Popular Posts

Showing posts with label मनोरंजन. Show all posts
Showing posts with label मनोरंजन. Show all posts

Thursday, September 30, 2021

आइए जानते है कौन है दुनिया का सबसे बड़ा दाढ़ी रखने वाली महिला।

खूबसूरती की बात करे तो आप सभी के नजरो के सामने अलग अलग अभिनेत्रियां का नाम आएगा जैसे एश्वर्य रॉय, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत आदि के चेहरे ही आयेंगे। यदि किसी लड़की का रंग सांवला हो या किसी के चेहरे पर थोड़े बाल हो तो कुछ लोग उन्हें सुंदर नही मानते। कुछ लोगो ने खूबसूरती की अपनी ही परिभाषा बनाई हुयी है। लेकिन आज के इस आधुनिक समाज में खूबसूरती की परिभाषा एक ऐसी लड़की के बारे में बता के करने वाले है जिसके चेहरे पर पुरुषो की तरह ही दाढ़ी आती है। रिसर्च में पाया गया है की चौदह महिलाओ में से एक महिला ऐसी होती है जिसका शरीर पुरुष की तरह होता है। ब्रिटेन में रहने वाली इस महिला का नाम हरिनाम कौर है। जिसके चेहरे पर दाढ़ी होने पर भी वे बेहद खुबसूरत दिखती है।

दाढ़ी के कारण इनका नाम गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ हो चुका हैं। सोशल मीडिया पर इनके पोस्ट हमेशा वायरल होते रहते हैं। देखा जाए तो हरिनाम एक सफ़ल सोशल मीडिया स्टार और मॉडल हैं। इसके अलावा वो एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उनकी तस्वीरें कई जगह छपती हैं। लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर रहते हैं।

आज भले ही हरिनाम कौर सफ़ल महिला हैं, मगर एक समय दाढ़ी के कारण ये काफ़ी परेशान रहती थीं। लोग उन्हें हेय दृष्टि से देखा करते थे। दाढ़ी के कारण ये सार्वजनिक जगह पर जाने से कतराती थी। आज अपनी कमज़ोरी को ही इन्होंने ताक़त बना लिया है। हरिनाम कौर जब बारह वर्ष की थीं तभी उन्हें पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम नाम की एक बीमारी थी।

इसके कारण शरीर के बाल अन्य लड़कियों के मुकाबले ज़्यादा बढ़ने लगे। चेहरे पर दाढ़ी होने कारण इन्हें बहुत कुछ सहन करना पड़ा। क्लास में लड़कियां इनका मज़ाक उड़ाती थी। स्कूल में इन्हें बहुत परेशान किया गया। स्कूल के अलावा पड़ोसी, रिश्तेदार, सभी हरिनाम का मज़ाक उड़ाते थे।

साड़ी को Smart Dress नहीं मानने वाले रेस्टोरेंट ‘Aquila’ पर लगा ताला, हुई कानूनी कार्रवाई।

नई दुनिया: साड़ी को स्मार्ट ड्रेस नहीं मानने वाले दक्षिण दिल्ली के रेस्टोरेंट ‘अकीला’ (Restaurant Aquila) पर अब ताला लग गया है। रेस्टोरेंट बिना मान्‍य लाइसेंस के चल रहा था। प्रशासन ने पहले नोटिस जारी किया था, इसके बाद यह कार्रवाई की गई। बता दें कि ‘अकीला’ के स्टाफ ने पिछले हफ्ते साड़ी पहनकर आई एक महिला को एंट्री देने से इनकार कर दिया था। उसका कहना था कि साड़ी स्मार्ट ड्रेस में नहीं आती।

दक्षिण दिल्ली नगर निगम (SDMC) के महापौर मुकेश सूर्यन ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि ‘अकीला’ रेस्टोरेंट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ‘अकीला’ नाम का यह रेस्तरां बिना वैध लाइसेंस के चल रहा था। उसे हमने बंद किए जाने का नोटिस जारी किया था। इसके बाद अब वह बंद हो गया है। यह रेस्टोरेंट मंजूरी लिए बिना चल रहा था। लिहाजा, हम दिल्ली नगर निगम (DMC) अधिनियम के तहत जुर्माना लगाने के प्रावधान सहित अन्य कार्रवाई की संभावना को भी तलाश रहे हैं।

जमीन पर अवैध कब्जे का भी लगा आरोप।
SDMC के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि एंड्रूज गंज के अंसल प्लाजा में स्थित अकीला रेस्टोरेंट को बंद करने का नोटिस 24 सितंबर को जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि क्षेत्र के लोक स्वास्थ्य निरीक्षक ने 21 सितंबर को जांच में पाया कि प्रतिष्ठान बिना स्वास्थ्य व्यापार लाइसेंस के अस्वच्छ स्थिति में चल रहा था। इतना ही नहीं, रेस्टोरेंट ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा भी किया है।

