Popular Posts

Thursday, January 21, 2021

Egypt में महिला को केक पर अश्‍लील आइसिंग, करना पड़ा महंगा इस्‍लाम के खिलाफ बताकर किया गिरफ्तार।

नई दुनिया: मिस्र (Egypt) में एक महिला को अभद्र केक (indecent cake) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस केक को इस्‍लाम के खिलाफ बताया गया है क्‍योंकि केक के टॉप पर की गई आइसिंग में प्राइवेट पार्ट और अंडर गारमेंट्स बनाए गए थे। यह केक काहिरा (Cairo) के एक स्पोर्ट्स क्लब में जन्मदिन की पार्टी में सर्व किया गया था। इंटरनेट पर इसकी तस्‍वीरें पोस्‍ट होती ही यह तेजी से वायरल हो गईं हैं।


नैतिक मूल्‍यों पर हमले का आरोप 
तस्‍वीरें वायरल होते ही केक बेक करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे $ 319 (करीब 23 हजार रुपये) की जमानत पर रिहा कर दिया गया। मिस्र की एक टॉप इस्लामिक अथॉरिटी ने धार्मिक कानून के तहत इसे नैतिक मूल्‍यों पर हमला और समाज के प्रति दुर्व्‍यवहार करार दिया है।

वहीं युवा और खेल मंत्रालय इस मामले में क्‍लब की भूमिका की जांच कर रहा है। इसके लिए अधिकारियों ने गीजीरा स्पोर्टिंग क्लब के हेडक्‍वार्टर का दौरा भी किया। यह पार्टी यहीं आयोजित की गई थी।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...