांग और फैन्स के कमेन्ट देखकर मेकर्स ने करीना की जगह कंगना को सीता का रोल ऑफ़र किया। कंगना को फिल्म मिलने के बाद उनके फैन्स काफी खुश नजर आ रहे है, वहीँ खबरों की माने तो कहा जा रहा है कि सीता के रोल के लिए कंगना को 32 करोड़ रूपये दिए जा रहे है, यदि ये बात सच साबित हुई तो कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस बन जाएगी।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके KRK ने ट्विट के जरिये इस बात का दावा किया है कि कंगना को 32 करोड़ की रकम दी जा रही है, इस खबर को पढने के बाद हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि इससे पहले करीना ने सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ की मांग की थी। जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था, जबकि करीना ने कहा था उन्होंने कुछ गलत नही किया ये उनका हक है, एक्ट्रेस को भी एक्टर के बराबर की रकम मिलनी चाहिए, करीना बॉलीवुड की पहली ऐसी एक्ट्रेस बन गयी है जिन्होंने हीरो और हिरोइन को एक बराबर पैसे देने की बात उठाई है, वही फिल्म के राइटर मनोज मुंतशीर का कहना है कि वे सीता फिल्म में करीना को नही देखना चाहते थे उनकी पहली पसंद कंगना रनौत ही थी, उन्होंने बताया कि हमने किसी एक्ट्रेस को पहले सम्पर्क नही किया था क्योंकि हम चाहते थे कि इस किरदार को कंगना करे, कंगना ने अपनी अलग अलग इमेज बनाई है और सीता का किरदार उनसे अच्छा दूसरा कोई नही कर सकता है।
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रह चुके KRK ने ट्विट के जरिये इस बात का दावा किया है कि कंगना को 32 करोड़ की रकम दी जा रही है, इस खबर को पढने के बाद हर कोई हैरान रह गया है, क्योंकि इससे पहले करीना ने सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ की मांग की थी। जिसपर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया था, जबकि करीना ने कहा था उन्होंने कुछ गलत नही किया ये उनका हक है, एक्ट्रेस को भी एक्टर के बराबर की रकम मिलनी चाहिए।

Friday, September 24, 2021

PAK-NZ रद्द हो गया सभी मैच, लेकिन फिर भी PCB को चुकाना होगा 'बिरयानी के 27 लाख रुपये का बिल'।

बीते सप्ताह न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) ने पाकिस्तान सीरीज रद्द (NZ tour Of PAK) कर पीसीबी (PCB) को भारी नुकसान पहुंचाया। रावलपिंडी में शुरू होने वाले पहले वनडे मैच से ठीक पहले कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों की वजह से सीरीज को शुरू होने से पहले ही स्थगित करने का ऐलान कर सबको हैरान कर दिया। बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड टीम ने 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 
पाक-न्यूजीलैंड सीरीज रद्द होने के बाद पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर्स ने कीवी टीम पर जमकर हमला किया और उन्हें आईसीसी के सामने खड़ा होने की चुनौती भी दी। हालांकि, दुनियाभर के कई प्लेयर्स ने इस मामले में न्यूजीलैंड का समर्थन भी किया और कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा किसी भी चीज से ऊपर है। 
पीसीबी को महंगा पड़ा न्यूजीलैंड सीरीज।
पाकिस्तान के चैनल न्यूज 24 टीवी के अनुसार न्यूजीलैंड की सुरक्षा के लिए लगाए गए पुलिस फोर्स ने पीसीबी का भारी नुकसान कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी को लगभग 27 लाख रुपये खर्च करने होंगे, ताकि वे उन अधिकारियों के भोजन के बिलों का भुगतान कर सकें, जो न्यूजीलैंड टीम की सुरक्षा के प्रभारी थे।  खबरों की मानें तो पाकिस्तान की सेना के साथ इस्लामाबाद और रावलपिंडी में कीवी की सुरक्षा के लिए पांच एसपी और 500 से ज्यादा एसएसपी (पुलिस अधिकारी) तैनात हैं।

पाकिस्तान के न्यूज चैनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक सुरक्षाकर्मी के लिए दिन में दो बार बिरयानी परोसी गई, जिसकी लागत लगभग ₹27 लाख आई। अब इस बिल की कीमत पीसीबी के नए बॉस बने रमीज राजा को चुकानी होगी।