Notice में कही थी ये बात।
एसडीएमसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया, 'लोक स्वास्थ्य निरीक्षक ने 24 सितंबर को फिर से स्थल का निरीक्षण किया और पाया कि उसी स्थिति में व्यवसाय चल रहा था. आपको यह नोटिस मिलने के 48 घंटे के भीतर व्यवसाय बंद करने का निर्देश दिया जाता है और ऐसा नहीं करने पर बिना कोई नोटिस जारी किए सीलिंग सहित उचित कार्रवाई की जा सकती है’. इसके जवाब में अकीला के मालिक ने बताया कि उक्त व्यवसाय तत्काल बंद कर दिया गया है और उसे एसडीएमसी ट्रेड लाइसेंस के बिना नहीं चलाया जाएगा।

क्या है पूरा विवाद?
पिछले सप्ताह एक फेसबुक पोस्ट में एक महिला ने दावा किया था कि उसे ‘अकीला’ रेस्टोरेंट में केवल इसलिए एंट्री नहीं दी गई, क्‍योंकि वह साड़ी पहने हुई थी। महिला ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों के साथ हुई नोकझोंक का वीडियो भी पोस्ट किया था। वीडियो में एक कर्मचारी को यह कहते दिखाया गया था कि साड़ी स्मार्ट ड्रेस नहीं है। वहीं, रेस्टोरेंट का कहना था कि महिला ने उसके स्टाफ के साथ झगड़ा किया। उन्हें इंतजार करने को कहा गया था, क्योंकि उनके नाम पर रिजर्वेशन नहीं था। रेस्टोरेंट ने अपने बयान में कहा था कि मैनेजर ने ऐसा इसलिए कहा ताकि महिला वहां से जा सके और स्थिति को संभाला जा सके।

Tuesday, September 28, 2021

कन्हैया कुमार CPI के राज्य कार्यालय "अजय भवन" से खुलवा ले गये AC।

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के मंगलवार को जिग्नेश मेवाणी के साथ कांग्रेस का हाथ थामने की चर्चाएं हैं। इस बीच खबर है कि उन्होंने पटना के सीपीआई के राज्य कार्यालय अजय भवन के एक कमरे में खुद का लगवाया एसी भी दो महीने पहले खुलवा ले गये। सूत्रों के मुताबिक उनकी सीपीआई छोड़ने की चर्चा काफी दिनों से चल रही थी। अब कमरे से एसी निकाल ले जाने की बात से यह और स्पष्ट होता दिख रहा है। सीपीआई के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने लाइव एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कार्यालय से कन्हैया के एसी ले जाने की बात मानी लेकिन साथ ही जोड़ा कि उनका ही लगाया था, वो लो गए।
रामनरेश पांडेय ने कहा कि कन्हैया कुमार ने अपने और अपने लोगों के लिए प्रदेश कार्यालय में अपने कमरे में एक एयर कंडीशनर (AC) लगवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एसी ले जाने के लिए इजाजात भी मांगी। हमने उनके कहा कि यह आपकी ही संपत्ति है। आप इसे ले जा सकते हैं। कन्हैया कुमार ने अपनी पार्टी के प्रमुख से कहा कि उन्होंने कहीं और कमरा ले लिया है, जहां वे इस एसी को लगाएंगे।

कन्हैया कुमार के कांग्रेस में जाने की भले ही अटकलें लग रही हों। कार्यक्रम भी लगभग तय हो चुके हों, लेकिन सीपीआई को इसकी कोई खबर नहीं है। बीते मंगलवार को कन्हैया कुमार का दिल्ली में पार्टी के नेता इंतजार करते रह गए कि वे आएंगे और बयान जारी करेंगे, जिसका आदेश सीपीआई के बड़े नेताओं ने ही दिया था। हालांकि उन्हें निराशा हाथ लगी। कन्हैया वहां नहीं पहुंचे।

बेगूसराय से 2019 में 4 लाख से ज्यादा वोटों से हार गए थे कन्हैया कुमार।
कन्हैया कुमार का ताल्लुक बिहार के बेगूसराय जिले से है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनावी किस्मत भी आजमाई थी। हालांकि उन्हें भाजपा नेता गिरिराज सिंह के मुकाबले 4 लाख के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। बेगूसराय में भूमिहार मतदाताओं की तादाद सबसे ज्यादा मानी जाती है और कन्हैया कुमार भी भूमिहार जाति से ही ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में वह खुद को साबित करने में विफल रहे।

इसके बावजूद पार्टी मानती है कि बिहार में नए चेहरे की जरूरत है। छात्र नेता के तौर पर उन्हें संगठन का अनुभव है। बिहार कांग्रेस के नेता अमरिंदर सिंह कहते हैं कि कन्हैया के आने से पार्टी को फायदा होगा क्योंकि कन्हैया वही मुद्दे और लड़ाई लड़ रहे हैं जिन्हें कांग्रेस उठाती रही है।

