Popular Posts

Showing posts with label उद्योगपति. Show all posts
Showing posts with label उद्योगपति. Show all posts

Saturday, October 9, 2021

गौतम अडाणी ने एक साल में हर दिन कमाए 1 हजार करोड़, मुकेश अंबानी लगातार 10वें साल सबसे अमीर।

अडाणी समूह के कारोबारी गौतम अडाणी की संपत्ति (Gautam Adani Net Worth) पिछले एक साल में एक हजार करोड़ रुपये प्रति दिन के हिसाब से 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ गई। इस दौरान भारत में 179 और लोग अति धनाढ्यों की सूची में शामिल हुये। वर्ष के दौरान देश में ऐसे अति धनाढ्यों की संख्या 1,000 के आंकड़े को पार कर गई। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। सूची में हालांकि, मुकेश अंबानी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ लगातार दसवें साल सबसे शीर्ष स्थान पर बने हुये हैं। भौगोलिक रूप से ये धनी लोग पांच नये शहरों से आये हैं, जिससे इस तरह के शहरों की कुल संख्या 119 तक पहुंच गई। वहीं इन अति-धनी 1,007 व्यक्तियों ने 2021 में कुल मिलाकर 51 प्रतिशत अधिक धन जोड़ा। इस वर्ष औसत संपत्ति में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वर्ष के दौरान कोरोना वायरस महामारी के कारण हजारों लोगों की आजीविका प्रभावित हुई।

देश में 1,000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति वाले 1,007 लोग
Hurun India- IIFL की अत्यधिक धन संपत्ति वालों की गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार देश में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति वाले 1,007 लोग हैं, जिनमें से 13 की संपत्ति एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है। अति धनाढ्यों की हुरुन इंडिया की दसवीं सूची में मुकेश अंबानी लगातार दसवीं बारी 7,18,000 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर हैं। उनकी संपत्ति में 2020 से 9 प्रतिशत बढ़ी है।

इसके बाद बाद अडाणी परिवार की संपत्ति 1,40,200 करोड़ रुपये से 261 प्रतिशत बढ़कर 5,05,900 करोड़ रुपये हो गई। इसी के साथ गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। वर्ष के दौरान उनकी संपत्ति 3,65,700 करोड़ रुपये बढ़ी है। इस सूची में तीसरे स्थान पर 67 प्रतिशत की वृद्धि लेकर 2,36,600 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ शिव नाडर और एचसीएल परिवार है। वही अगले स्थान पर एसपी हिंदुजा और परिवार हैं, जिनकी संपत्ति एक साल के दौरान 53 प्रतिशत बढ़कर 2,20,000 करोड़ रुपये हो गई।

इसके अलावा एलएन मित्तल और आर्सेलर मित्तल के परिवार की संपत्ति 187 प्रतिशत बढ़कर 1,74,400 करोड़ रुपये हो गई। साइरस पूनावाला और परिवार 1,63,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर है, उनकी संपत्ति में इस दौरान 74 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक अनस रहमान जुनैद ने कहा कि संपत्ति की गणना 15 सितंबर, 2021 तक की है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक में अमीरों की संख्या 2011 में केवल 100 से 10 गुना आगे निकल कर इस साल 1,007 तक पहुंच गई। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से अगले पांच साल के दौरान देश में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति वालों की संख्या तीन हजार तक पहुंच जायेगी।

लिस्ट में जुड़े चार नए चेहरे 
हुरुन इंडिया की ताजा सूची में शीर्ष दस में चार नए चेहरे भी हैं, जिसमे आर्सेलर मित्तल के स्टील टाइकून लक्ष्मी मित्तल, आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला और कैलिफोर्निया स्थित क्लाउड कंप्यूटिंग के जय चौधरी और साइबर सुरक्षा कंपनी ज़स्केलर शामिल हैं।
वही महिलाओं के तौर पर इस सूची में गोदरेज समूह परिवार की तीसरी पीढ़ी की सदस्य स्मिता वी कृष्ण 31,300 करोड़ रुपये के साथ सबसे अमीर महिला हैं। उनकी दौलत में हालांकि तीन प्रतिशत की कमी आई है। इसके बाद दूसरे पायदान पर 28,200 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ किरण मजूमदार-शॉ हैं, जो सूची में सबसे अमीर महिला है। उनकी संपत्ति में भी 11 प्रतिशत की कमी आई है। अति-अमीरों की सूची में शामिल 1,007 अमीरों में 255 का घर देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में हैं. इसके बाद दिल्ली में 167 और बेंगलुरु में 85 अति अमीरों का घर हैं।