जुड़वां बच्चों को जन्म दिया महिला, लेकिन दोनों बच्चो के पिता अलग अलग,इस तरह महिला की खुली की पोल।

दुनिया में अजीबो गरीब घटनायें घटित होती रहती है, जो कि हम लोगों को सोशल मीडिया के माध्‍यम से आये दिन सुनने को मिलती रहती है। आपको बता दे कि अक्‍सर देखा जाता रहा है कि कुछ ऐसी भी घटनायें भी सुनने में आते है, जिन्हे सुनकर उनपर विश्वास नही हो पाता है। इसी क्रम में एक ऐसी घटना से आप लोगों को अवगत कराने वाले हैं, जिसे सुनकर आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें। यह घटना पड़ोसी देश चीन की है जहां पर एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, अब आप कहेंगे इसमें कौन सी नई बात है, यह तो सामान्य है, ऐसा तो हर देश हर शहर में होता है। मगर इस कहानी में ट्विस्ट ये है कि, चीन में पैदा हुए इन जुड़वां बच्चों के दो अलग-अलग पिता है।

आपको बता दें कि डॉक्टर्स ने नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दोनों का डीएनए टेस्ट कराया, जब उन दोनों की रिपोर्ट सामने आई, तो डॉक्टर्स सोच में पड़ गए, महिला के जुड़वा बच्चों के दो अलग-अलग पिता निकले। रिपोर्ट में सामने आया कि, उन दोनों बच्चों का डीएनए अलग-अलग था, इस बात का पता जब महिला के पति को चला तो वह भी सन्न रह गया, उस शख्स ने कहा कि उसे कभी पता ही नहीं चला कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और से भी थे। इन जुड़वाँ बच्चों के टेस्ट करने वाले डॉक्टर डेंग यजुं ने बताया कि, इस तरह के मामले एक करोड़ में एक ही बार सामने आते है, उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, जब एक महिला एक महीने में दो अंडे रिलीज करती है, उसके बाद कम समय में ही दो लोगों के साथ संबंध बना लेती है, ऐसे में दोनों अंडे अलग-अलग स्पर्म्स के साथ फ्यूज हो जाते हैं, इस तरह की कंडीशन में महिला जुड़वा बच्चों को जन्म तो देती है, लेकिन उनके अलग-अलग पिता हो सकते हैं।

जानकारी के लिये बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिला अगर एक दिन के अंदर दो लोगों के साथ सेक्स करे, तब इसकी संभावना और अधिक बढ़ जाती है, आपको बता दें कि चीन में ये नियम है कि जब भी किसी आर्मी के जवान के घर बच्चा जन्म लेता है तो उस बच्चे के जन्म के साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट के लिए DNA टेस्ट अनिवार्य होता है, इस मामले में भी नवजात बच्चों का DNA किया गया था, इसी से खुलासा हुआ, अब पीड़ित पति ने अपनी धोखेबाज पत्नी पर केस करने का निर्णय लिया है, पति का कहना है कि उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी नहीं थी, इस मामले पर अब दुनिया भर के लोगों की नजरे टिकी हुई है, हालांकि पति और पत्नी का नाम पब्लिक नहीं किया गया है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है?

Wednesday, September 22, 2021

ऑफिस और मॉल के टॉयलेट गेट नीचे और ऊपर से कटे क्यों होते हैं? आइए हम आपको बताते हैं।

नई दुनिया: हम में से सभी अक्सर मॉल, सिनेमा हॉल और ऑफिस के टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं और इन सभी जगहों पर साफ-सफाई का काफी ख्याल रखा जाता है। आप सभी ने देखा भी होगा कि इन टॉयलेट के गेट नीचे से कटे हुए होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने इसकी वजह जानने की कोशिश की, कहने को तो यह प्राइवेसी से जुड़ा मसला भी है लेकिन आखिर नीचे से गेट को छोटा रखने के पीछे की वजह आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

गेट को नीचे से छोटा रखने का कोई वैज्ञानिक आधार भले ही न हो लेकिन इसके पीछे के तर्क बहुत मजबूत हैं। माना जाता है कि गेट को नीचे से छोटा रखने के कई सारे फायदे हैं जिनके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