बॉलीवुड सिंगार नेहा कक्कड़ और पति रोहनप्रीत को मिला दुबई का गोल्डन वीजा।

Dubai Golden Visa: बॉलीवुड (Bollywood Celebrity) के मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) को भी दुबई (Dubai) का गेल्डन वीजा (Golden Visa) मिल गया है। अपनी गायिकी से सबको दिवाना बनाने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar Instagram Account) ने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट के जरिए अपने फैंस से यह जानकारी साझा की है। बता दें, इससे पहले बॉलीवुड के कई स्टार्स को दुबई (Dubai) का गोल्डन वीजा मिल चुका है। हाल ही में फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने भी ट्विटर के जरिए बताया था कि उन्हें और उनके परिवार को दुबई का गोल्डन वीजा (Boney Kapoor Golden Visa) मिला है।

सिंगर कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ गोल्डन वीजा हाथ में लिये नजर आ रही हैं। नेहा कक्कड़ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “मैं एक ऐसे देश से गोल्डन वीजा प्राप्त करने के लिए बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं जिसे मैं प्यार करती हूं, यूएई। विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों, संगीतकारों और रचनात्मक लोगों का समर्थन करने के लिए फिल्मदुबई को धन्यवाद! साथ ही जीडीआरएफएदुबई, दुबईकल्चर को भी धन्यवाद देना चाहती हूं।”
वहीं पंजाबी सिंगर और नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत ने भी तस्वीर शेयर की है। रोहनप्रीत ने कैप्शन में लिखा है, "नेहू और मैं एक ऐसे देश से गोल्डन वीज़ा प्राप्त करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं जिससे हम प्यार करते हैं, संयुक्त अरब अमीरात। हमेशा विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों, गायकों और रचनात्मक दिमागों का समर्थन करने के लिए फिल्मदुबई  का विशेष धन्यवाद। शुक्रिया जीडीआरएफएदुबई , दुबईकल्चर।"
बता दें कि दुबई से गोल्डन वीजा प्राप्त करने वाले कलाकारों की लिस्ट में शाहरुख खान, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, ममूटी, मोहनलाल और टोविनो थॉमस जैसे कई स्टार्स शामिल हैं। वहीं टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और उनके पति शोएब मलिक भी दुबई का गोल्डन वीजा हासिल कर चुके हैं।

Friday, September 24, 2021

पहले बहन बुलाते थे, पसंद आई तो बीवी बना लिया... ये बात खुद बताई मुस्लिम महिला।

क्या आप ऐसा सोच भी सकते हैं कि जिस लड़की को आप बहन कहते रहे हों, फिर उसी के साथ शादी कर ले। अगर आप रिश्तों की मर्यादा को जरा भी मानते होंगे तो ऐसा करना तो दूर, ऐसा सोचेंगे भी नहीं। लेकिन मौलाना अनस सईद ने ऐसा कर दिखाया है। मौलाना अनस सईद ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह चुकीं जिस पूर्व अभिनेत्री सना खान से निकाह किया था, उसे वह पहले बहन कहते थे।

आपको बता दें कि इस्लाम के लिए फ़िल्मी दुनिया छोड़ चुकी पूर्व अभिनेत्री सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सना खान इस्लामी जलसों को संबोधित करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान सना खान वहाँ मौजूद लोगों को बताती हैं कि किस तरह उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ा और उनके शौहर अनस पहले उन्हें क्या कहकर बुलाते थे।

वायरल वीडियो में सना ने कहा कि आप यकीन नहीं मानोगे कि अनस शुरुआत में मुझे बहन बुलाते थे। मैं जब भी यह सोचती हूँ, मुझे बहुत हँसी आती है। वह मुझे एक दावत में मिले थे। उनका काम था कि अगर कोई एक भी इंडस्ट्री से सही रास्ते पर आ जाती है, तो और बहनों का भी फायदा हो जाएगा। इस दौरान जब वो मुझे मिले तो जी बहन, जी बहन कह रहे थे और मैं भी उन्हें जी मौलाना, जी मौलाना कह रही थी. मुझे क्या पता था ये मेरे हमसफर बन जाएँगे। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए एक User ने लिखा है- सुनिए, पहले बहन बुलाया फिर शौहर बन गए। बहन बुलाते-बुलाते क्या प्यार हो सकता है? अगर बहन का दर्जा दिया तो फिर कोई किसी को शौहर की नज़र से कैसे देख सकता है? इनके रिश्ते से मुझे कोई शिकायत नहीं, बल्कि रिश्ते की बुनियाद से है।

Thursday, September 23, 2021

जब राजकुमार ने सलमान खान का घमंड किया चकनाचूर, कहा अपने बाप सलीम खान से पूछना मैं कौन हूँ।

बॉलीवुड के जाने माने दबंग सलमान खान अपने सत रंगीय फ़िल्मी कैरिअर में बहुत से नमो से जाने जाते है बजरंगी भाईजान ने  फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया है और कर रहे है फेन फॉलोइंग बहुत जबरदस्त है और मौजूदा समय में सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और सबसे लोकप्रिय अभिनेता के रूप में जाने और पहचाने जाते हैं।

