Popular Posts

Sunday, November 22, 2020

Netflix हिंदुओ के आस्था के साथ खिलवाड़ करते मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े के बीच किसिंग सीन दिखाया।

यह बहुत दुख कि बात है कि भारत में हिन्दू धर्म के आस्था से खिलवाड़ करने में मीडिया और धर्मविरोधी तत्व पीछे नहीं हटते। ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें Netflix मंदिर परिसर में प्रेमी जोड़े के बीच किसिंग सीन दिखाने को लेकर एक बार फिर हिंदू विरोधी कंटेट दिखाने का दुस्ससाहस किया है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लगातार आवाज उठाई जा रही है। ट्विटर (Twitter) पर #BoycottNetflix भी ट्रेंड कर रहा है।

ट्विटर (Twitter) यूजर्स #BoycottNetflix ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नेटफ्लिक्स (Netflix) के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। कोई Netflix पर सरकार के नियंत्रण की मांग कर रहा है, कोई Netflix से माफी मांगने की बात कह रहा है तो कोई Netflix पर बैन लगाने की बात कर रहा है।

इस बीच बीजेपी (BJP) युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री गौरव तिवारी ने मध्य प्रदेश पुलिस में शिकायत की। गौरव ने शनिवार को रीवा के एसएसपी को शिकायत पत्र देकर वेब सीरीज निर्माता Netflix के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने Netflix की अधिकारियों मोनिका शेरगिल और अंबिका खुराना के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की।

बीजेपी नेता गौरव तिवारी ने कहा कि अगर ओटीटी प्लेटफॉर्म से वीडियो नहीं हटाया जाता तो फिर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा। यह वेब सीरीज सीरीज विक्रम सेठ की लिखी किताब पर आधारित है. इसे Netflix ने बनाया है। कार्यक्रम के दूसरे एपिसोड में हिंदू लड़की से मुस्लिम लड़के का किसिंग सीन दिखाया गया है। यह किसिंग सीन मध्य प्रदेश के महेश्वर घाट स्थित शिव मंदिर परिसर में दिखाया गया है।

उन्होंने कहा कि ये हिंदू भावनाओं को आहत करने और लव जेहाद को बढ़ावा देने का शर्मनाक प्रयास है, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। महेश्वर में पाषाण काल के अनगिनत शिवलिंग हैं। रानी अहिल्याबाई होल्कर के शासनकाल में इसे और दिव्य स्वरूप मिला। ऐसी महान शासिका की कर्मभूमि और हिंदू आस्था के प्रतीक महेश्वर घाट में किसिंग सीन दिखाने से साजिश की बू आती है। अब ऐसे हिंदूविरोधी तत्वो का पुण्य वाहिस्यकार करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...