इंदौर मध्यप्रदेश के इन उद्योगपतियों ने बनाई टॉप करोड़पतियों में जगह।

भोपालः IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में देश के उन एक हजार करोड़पतियों को शामिल किया गया है, जिनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ या उससे ज्यादा है। बता दें कि इस लिस्ट में मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों ने भी अपनी जगह बनाई है। लिस्ट के अनुसार, एमपी से सबसे अमीर शख्स हैं दिलीप सूर्यवंशी, जो कि दिलीप बिल्डकॉन के मालिक हैं। देश के टॉप करोड़पति उद्योगपतियों में दिलीप सूर्यवंशी को 377वें नंबर पर जगह मिली है।

बता दें कि दिलीप सूर्यवंशी की कुल संपत्ति 4100 करोड़ रुपए आंकी गई है। खास बात ये है कि बीते साल के मुकाबले दिलीप सूर्यवंशी की रैंक में गिरावट आई है। बीते साल दिलीप सूर्यवंशी देश के टॉप अमीरों में 353वें नंबर पर थे, जबकि उनकी कुल संपत्ति 2800 करोड़ रुपए आंकी गई थी। इस साल दिलीप सूर्यवंशी की संपत्ति में बढ़ोत्तरी हुई है लेकिन उनकी रैंक गिर गई है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में कितनी तेजी से अमीरों की संख्या और उनकी संपत्ति बढ़ रही है।

एमपी से देश के टॉप रिच लिस्ट में दिलीप सूर्यवंशी के साझेदार देवेंद्र जैन ने भी जगह बनाई है। देवेंद्र जैन 2300 करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ इस साल 582वें नंबर पर हैं। इंदौर के भी दो उद्योगपतियों ने इस सूची में जगह बनाई है। कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल और उनके परिवार को सूची में 494वें नंबर पर जगह मिली है। विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति 2900 करोड़ रुपए है। बता दें कि विनोद अग्रवाल और उनके परिवार की कुल संपत्ति में बीते साल के मुकाबले 1000 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

विनोद अग्रवाल के अलावा इंदौर के ही एक अन्य उद्योगपति सुनील चौरड़िया ने भी देश के टॉप अमीरों में अपनी जगह बनाई है। सुनील चौरड़िया की कुल संपत्ति 1300 करोड़ रुपए है और वह टॉप रिच लिस्ट में 773वें नंबर पर हैं।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी देश के सबसे अमीर उद्योगपति बने हुए हैं और उनकी कुल संपत्ति 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। दूसरे नंबर पर अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी का नाम आता है, जिनकी कुल संपत्ति 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है। बीते साल में गौतम अडानी की संपत्ति में सबसे ज्यादा उछाल आया है।

IIFL Wealth Hurun India Rich List 2021 में जो सबसे गौर करने वाली बात है, वो ये है कि देश में अमीरों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और छोटे-छोटे शहरों से करोड़पति निकल रहे हैं।

Tuesday, October 5, 2021

अरबपतियों की लिस्ट से एक पायदान नीचे खिसके मार्क जुकरबर्ग जाने पहुंचे कितने स्थान पर।

नई दिल्ली: विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का करीब  6 घंटे तक सर्वर डाउन रहा। इससे फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को 7 बिलियन डॉलर यानी करीब 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। इसके बाद वे अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसक गए हैं।

आपको जान कर हैरानी होगी की फेसबुक की सेवाएं सोमवार रात को बंद हो गई और ये सुबह 4 बजे के आसपास ठीक होने लगीं। इस दौरान फेसबुक के सहायक Instagram और Whatsapp की सेवाएं भी 7 घंटे तक बाधित रही। अब फिर से इन एप्स ने अपना काम करना शुरू कर दिया है।

मार्क जुकरबर्ग अरबपतियों की लिस्ट में निचले पायदान पर खिसके
फेसबुक के सर्वर डाउन होने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट हुई। एक ही दिन में इसके शेयर 5 फीसदी गिर गए। मध्य सितंबर ये अब तक ये शेयर 15 फीसदी तक गिर चुके हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक फेसबुक को हुए नुकसान की वजह से मार्क जुकरबर्ग का नेटवर्थ घटकर 120.9 बिलियन डॉलर रह गया है, जिसके बाद वो बिल गेट्स से नीचे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जुकरबर्ग का पहले इस लिस्ट में चौथा स्थान था। इस साल 13 सितंबर से अब तक उनके नेटवर्थ में 19 बिलियन डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