वही  सलमान खान  बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के  ऐसे अभिनेता हैं जोकि अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए भी बेहद मशहूर है और इनका गुस्सा हमेशा ही सातवें आसमान पर रहता है सलमान खान के इसी गुस्से की वजह से उनके साथ पंगा लेने वाले को भारी नुकसान झेलना पड़ता है। लेकिन आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने वाले हैं जोकि सलमान खान के गुस्से और एटीट्यूट का बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया था। और खड़े-खड़े ही सलमान खान की सारी हेकड़ी निकाल दी थी तो आइए जानते हैं कौन से अभिनेता ने सलमान खान की किया था बोलती बंद।
बता दे  सलमान खान ने साल 1988 में  बीवी हो तो ऐसी  फिल्म से एक सहायक अभिनेता के रूप में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी  और फिर  फिल्म मैने प्यार किया में  सलमान खान बतौर  मुख्य अभिनेता  नजर आए थे और यह फिल्म सलमान खान के  कैरियर की पहली फिल्म थी और सलमान खान की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई और पहली फिल्म के सफल होने के बाद सलमान खान ने एक सक्सेस पार्टी का आयोजन किया था और इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए थे और इस पार्टी में बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार राजकुमार भी आमंत्रित किए गए थे और वह भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। वही पहली फिल्म के सुपरहिट हो जाने के बाद सलमान खान रातों-रात स्टार बन गए थे और इसके साथ ही सलमान खान को नशे की बुरी लत भी लग गई थी  और अपने सक्सेस पार्टी के दौरान भी सलमान खान ने काफी ज्यादा शराब पी रखी थी और वही नशे में चूर सलमान खान को  फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या पार्टी में आए सभी मेहमानों से मिलवा रहे थे और तभी सूरज बड़जात्या ने सलमान खान की मुलाकात अभिनेता राजकुमार से भी कराई और इस समय सलमान खान राजकुमार को काफी अच्छे से जानते थे लेकिन इसके बावजूद भी सलमान खान उन्हें  अनदेखा करते हुए  उनसे यह सवाल कर बैठे और यह पूछ लिए कि आप कौन?

नशे में चूर सलमान खान की बात को सुनते ही राजकुमार को भी काफी ज्यादा गुस्सा आ गया जिसके बाद राजकुमार ने भरी महफिल में सलमान खान का सारा नशा एक ही झटके में उतार दिया और राजकुमार ने सलमान खान के इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “बरखुरदार। ये बात अपने पिता सलीम खान से पूछना कि मैं कौन हूं? इस तरह से राजकुमार ने पार्टी में सबके सामने सलमान खान की बोलती बंद कर दी और उनकी सारी हेकड़ी भी निकाल दी और राजकुमार के इस जवाब के बाद सलमान खान कुछ भी नहीं बोल पाए।

गुस्से का शिकार बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक रामानंद सागर भी हुए थे और ऐसा कहा जाता है कि एक बार रामानंद सागर अपनी किसी फिल्म का स्क्रिप्ट लेकर राजकुमार के पास पहुंचे थे और जब राजकुमार ने उनकी फिल्म की कहानी सुनी तब राजकुमार ने बड़ी ही शांत स्वभाव से अपने कुत्ते को बुलाकर यह कहा था कि  ये रोल तो मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा आर राजकुमार की  ऐसी बात सुनकर रामानंद सागर को काफी बुरा लगा था और इसके बाद से ही रामानंद सागर ने यह फैसला किया कि वह राजकुमार से अब कभी नहीं मिलेंगे।

Tuesday, September 21, 2021

गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद महज 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे,आज हैं करोड़ों की सम्पति के मालिक।

न्यूज अबतक: बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है कोरोना काल में जिस तरह उन्होंने गरीबो की मदद की है वो वाकई काबिले तारीफ है सोनू सूद 45 हज़ार से ज्यादा लोगो के लिए खाना मुहैया करवाने से लेकर अपने होटल को मुफ्त में मेडिकल स्टाफ के लिए क्वारइंनटाइन सेंटर के लिए भी उपलब्ध करा चुके है। लेकिन सबका प्रश्न यही है कि सोनू सूद सबका खर्च कैसे उठा रहे है। सोनू सूद कम संपत्ति के मालिक नही है। सोनू सूद होटल की एक चैन के मालिक है और साथ ही वो साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा ऐड से भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते है। आज उनके पास कोई काम की कमी नही है।

सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कुछ दिन से मीडिया में बने हुए है। वजह है उनके घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम सर्वे कर रही है। सभी लोग यह सोच रहे है की आखिर आयकर विभाग उनके घर पर तीन दिन से क्या कर रहा है। वह क्या देखन चाहते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सर्वे अभी तक लगभग 6 स्थानों पर हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है कि सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए पैसे कहां से लाते थे। सोनू सूद की पत्नी क्या करती है? सोनू सूद की पत्नी कभी मीडिया में सामने क्यों नहीं आती? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

