इसकी बानगी अल्लू अर्जुन के ट्वीट में देखने को मिली। नव वर्ष के मौके पर शुक्रवार (जनवरी 1,2021) को लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन ने एक ट्वीट किया , जिसमें उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की । एक में भगवान वेंकटेश्वर का फ्रेम किया हुआ चित्र है , जबकि दूसरे में चित्र को कैलेंडर में लगाया गया है । उन्होंने लिखा " हमारे प्यारे साथी से मुझे अब तक का सबसे बहुमूल्य उपहार मिला । ब्रह्मानंदम जी ने इसे 45 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया है। धन्यवाद।
उन्होंने ये भी जानकारी दी कि इस पूरी पेंटिंग को बनाने के लिए पेंसिल का इस्तेमाल किया गया। इसे हाथों से बनाया गया , बिना किसी मशीन के इस्तेमाल के। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने खंगाल कर ब्रह्मानंदम द्वारा बनाई गई कुछ और पेंटिंग भी निकाली। एक चित्र में ब्रह्मानंदम केवल धोती पहने हुए पेंटिंग बना रहे हैं। गणेश चतुर्थी के पहले भी उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा अपने हाथों से बनाई थी। बता दें कि सीनियर होने के बावजूद ब्रह्मानंदम और अल्लू अर्जुन एक - दूसरे के अच्छे मित्र हैं। लोग इन दोनों की ऑन स्क्रीन जोड़ी को भी पसंद करते हैं।
कई लोगों ने दोनों की इसीलिए भी तारीफ की , क्योंकि हिन्दू धर्म में श्रद्धा के मामले में ये इमोशंस छिपाते नहीं। हाल ही में दक्षिण भारत ( तमिल ) के लोकप्रिय अभिनेता और रजनीकांत के जमाई धनुष ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को हॉलीवुड फिल्म ' द ग्रे मैन ( The Gray Man ) ' का हिस्सा बनने की बात बताई। इस फिल्म में काम करने के लिए अपने उत्साह का जिक्र करते हुए उन्होंने स्नेह और समर्थन के लिए प्रशंसकों का आभार जताया । अभिनेता ने अपने ट्वीट का अंत भगवान शिव को संबोधित करते हुए लिखा। " ॐ नमः शिवाय "
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.