Whistleblower ने लगाया फेसबुक पर आरोप।
13 सितंबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ने इंटरनल डॉक्युमेंट्स के आधार पर एक सीरीज पब्लिश की, जिसमें खुलासा किया गया कि फेसबुक अपने सभी प्रोडेक्ट के बारे में अच्छे से जानता था। इनमें इंस्टाग्राम पर युवा लड़कियों की मेंटल हेल्थ को होने वाले नुकसान और मिस इंफॉर्मेशन की घटनाएं शामिल थीं। ये खुलासा सोमवार को Whistleblower ने किया। इसके जवाब में फेसबुक ने इस बात पर जोर दिया है कि राजनीतिक ध्रुवीकरण सहित उसके प्रोडेक्ट का सामना करने वाले मुद्दे जटिल हैं और ये सब केवल टेक्नॉलॉजी की वजह से नहीं हुआ है। फेसबुक के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने सीएनएन को बताया, 'मुझे लगता है कि लोगों की समझ के लिए ये जरूरी है कि यूएस में राजनीतिक ध्रुवीकरण के मुद्दों के लिए एक तकनीकी या तकनीकी स्पष्टीकरण होना चाहिए'।

जुकरबर्ग ने यूजर्स से मांगी माफी।
इस बीच, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया आउटेज के बाद फेसबुक के मुख्य कार्यकारी ने मंगलवार को माफी मांगी। फेसबुक पर एक पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'इस रुकावट के लिए क्षमा करें। मुझे पता है कि आप लोगों की केयर करते हैं और उनसे जुड़े रहने के लिए हमारी सेवाओं पर भरोसा करते हैं।

Tuesday, May 18, 2021

Elon Musk को लगा झटका, रईसों की लिस्ट में नंबर 3 पर फिसले। Tesla के शेयरों में भरी गिरावट।

नई दिल्ली: Elon Musk के tweet आजकल Bitcoin निवेशकों के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। उनके एक ट्वीट से Bitcoin में 20-20 परसेंट तक की गिरावट आ जाती है, लेकिन इस बीच Elon Musk की किस्मत भी कुछ खास साथ नहीं दे रही है।

Elon Musk रईसों की लिस्ट में नंबर -3 पर फिसले
Elon Musk अब दुनिया के नंबर -2 रईस नहीं रहे, Tesla के शेयर सोमवार को 2 परसेंट से ज्यादा टूट गए जिसके चलते नंबर-2 की कुर्सी एलन मस्क से छिन गई। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक फ्रेंच बिलिनेयर और LVMH के चेयरमैन Bernard Arnault 161 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि इतनी ही संपत्ति के साथ एलन मस्क अब तीसरे पायदान पर खिसक गए हैं।

Tesla के शेयरों की पिटाई।
एलन मस्क की संपत्ति में ये गिरावट Tesla के शेयरों में 2 परसेंट से ज्यादा की गिरावट के चलते आई है। एलन मस्क की संपत्ति में इस साल 9.09 अरब डॉलर की गिरावट देखी गई है। जबकि 24 घंटे में उनकी संपत्ति में 3.16 अरब डॉलर की कमी आई है।

जनवरी में बने थे नंबर-1 रईस
एलन मस्क इस साल जनवरी में ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स में नंबर एक पर पहुंच गए थे यानी दुनिया के सबसे रईस इंसान बन गए थे। दरअसल साल 2020 में टेस्ला के शेयर में करीब 750 परसेंट की तेजी देखने को मिली थी। जिसके बाद कंपनी का शेयर 900 डॉलर तक पहुंच गया था। इस तेजी का फायदा एलन मस्क को भी मिला और उनकी संपत्ति 200 अरब डॉलर के पार चली गई। 13 जनवरी को उनकी नेट वर्थ 202 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी।

दुनिया के रईसों की लिस्ट 
ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक Amazon के जेफ बेजोस 190 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पहले पायदान पर हैं। इंडेक्स में चौथे नंबर पर बिल गेट्स हैं और उनकी कुल संपत्ति 144 अरब डॉलर है। मार्क जकरबर्ग 118 अरब डॉलर के साथ पांचवें नंबर पर और 75.20 अरब डॉलर के साथ मुकेश अंबानी 13वें नंबर पर हैं। 63.10 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ गौतम अडाणी इस लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं।