सोनू सूद फिल्मों में काम करने के लिए लेते हैं करोड़ों रुपए।
आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद साउथ की फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं। वहीं अगर फिल्मों के अलावा आय का जरिया देखा जाए तो सोनू सूद कई रियलिटी शो में बतौर जज देखे जाते हैं। सोनू सूद कई विज्ञापन में भी नजर आते रहते हैं। एक विज्ञापन में काम करने के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं सोनू सूद। लेकिन क्या आपको पता है कि सोनू सूद कि पत्नी भी एक सफल इंडिपेंडेंट वूमेन है। सोनू सूद के पास जो भी पैसा है, उसमें कुछ पैसा उनकी पत्नी का है।

खुद का है प्रोडक्शन हाउस।
सोनू सूद एक सफल अभिनेता हैं। तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर है। सोनू सूद भी फिल्म मेकिंग में अपनी पत्नी की मदद करते हैं। सोनू सूद का एक अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है। प्रोडक्शन हाउस का नाम उन्होंने अपने पिता जी के नाम पर रखा है। “शक्ति सागर प्रोडक्शन्स” के बैनर तले कई सफल फिल्में हमारे बीच आ चुकी है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बाद करें तो सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद MBA पास है।

सोनू सूद की पत्नी है फिल्म प्रोड्यूसर।
सोनू सूद की पत्नी भले ही मीडिया से कोसो दूर रहती हो लेकिन वह सोनू सूद की वजह से मीडिया में नजर आती ही रहती है। सोनू सूद की पत्नी काफी पढ़ी लिखी है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी कई सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं। सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली सूद के 2 बेटे हैं। बेटे का नाम ईशांत और आयान है। उनके बेटे भी सोनू की तरह ही फिटनेस फ्रीक हैं। सोनू अपने बेटों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं सोनू सूद।
सोनू सूद करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक है। अगर मीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट कि बात करें तो सोनू सूद सबसे अधिक पैसे लेने वालों में से एक है। सोनू सूद मात्र 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे। उनकी नेट वर्थ करीब 130.339 करोड़ रुपए यानी 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। उनकी नेट वर्थ में ब्रैंड इंडोर्समेंट भी शामिल है। जमीन की खरीद बेच भी करते हैं।

इंडियन आइडल’ जीतने से पहले पवनदीप राजन 19 साल में जीता था पहला शो, 25 साल में बन गए करोड़पति।

हेल्लो दोस्तों मनोरंजन की दुनिया में कई ऐसे कलाकार है, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर लोगों के दिलों में एक अलग ही पहचान बना ली है। वहीं अगर बात की जाये छोटे पर्दे के मशहूर सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल की तो इस प्रोग्राम की लोकप्रियता लगतार बढ़ती जा रही है। बता दें कि इंडियन आइडल 12 के विनर रहे पवनदीप राजन पिछले कुछ समय से काफी सुर्खियों में है।

‘इंडियन आइडल’ की ट्राफी जीतने से पहले पवनदीप राजन साल 2015 में एक अन्य प्रमुख सिंगिंग रियलिटी शो ‘द वॉइस इंडिया’ के भी विजेता बन चुके हैं। इस शो में उन्होंने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का इनाम जीता था। इसके साथ ही उन्हें एक ऑल्टो K10 कार भी मिली थी। इसी क्रम में आज हम जानेगें कि पवनदीप राजन कितने करोड़ की सम्पति के मालिक है?
दरअसल पवनदीप आज तक के इंडियन आइडल के इतिहास के सबसे जायदा कमाई और कामयाबी पाने वाले कंटेस्टेंट रहे है, बता दे के इंडियन आइडल 2021 के सीजन में अनुरीता और पवनदीप की जोड़ी बहुत ही हिट रही है।

आपको बता दें कि पवनदीप के इंडियन आइडल जीतते ही उन्हें 25 लाख नकद और एक चमचमाती कार मिली और उन्हें इंडियन आइडल के विभिन्न विभिन्न स्पोंसर से बहुत सारे गिफ्ट्स आइटम भी मिले। जानकारी के लिये बताते चलें कि पवनदीप उत्तराखंड के चम्पावत जिले के रहने वाले है उनके पिता भी एक म्यूजिशियन है बता दे की पवनदीप इंडियन आइडल से पहले द वौइस् के भी विजेता रह चुके है।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पवनदीप इंडियन आइडल में आने से पहले स्टेज शो किया करते है जिसके लिए वो कम से कम 50 हज़ार रूपए लेते ही है और तथा किसी भी म्यूजिक एल्बम के लिए उनका चार्ज कम से कम 5 लाख रूपए है, पवनदीप का चम्पावत में बहुत ही सुन्दर घर है पवनदीप के पास एक आल्टो K10 कार है एक महिंद्रा xuv 500 भी और पवनदीप स्पोर्ट्स बाइक के बहुत ही बडे दीवाने है इन्होने 10 लाख की एक सुजुकी हयाभुसा भी रखी हैं जो की एक रेसिंग बाइक है। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्या प्रतिक्रियायें है? हमारे पेज से जुड़े और अपने दोस्तो को भी इस पेज से जुड़ने के लिये भी प्रेरित करें।

