Popular Posts

Showing posts with label राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय त्यौहार. Show all posts
Showing posts with label राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय त्यौहार. Show all posts

Monday, June 21, 2021

International Yoga Day : जाने योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दस बड़ी बातें।

International Yoga Day: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच आज 7वां योद दिवस मनाया जा रहा है। इस साल का थीम 'योग फॉर वेलनेस' है। जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह देश को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है तो योग उम्मीद की किरण बना है। साथ ही पीएम ने कहा कि मुझे विश्वास है कि योग जनता के स्वास्थ्य की देखभाल में निवारक एवं प्रेरक भूमिका निभाता रहेगा। उन्होंने कहा कि योग हमें तनाव से शक्ति का और नकारात्मकता से रचनात्मकता का रास्ता दिखाता है।

1- योग के प्रति उत्साह और बढ़ा है।

2- कोरोना काल में योग उम्मीद की किरण बना।

3- इस बार की थीम ने योग को लेकर उत्साह और बढ़ाया।

4- सभी मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें।

5- हर देश का व्यक्ति स्वस्थ्य हो।

6- दुनिया के कोने-कोने में योग के नए साधक बने हैं।

7- योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ।

8- योग आत्मबल का बड़ा माध्यम बना।

9- योग ने कोरोना से लड़ने का भरोसा बढ़ाया।

10- डॉक्टरों ने योग को सुरक्षाकवच बनाया।

Sunday, June 21, 2020

योग दिवस पर उप राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री ने आम जनता को स्वास्थ्य रहने के संदेश दिए

क्या है योग ...!
योग संस्कृत के धातु ‘युज’ से निकला है, जिसका मतलब है व्यक्तिगत चेतना या फिर आत्मा का सार्वभौमिक चेतना या रूह से मिलन. योग, भारतीय ज्ञान की पांच हजार वर्ष पुरानी शैली है. ऐसे में कई लोग योग को केवल शारीरिक व्यायाम ही मानते हैं, जहाँ लोग शरीर को मोडते, मरोड़ते, खींचते हैं और श्वास लेने के कठिन तरीके अपनाते हैं. ये असल में केवल इंसान के मन और आत्मा की अनंत क्षमता का खुलासा करने वाले इस गहन विज्ञान के सबसे सतही पहलू हैं, योग का अर्थ इन सब से कहीं बड़ा है. जीवन शैली का पूर्ण सारयोग विज्ञान में आत्मसात किया गया है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पे उपराष्ट्रपति का संदेश
                                                   इस कोरोना महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी है भारत के उपराष्ट्रपति का कहना हैै कि कोरोना सेेेे लड़ना है तो है हमें योग का महत्व देना होगा योग ऐसा साधन है जो मनुष्य के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाताा है। और मनुष्य को स्वस्थ रहनेे में मदद करता है आइए इस योग दिवस पर एकजुट होकर संकल्प्प करें की हम अपने को स्वस्थ रखने के लिए 1 दिन के कुछ समय योग के लिए निकालें।

प्रधानमंत्री का संदेश
                             ऐसे तो प्रधानमंत्री जी को योग करते हुए अक्सर देखा जा चुका है,  इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री ने एकजुटता का संदेश दिया।
 अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। यह दिन वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया, जिसकी पहल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण से की थी।
"योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह दिमाग और शरीर की एकता का प्रतीक है; मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य है; विचार, संयम और पूर्ति प्रदान करने वाला है तथा स्वास्थ्य और भलाई के लिए एक समग्र दृष्टिकोण को भी प्रदान करने वाला है। यह व्यायाम के बारे में नहीं है, लेकिन अपने भीतर एकता की भावना, दुनिया और प्रकृति की खोज के विषय में है। हमारी बदलती जीवन- शैली में यह चेतना बनकर, हमें जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद कर सकता है। तो आयें एक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को गोद लेने की दिशा में काम करते हैं।"
पूरी दुनिया में कोरोना के चलते हाहाकार मचा हुआ है. भारत में भी कोरोना के चलते दिन प्रतिदिन हालत खराब होते जा रहे हैं। ऐसे समय में प्रधानमंत्री मोदी आकाशवाणी रेडियो के ज़रिये देशवासियों को याद दिलातें हैं कि देश कोरोना को हल पल पटखनी दे रहा है, इसलिए योग इस जग में खास एहमियत रखता है।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...