क्लीन रखने के लिए जरूरी।
हाइजीन के लिहाज से हम सभी साफ-सुथरे टॉयलेट का इस्तेमाल करना चाहता हैं। इसलिए उसकी क्लीनिंग काफी जरूरी है और अगर टॉयलेट के दरवाजे जमीन से एकदम सटे होंगे तो सफाई करने में दिक्कतें आएंगी। इसके अलावा पानी और नमी की वजह से गेट को लगातार नुकसान भी होगा। अब अगर गेट नीचे से छोटे हैं तो सफाई आसान हो जाती है और पानी रुकने की दिक्कत भी दूर हो जाती है।

मुश्किल वक्त में मददगार।
किसी बीमार शख्स को अगर टॉयलेट के इस्तेमाल के दौरान कुछ हो जाए तो उसका बचाव करने के लिए छोटी गेट उपयोगी साबित हो सकते हैं। एक तो नीचे से लगातार हवा का फ्लो रहता है तो दम घुटने या किसी और तरह की दिक्कत से बचा जा सकता है। इसके अलावा आपात स्थित में गेट को नीचे से काटकर ये किसी तरह अंदर घुसने की गुंजाइश भी रहती है।

कोई नहीं करेगा तंग।
अक्सर देखा गया है कि लोग टॉयलेट के इस्तेमाल के वक्त किसी तरह का डिस्टर्बेंस नहीं चाहते और जब आप पब्लिक टॉयलेट यूज करते हैं तो इसकी आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में टॉयलेट में दूर से झांकने पर आपको अंदर बैठे हुआ शख्स आसानी से दिख जाएगा और आप गेट खटखटाने से बचेंगे।

स्मोकिंग रोकने में कारगर।
पब्लिक टॉयलेट में बैठकर अक्सर लोग बीड़ी, सिगरेट, गुटखे का इस्तेमाल करते हैं। अगर गेट पूरी तरह से बंद है तो इसका अंदाजा लगाना जरा मुश्किल हो जाता है। लेकिन गेट अगर नीचे से छोटे हैं तो धुआं तुरंत बाहर आएगा, जिसके डर से कोई भी पब्लिक टॉयलेट में धूम्रपान से बचता है।

बाहर से रहता है संपर्क।
इस तरह के टॉयलेट में आप बगैर गेट खोले छोटे-मोटे सामान जैसे टॉयलेट पेपर, मोबाइल फोन, अखबार का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसके अलावा कभी टॉयलेट पेपर ही खत्म हो गया तो वह बाहर से मांग सकते हैं। आपको कोई जरूरी कॉल अटेंड करनी है और फोन बाहर ही छोड़ आएं हैं तो इसके जरिए उसे अंदर पास किया जा सकता है।

Thursday, September 2, 2021

Africa: शादी से पहले चाची लेती है दूल्हे का 'मर्दानगी टेस्ट', दर्द सहन करने की दी जाती है ट्रेनिंग!

नई दुनिया: सभ्यता के विकास के बाद भी दुनिया के कई देशों में आज भी ऐसी अजीबो गरीब परंपराएं हैं जो हैरान करने वाली हैं। हैरान करने वली परंपराओं के मामले में अफ्रीकन देशों (African Countries) का नाम सबसे ऊपर आता है। अफ्रीका के जातीय समुदाय आज भी हजारों साल पुरानी अपनी परंपराओं का पालन करते हैं जिन्हें जान आप चौंक जाएंगे।


जानवरों का पीते हैं खून, थूक कर करते हैं 'स्वागत'।
अभिवादन को हर कोई सम्मान के तौर पर लेता है लेकिन केन्या और तंजानिया में पाई जाने वाली मासाई जनजाति का अभिवादन करने का तरीका तगड़ी बेइज्जती करने जैसा है। यहां लोग एक दूसरे के ऊपर थूक कर 'हैलो' कहते हैं। इसके अलावा, जब एक बच्चा पैदा होता है तो घर का पुरुष सदस्य नवजात शिशु पर थूकता है। उनका मानना ​​है कि यह बच्चे को बुरी आत्माओं से बचाएगा। मासाई योद्धा भी एक बुजुर्ग से हाथ मिलाने से पहले उनके हाथों में थूकते हैं। इसके अलावा, मासाई जनजाति के लोग अपने जानवरों का खून पीने के लिए भी जाने जाते हैं।