Tuesday, September 14, 2021

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू 3 साल बड़ी लड़की पर हुए थे फिदा और शादी के लिए किया था इजहार।

नई दुनिया: साउथ फिल्म के सुपरस्टार महेश बाबू ने 10 फरवरी 2005 में बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर से शादी कर सबको सरप्राइज कर दिया था। फिल्मो में काम करने वाले दोनों स्टार्स की लव स्टोरी भी पूरी फ़िल्मी है। आज के इस लेख में हम आपको महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की प्रेम कहानी पहली नजर में प्यार हुआ और फिर मुलाकातो से कैसे बात शादी तक पहुंची।

शायद कम ही लोग जानते हैं कि नम्रता पति महेश बाबू से 3 साल बड़ी है लेकिन उनके प्यार के बीच कभी भी उम्र आड़े नहीं आई। नम्रता ने सलमान खान और ट्विंकल खन्ना के साथ फिल्म जब प्यार किसी से होता है से डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म वामसी साइन की थी, जिसमें उनके साथ लीड रोल में महेश बाबू थे। साल 2000 में इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान नम्रता और महेश बाबू की पहली मुलाकात हुई थी। पहली बार में ये दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे। फिल्म की शूटिंग खत्म होने तक दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे।

शुरुआत से ही महेश और नम्रता एक दूसरे के लिए काफी सीरियस थे लेकिम मीडिया की नजरों से बचना चाहते थे। यहां तक कि महेश ने अपने रिश्ते के बारे में अपने घरवालों तक को नहीं बताया था। पांच साल तक एक-दूजे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। लेकिन शादी करने से पहले महेश बाबू ने नम्रता के सामने एक शर्त रखी थी कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ देगी और घर-परिवार पर ध्यान देगी। नम्रता को भी इस बात से कोई एतराज नहीं है। इसकी वजह थी उनका फ्लॉप करियर।

शादी के बाद नम्रता अपने बच्चों की परवरिश में बिजी हो गईं लेकिन महेश अब भी फिल्मों में एक्टिव है। दोनों के 2 बच्चे गौतम और सितारा है। बता दें कि 1993 में मिस इंडिया का ताज जीतने के बाद नम्रता सुर्खियों में आई थीं। वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भी पांचवे नंबर पर रही थीं। ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने और कुछ साल मॉडलिंग करने के बाद नम्रता ने फिल्मों का रुख किया था। नम्रता ने अपने करियर में मेरे दो अनमोल रतन, हीरो हिंदुस्तानी, कच्चे धागे, पुकार, ‘वास्तव’, अलबेला, तेरा मेरा साथ रहे, मसीहा, प्राण जाए पर शान न जाए, तहजीब, चरस, इंसाफ और ‘LOC कारगिल’ जैसी फिल्मों में काम किया।

महेश बाबू साउथ के सुपरस्टार हैं। 1999 में बतौर लीड एक्टर ‘राजा कुमारुदु’ से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा थी। इसके बाद उन्होंने ‘मुरारी’ (2001), ‘बॉबी’ (2002), ‘ओक्काडू’ (2003), ‘अर्जुन’ (2004), ‘पोकिरी’ (2006), ‘बिजनेसमैन’ (2012), ‘आगदु’ (2014), ‘ब्रह्मोत्सवम’ (2016), स्पाइडर, भारत अने नेनु, महर्षि, सरिलेरू नीकेवरू सहित कई फिल्मों में काम किया है।

Monday, September 6, 2021

सिद्धार्थ शुक्ला अब इस दुनिया में नही है, आइए जानते हैं कितनी प्रॉपर्टी छोड़ गए अपने परिवार के लिए।

टेलिविज़न की दुनिया में अपना नाम कमाने वाले और लोगों दे दिलो पर राज करने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की उम्र लगभग 40 वर्ष थी जब 1 सितम्बर की रात उन्होंने इस दुनियां से अलविदा कर लिया वो मात्र 40 साल की उम्र में ही काफी कामयाब टीवी एक्टर थे उन्हें कई नयी टीवी सीरीज के लिए ऑफर भी आ रहे थे I  बिग बॉस सीजन 13 और खतरों के खिलाड़ी के भी विजेता रह चुके है। शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ दोनों पहली बार बिग बॉस के सेट में मिले थे  यही से दोनों के बीच नजदीकियां बढी और दोनों  अक्सर साथ में ही स्पॉट किये जाते थे I

सिद्धार्थ अपने परिवार के एक अकेले लड़के थे जिनकी दो बहने थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद अब उनकी कमाई का मालिक सिर्फ माँ है और बहने। उस शुक्ला परिवार का चिराग नहीं रहा और सिद्धार्थ अपने पीछे कितनी जायदाद छोड़ कर गए है हम आपको इस पोस्ट में ज़रूर बताएँगे। सिद्धार्थ ने अपने इस करियर में काफी कुछ कमाया था। उन्होंने करीब 8.80 करोड़ रूपए की संपत्ति बना कर राखी हुई थी। सिद्धार्थ को महंगी गाड़ियों का काफी शौक था। सिद्धार्थ के पास एक BMW X5 कार है और उनके पास हार्ले डैविडसन फैट बॉब मॉडल की बाइक भी है।