Bitcoin पर सफाई
एलन मस्क बीते कुछ समय से क्रिप्टोकरेंसी को लेकर कई तरह के बयान देते रहे हैं जिसका असर बिटक्वाइन पर देखा गया। पिछले हफ्ते ही एलन मस्क ने ट्वीट किया कि टेस्ला अब बिटक्वॉइन में पेमेंट नहीं लेगी। बस फिर क्या था Bitcoin में 17 परसेंट से ज्यादा की गिरावट आ गई। इसके पीछे एलन मस्क ने तर्क दिया कि इसकी माइनिंग में बहुत ज्यादा ऊर्जी या बिजली खर्च होती है, जो पर्यावरण के लिए ठीक नहीं है। ये भी खबरें आईं कि Tesla अपने Bitcoins को बेच सकती है या बेच चुकी है, हालांकि सोमवार को सफाई आई कि कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं किया है।

Tuesday, May 4, 2021

बिल गेट्स और मेलिंडा ने की अपने तलाक की घोषणा, कहा- ‘फाउंडेशन के लिए साथ काम करते रहेंगे’

माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सह-संस्थापक बिल गेट्स (Bill Gates) और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स (Melinda Gates) ने सोमवार को अपनी शादी खत्म करने की घोषणा की है और एक बयान जारी कर लोगों को बताया है कि वे दोनों तलाक ले रहे हैं। हालांकि, दुनिया का सबसे बड़ा चैरिटेबल फाउंडेशन लॉन्च करने वाले बिल और उनकी पत्नी मेलिंडा ने कहा है कि वे बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (Bill & Melinda Gates Foundation) में एक साथ काम करना जारी रखेंगे।
दोनों ने एक जैसा ट्वीट करते हुए कहा है कि उन्होंने 27 साल की अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है।

बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स ले रहे हैं तलाक।
दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, “बहुत सोच विचार करने और अपने रिश्ते पर बहुत सारा काम करने के बाद, हमने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। पिछले 27 सालों में, हमने तीन अविश्वसनीय बच्चों की परवरिश की है और एक ऐसा फाउंडेशन तैयार किया है जो पूरी दुनिया में काम करता है ताकि सभी लोग स्वस्थ और उत्पादक जीवन जी सकें। हम दोनों इस मिशन में भरोसा करना जारी रखते हैं और फाउंडेशन के लिए काम करते रहेंगे।”
उन्होंने आगे कहा- “हालांकि, हमें अब नहीं लगता कि जीवन के इस अगले पड़ाव में हम एक कपल के रूप में एक साथ ग्रो कर सकते हैं। हम अपने परिवार के लिए स्पेस और प्राइवेसी की मांग करते हैं जब हम इस नए जीवन को नेविगेट करना शुरू कर रहे हैं।”
बता दें कि दुनिया के पूर्व सबसे अमीर व्यक्ति बिल गेट्स ने पिछले साल कहा था कि वह परोपकार और दान पर ध्यान केंद्रित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के बोर्ड से हट रहे हैं।

गौरतलब है कि गेट्स 2000 तक माइक्रोसॉफ्ट के CEO रहे थे और तब से धीरे-धीरे उन्होंने 1975 में पॉल एलन (Paul Allen) के साथ शुरू की गई इस कंपनी में अपनी भागीदारी कम कर ली है। उन्होंने 2008 में माइक्रोसॉफ्ट में रोजाना की गतिविधियों से बाहर निकलकर 2014 तक बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में काम किया था।

क्या आप जानते है अदार पूनावाला कौन है और उनकी संपत्ति कितनी है।

कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO अदार पूनावाला भारत के बिलेनियर्स परिवार से आते है। लंबे समय से उनकी कंपनी वैक्सीन बनाने का कार्य करती हैं।

भारत के सबसे महंगे घर में रहते है अदार पूनावाला।
अदार पूनावाला के पास भारत के साउथ मुंबई में सबसे महंगे घरो में से एक घर है जिसकी कीमत लगभग 750 करोड़ रुपए बताई जाती हैं। इसके अलावा पुणे में भी प्रापर्टी है। अदार पूनावाला के पास भारत से बाहर लंदन में भी प्रापर्टी है जिसमे लक्जरी होटल मुख्य है।

दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन कंपनी है।
कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है। जो की 100 अकड़ जमीन में फैली हुई है। कंपनी पहले पोलियो, डिप्थीरिया से जुड़े टिके बनाती थी।

सायरस पूनावाला है वैक्सीन किंग।
घोड़ा पालने और उनका टीका बनाने के साथ अपनी सफर की शुरुवात करने वाले आदर पूनावाला के पिता को वैक्सीन किंग कहा जाता है।

अदार पूनावाला भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति है।
सायरस पूनावाला भारत के छठे सबसे अमीर व्यक्ति में सुमार है। वही द टाइम्स के अनुसार पूनावाला की कुल संपत्ति 12 बिलियन डालर है। अदार पूनावाला की पत्नी नातासा पूणेवाल ग्लेमरस जिंदगी जीती हैं और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अपने पति आदर पूणेवाला का साथ देती हैं।