लाश का गला काटकर करते हैं 'पवित्र'।
मलावी में पाए जाने वाले चेवा समुदाय की बंटू जनजाति है। इस जनजाति के लोग किसी की मौत होने पर एक हैरान करने वाला अनुष्ठान करते हैं। लाश को धोकर एक पवित्र स्थान पर ले जाया जाता है जहां गला काटकर बॉडी की अंदर से सफाई की जाती है। पानी शरीर से तब तक निचोड़ा जाता है जब तक कि वह साफ न निकल जाए। फिर पानी इकट्ठा किया जाता है और पूरे समुदाय के लिए भोजन तैयार करने के लिए उपयोग किया जाता है।

मर्दानगी साबित करने का अनोखा तरीका।
इथियोपिया में युवा लड़कों को अपनी मर्दानगी साबित करने के लिए किसी न किसी प्रकार के अनुष्ठान से गुजरना पड़ता है। इनमें से एक है बुल जंपिग। यहां युवा लड़के को सारे कपड़े उतार कर बैल की पीठ पर दौड़ना पड़ता है। इस दौरान कई सांडों की पीठ पर दौड़ते हुए जो लड़का सीधा लक्ष्य तक पहुंच जाता है उसे विवाह के योग्य माना जाता है।

दुल्हन की चाची परखती है मर्दानगी।
युगांडा में रहने वाली एक अल्पसंख्यक जनजाति बन्यानकोले जनजाति (Banyankole Tribe) में शादी से पहले दुल्हन की चाची दूल्हे की मर्दानगी का टेस्ट लेती है। 'शक्ति परीक्षण' करने के लिए चाची दूल्हे के साथ संबंध बनाती है। साथ ही वह होने वाली दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट भी करती है।

शादी से पहले पिटाई की रस्म।
फुलानी जनजाति शादी करने से पहले पिटाई खाने का अभ्यास कराती है। यहां दूल्हे को समुदाय के बड़े सदस्यों द्वारा पीटा जाता है ताकि वह शादी के योग्य बन सके। अगर आदमी इतना मजबूत नहीं है कि दर्द सह सके तो शादी रद्द कर दी जाती है। अगर कोई लड़का कोड़े मारने की सजा से बचना चाहता है तो इसके बदले वह 'कौगल' चुन सकता है, जो दहेज देने जैसा है।

Saturday, December 26, 2020

80 साल की आइरिस जोन्स और 35 साल के मोहम्मद इब्राहिम को हुआ प्यार मनाया हनीमून।

ब्रिटेन की रहने वाली आइरिस जोन्स (Iris Jones) की मुलाकात 35 साल के मोहम्मद इब्राहिम (Mohammad Ibriham) से फेसबुक (Facebook) पर हुई थी। दोनों में घंटों बातें होती थीं। मोहम्मद इब्राहिम इजिप्ट (Egypt) में रहता था। कुछ दिनों के बाद इब्राहिम ने आइरिस से अपने प्यार (Love) का इजहार कर दिया।

फिर क्या था, एक दिन आइरिस अपने प्यार (Love) इब्राहिम से मिलने के लिए इजिप्ट जा पहुंची। इन दोनों की फोटोज खूब वायरल (Viral Photo) हो रही हैं। अल वतन न्यूज के मुताबिक, यह कपल शादी के बंधन में बंध चुका है। दोनों ने काफी गोपनीय तरीके से शादी रचाई है। आइरिस ने मुस्लिम धर्म कबूल कर लिया है। मोहम्मद इब्राहिम ने कहा है कि उन्हें आइरिस (Iris) के पैसे नहीं चाहिए।

उन्हें तो बस आइरिस का साथ और प्यार चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि वे आइरिस को देखते ही समझ गए थे कि वही उसकी सच्ची मोहब्बत (Love) हैं। वे आइरिस को पाकर बहुत खुश हैं। इससे पहले साल के शुरू में इस कपल (Couple) ने एक शो में एंट्री की थी। इसके बाद हर तरफ बस इसी कपल की बातें होने लगी थीं।

आइरिस ने टीवी शो पर खुलकर अपनी सेक्स लाइफ (Sex Life) पर बात की थी। अपना प्यार मिलने के बावजूद इन दिनों आइरिस बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि उन्होंने हाल ही में हनीमून (Honeymoon) मनाया है लेकिन उसके बावजूद वे खुश नहीं हैं।

दरअसल शादी के बाद से ही उनके घरवालों ने उनसे बात करनी बंद कर दी है। उनके बच्चे और नाती-पोते भी उनसे बात नहीं करते हैं। फिलहाल आइरिस इजिप्ट (Egypt) में ही अपने पति के साथ हैं।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...