एक मशहूर टीवी एक्टर होने के साथ साथ सिद्धार्थ एक सादा जीवन जीना पसंद किया करते थे। कई बार सिद्धार्थ को तो लोखंडवाला मार्किट में घूमते स्पॉट किया जाता था। हालही में सिद्धार्थ शुक्ला ब्रोकन बट ब्यूटीफुल वेब सीरीज में नज़र आए थे। इन्होने बालिका वधु जैसे कई बड़े टीवी शोज करे है। सिद्धार्थ ने हाह्ली में अपना घर खरीदा था जिसमे वह अकेले रहा करते थे, सिद्धार्थ का फ्लैट जिस घर में था उसके पास में ही उनकी माँ अपने पुराने फ्लैट में रहती थी।

सिद्धार्थ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स का एडवांस भी आया हुआ था। सिद्धार्थ महीना 10 लाख तक की कमाई कर रहे थे जिससे उनका जीवन आलीशान तरीके से गुज़र रहा था। वह सिर्फ कमाते नहीं बल्कि काफी दान भी किया करते थे जिससे उनकी विनम्रता का पता चलता था।

Wednesday, July 7, 2021

प्रसिद्ध अभिनेता मोहम्मद यूसुफ बदला हुआ नाम दिलीप कुमार अब इस दुनिया में नही रहे।

बॉलीवुड उस समय गमगीन हो गई जब ये ख़बर सामने आई कि दिलीप कुमार के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता यूसुफ खान का निधन हो गया है। उन्हें पिछले महीने से ही सांस संबंधित समस्याएं बनी हुई थी। जिसके चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यही पर 98 वर्षीय दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान ने आखिरी सांस ली।

दिलीप कुमार की निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक पसर गया है। सेलेब्स सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर अभिनेता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। दिलीप कुमार को सांस में तकलीफ के कारण छह जून को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था और पांच दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि फिर सब उनकी तबियत खराब हुई तथा हॉस्पिटल ले जाया गया जहां आज उनका निधन हो गया।
पिछले साल, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी। हालांकि, उनकी बीवी सायरा बानो ने बताया था कि दोनों भाइयों के निधन की खबर दिलीप साहब को नहीं दी गई थी।

दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान में हुआ था और उनका नाम यूसुफ खान था। बाद में उन्हें पर्दे पर दिलीप कुमार के नाम से शोहरत मिली। एक्टर ने अपना नाम एक प्रोड्यूसर के कहने पर बदला था, जिसके बाद उन्हें स्क्रीन पर दिलीप कुमार के नाम से लोग जानने लगे। दिलीप कुमार की शुरुआती पढ़ाई नासिक में हुई। बाद में उन्होंने फिल्मों में अभिनय का फैसला किया और 1944 में रिलीज हुई फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया। शुरुआती फिल्में नहीं चलने के बाद अभिनेत्री नूर जहां के साथ उनकी जोड़ी हिट हो गई। फिल्म जुगनू दिलीप कुमार की पहली हिट फिल्म बनी। दिलीप साहब ने लगातार कई फिल्में हिट दी हैं। उनकी फिल्म मुगल-ए-आजम उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। अगस्त 1960 में रिलीज हुई यह फिल्म उस वक्त की सबसे महंगी लागत में बनने वाली फिल्म थी।

दिलीप कुमार को आठ फिल्मफेयर अर्वाड मिल चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा अवॉर्ड जीतने के लिए दिलीप कुमार का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। दिलीप कुमार को साल 1991 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। 1994 तें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। 2000 से 2006 तक वह राज्य सभा के सदस्य भी रहे। 1998 में उन्हें पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान निशान-ए-इम्तियाज से भी सम्मानित किया गया।

Monday, May 10, 2021

क्या आप अपने फिल्मी सितारों के बारे में जानते है, जिनके अपने प्राइवेट जेट भी है।

मुंबई: अपने जेट को सबके सामने पेश करने वालों में में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा (Shilpa Shetty Kundra) और प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) भी शामिल हैंं।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan):
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शायद ही कभी एयरपोर्ट पर दिखाई देते हैं, क्योंकि अक्सर वह अपने प्राइवेट जेट से ही यात्रा करते हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने फैंसी प्लेन की एक तस्वीर बीते साल शेयर की थी जब बिग बी को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला था।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar):
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनताओ में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट है। आमतौर पर लोगों की मदद करने वाले एक्टर अक्षय कुमार पर्सनल जिंदगी में एक किंग स्टाइल वाली लाइफ जीते हैं।

अजय देवगन (Ajay Devgn):
रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास हॉकर 800 प्लेन है। यह 6 सीटर जेट है। अक्सर अभिनेता प्रमोशनल इवेंट्स और शूटिंग के दौरान इस मे यात्रा करते हैं।