Friday, January 22, 2021

दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने एलन मस्क की कहानी, 12 की उम्र में बना कर बेच दिया था पहला गेम

Elon Musk (एलन मस्क) दुनिया के सबसे अमीर इंसान बन गए हैं। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला इंक (Tesla Inc.) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ हैं एलन मस्क (Elon Musk). (Elon Musk is the richest person on earth)
गुरुवार को टेस्ला के शेयरों में 7.94 फ़ीसदी की उछाल के बाद Musk Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पछाड़कर दुनिया के अमीर शख़्स बन गए।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ को 195 अरब डॉलर (करीब 14,23,500 करोड़ रुपये) पहुंच गई। बेजोस अक्टूबर 2017 से दुनिया के सबसे बड़े रईस की कुर्सी पर थे और इस समय उनकी नेटवर्थ 185 अरब डॉलर है। वह संभवतः दुनिया में सबसे तेजी से कमाई करने वाले शख्स हैं। मस्क ने पिछले एक साल के दौरान हर घंटे 1.736 करोड़ डॉलर यानी करीब 127 करोड़ रुपये कमाए। इसकी वजह यह है कि दुनिया की सबसे मूल्यवान ऑटो कंपनी टेस्ला के शेयरों में अभूतपूर्व तेजी आई है। लगातार प्रॉफिट और प्रतिष्ठित एसएंडपी 500 इंडेक्स (S&P Index) में शामिल होने से पिछले साल कंपनी के शेयर 743 फीसदी चढ़ा। टेस्ला का शेयर 816 डॉलर के ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहा था।

Elon Musk Facts in Hindi
वैसा ऐसा पहली बार नहीं है जो एलन मस्क सुर्ख़ियों का हिस्सा बने हैं। इससे पहले भी वो कई कारणों से चर्चा में रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर आदमी से जुड़ी कुछ बातें, जो उनके जितनी ही रोचक हैं (Facts About Elon Musk in Hindi) 
1. Elon Musk ने 12 वर्ष की उम्र में ही BLASTER नाम का एक गेम बनाया. इस गेम को उन्होंने [ PC & Office Technology Company ] को 500 डॉलर में बेच दिया. BLASTER गेम को उन्होंने commodore vic 20 नाम के computer से बनाया था। इस गेम का Online Version आज भी इंटरनेट पर मौजूद है।

2. Elon Musk एक दिन में 12 घंटे से ज्यादा समय किताबे पढ़ने में बिताते हैंं। कहा जाता है कि जब वो कॉलेज में थे, तो वे अपने एक दिन के खाने पर 1 $ से भी कम ख़र्च करते थे।
3. Elon शusk ने एक समय में अपने दोस्त का किराए पर लिया था और हर वीकेंड की शाम वे उस घर को अपने कॉलेज के दोस्तों के लिए Nightclub में बदल देते थे। इस nightclub की Entry Fees 5$ होती थी कभी-कभी nightclub में 500 से अधिक लोग आ जाते थे।
4. अपने भाई के साथ मिलकर उन्होंने Zip 2 नाम की सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की। यह कुछ-कुछ Google Maps की तरह काम करती था। Zip 2 को Musk ने 22 मिलियन डॉलर में COMPAQ कंपनी को बेचा था। 
5. 1999 में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी की पहली कार McLaren F1 ख़रीदी थी। लेकिन कुछ साल बाद इस कार के Insurance क़ा ख़र्च न उठा पाने के कारण उन्होंने इस कार को बेच दिया।

6. 1999 में Elon Musk ने 10 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट कर x.com [ financial service company ] का स्थापना की। एक साल बाद x.com, Confinity नाम की कंपनी के साथ मर्ज हो गई। इसे आगे चलकर PayPal के नाम से जाना जाने लगा। 2002 में eBay ने PayPal को 1.5 बिलियन डॉलर में खरीद लिया, जिसमें Elon Musk का हिस्सा 165 मिलियन डॉलर था।
7. 2008 में Musk टेस्ला के CEO बने, 2013 में Solar City U.S.A में Solar Power System मुहैया कराने वाली Tesla दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई।
अपने परिवार में इकलौते फ़ेमस व्यक्ति नहीं हैं Elon Musk (Elon Musk Family)
उनके पिता Errol musk एक प्रख्यात इंजीनियर और पायलट थे। उनकी मां Maye Musk Model के साथ-साथ एक Dietician भी हैं। Elon Musk Wife, इनकी पहली पत्नी का नाम Justin Musk था, वो एक लेखिका थी।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...