Popular Posts

Sunday, November 29, 2020

मुस्लिम हिरोइनों ने फिल्मों में सफलता पाने के लिए अपना नाम ही बदल लिया।

ऐसे तो हर कोई अपनी मंजिल को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाता है। आज हम बात कर रहे है, हिंदी सिनेमा जगत के कुछ मुस्लिम अभिनेत्रियों के बारे में जो अपने फिल्मी कैरियर बनाने के लिए अपने वास्तविक नाम को बदल कर हिंदू नाम से पहचान बनाई। और सत प्रतिसत सफल भी रही हैं। कुछ प्रमुख नाम निम्न है।

रानी चटर्जी
भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस रानी चटर्जी का असली नाम मिर्जा शेख हैं। फिल्मों में एंट्री के समय रानी का नाम मिर्जा शेख से रानी कर दिया गया। इसी तरह एक बार किसी पत्रकार ने रानी के नाम के आगे चटर्जी लगा दिया और उन्हें बंगाली बताया गया तो रानी ने भी अपना सरनेम रानी चटर्जी लिखना शुरू कर दिया।
आलिया भट्ट 
आलिया भट्ट बॉलीवुड में मौजूदा समय की टॉप एक्ट्रेस हैं। लेकिन क्या आपको पता है आलिया एक मुस्लिम परिवार से हैं।

मधुबाला
60 की दशक की टॉप एक्ट्रेस मधुबाला अपनी खूबसूरती और अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करती थी। लेकिन मधुबाला का असली नाम मुमताज बेगम था।
मधुबाला और दिलीप कुमार की लव स्टोरी हर किसी की जुबान पर है।

रीना रॉय 
70 और 80 के दशक की बेहतरीन एक्ट्रेस रीना रॉय भी एक मुस्लिम परिवास से ताल्लुक रखती हैं। लेेकिन फिल्मों में कदम रखतेे समय रीना रॉय अपना नाम सायरा अली से बदलकर रीना रॉय रख लिया था।


तब्बू
तबु का असली नाम तब्बसुम फातिमा हाशमी है। तब्बू ने फिल्मों के लिए अपना नाम बदल लिया।

मान्यता
संजय दत्त की पत्नी मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है। मान्यता हिंदू रीति रिवाजों को भी फॉलो करती हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...