प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas):
प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) अक्सर देश विदेश यात्रा करती रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल कामों के लिए भारत से न्यूयॉर्क या लंदन आती-जाती रहती हैं। वे अपनी लंबी यात्राओं के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करती हैं।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty):
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनके पास दुनिया के कई शहरों में प्रॉपर्टी है और कथित तौर पर उनका अपना प्राइवेट जेट भी है।

Monday, February 22, 2021

नई ड्रेस के साथ बड़ी भूल कर बैठीं जैस्मिन भसीन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो।

रियल्टी शो में अपनी एक्टिंग की वजह से चर्चा में आयी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच उनका खूब वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग उनके फैंस बनते हुए जा रहे हैं।
इस बीच जैस्मिन भसीन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन नई ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं, लेकिन उन्होंने नई ड्रेस पहनते हुए एक गलती कर दी हैं, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि जैस्मीन भसीन नई ड्रेस पहन रखी है, हालांकि उन्होंने ड्रेस से प्राइस टैग को हटाना भूल गई है। अब इस गलती की वजह से उनके फैंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।  (Price Tag) उतारना ही भूल गईं। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Video) के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जैस्मिन भसीन ने पर्पल कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी हैं। साथ ही ड्रेस पर पीछे की तरफ प्राइस टैग भी लगा हुआ है। इस दौरान वह मीडियाकर्मियों से बात भी करती हैं, इसके बाद वह अंदर चली जाती है।

मीडिया ने उनसे पूछा कि आप इस रियलटी शो में किसे विजेता के रूप में देखना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा कि "सभी अच्छे हैं और सबने खूब मेहनत की है, लेकिन विनर के तौर पर अली गोनी (Aly Goni) को देखना चाहती हूं।" जैस्मिन के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

जैस्मिन भसीन के करियर की बात करें तो टीवी की दुनिया तक ही सीमित है, उन्होंने टीवी सीरियल 'टश्न-ए-इश्क' में एक्टिंग कर अपनी अपनी पहचान बनाई। इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ 'दिल से दिल तक' में एक्टिंग की। जैस्मिन भसीन ने नागिन 4 में भी अहम किरदार के नजर आई थीं। 

Sunday, February 21, 2021

जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर आदि नामी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर है सोनू सूद।

2020 में महामारी के शुरूआती महीनों के दौरान अभिनेता सोनू सूद के मानवीय कार्यों ने जगह जगह फंसे हुए प्रवासी कामगारों के लिए एक प्रकार का मसीहा बना दिया। सिल्वर स्क्रीन पर बुरे आदमी के रूप में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले सोनू सूद को पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा विशेष मानवीय कार्रवाई पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। सोनू सूद प्रवासी श्रमिकों के लिए एक नौकरी पोर्टल भी शुरू किया है। जिसने हरियाणा के एक गांव में छात्रों की सहायता के लिए प्रवासी रोज़गार (अब गुडवर्क) नामक नौकरियां पोर्टल शुरू किया है, और स्मार्टफोन वितरित किए। "अन्य हस्तियों की तुलना में,  सोनूू सूद को महामारी 'पीपुल्स हीरो' की महामारी के दौरान जमीन पर लोगों की मदद करते देखा गया था।

सोनू सूद के बारे में कहा जाता है कि वे लगभग 1.2 करोड़ प्रति समर्थन शुल्क वसूलते हैं। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर और सबसे हाल ही में, अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांड्स ने दूसरों के बीच सूद का लाभ उठाया है। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड Woosh, पर्सनल कंप्यूटर के निर्माता एसर और सबसे हाल ही में, अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांड्स ने दूसरों के बीच सूद का लाभ उठाया है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के इंस्टाग्राम फीड पर शीर्ष नौ पदों में से सात ब्रांड की ओर से फोटो या वीडियो हैं। इसकी तुलना में, अग्रणी अभिनेता रणवीर सिंह के लिए, शीर्ष नौ पदों में से केवल तीन ब्रांड से लिंक हैं।

एक सरलीकृत तुलना जैसा कि यह हो सकता है, यह एक ब्रांड एंबेसडर के रूप में सूद की लोकप्रियता का एक वसीयतनामा है। महामारी के दौरान प्रवासियों और समाज के जरूरतमंद वर्गों की मदद करने के उनके प्रयासों ने कई ब्रांडों को 2020 और 2021 में एक एंडोर्सर के रूप में देखते हुए, उन्हें ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। जीप, लॉन्ड्री डिटर्जेंट ब्रांड वूश, व्यक्तिगत कंप्यूटरों के निर्माता एसर और हाल ही में प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi जैसे ऑटोमोटिव ब्रांडों ने अपने ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए पिछले एक साल में जो सद्भावना अर्जित की है, उसके लिए सूद का लाभ उठाया है। उनकी एंडोर्समेंट किटी काफी बड़ी हो गई है, जिसमें स्पाइस मनी, श्याम स्टील, लेन्सकार्ट, ओयो, आईएसएम एजुटेक, एमफीन और एमपीएल जैसे ब्रांड शामिल हैं।


मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...