4 में से 1 पुरुष को होते हैं पीरियड्स।
डेलीमेल में छ्पी रिपोर्ट के मुताबिक, चार में से एक पुरुष को हर महीने पीरियड्स (Male Menstruation) होते हैं। सर्वे के मुताबिक, पुरुषों में पीरियड्स के लक्षण महिलाओं के पीरियड्स की तरह ही होते हैं, बस पुरुषों को महिलाओं की तरह रक्तस्त्राव (Bleeding) नहीं होता है. इस दौरान पुरुषों को भी पेट में दर्द (Stomach Pain), थकान (Fatigue) और चिड़चिड़ापन (Irritability) जैसी समस्याएं होती हैं। सिर्फ यही नहीं, इस दौरान उनकी क्रेविंग (Craving) भी बढ़ जाती है यानी उनका भी अलग-अलग चीजें खाने का मन करता है।
पुरुष महावारी को लेकर सामने आईं कई बातें।
सर्वे में दो-तिहाई महिलाओं ने माना है कि उन्होंने अपने पार्टनर (Partner) में ये सभी लक्षण देखे हैं और वे मानती हैं कि पुरुषों को भी पीरियड्स (Man Period) होते हैं। वहीं, कुछ महिलाओं ने माना कि उनके पार्टनर को हर महीने पेट, कमर और पैरों में असहनीय दर्द (Pain) होता है। इस दौरान उनके पार्टनर का हाल उनसे भी ज्यादा खराब हो जाता है।
पुरुष में पीरियड्स के दौरान पाए जाने वाले लक्षण।
यह सर्वे 2412 लोगों पर किया गया था, जिनमें से 26 प्रतिशत पुरुषों में पीरियड्स (Male Menstruation Symptoms) होने के लक्षण पाए गए। सर्वे में 43 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि इस दौरान उन्होंने अपने पुरुष साथी का दर्द कम करने के लिए कई उपाय आजमाए थे। वहीं, 33 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि इस दौरान वे अपने पार्टनर (Partner) को मजबूत बनने की सलाह देती हैं। इस सर्वे में 56 प्रतिशत पुरुषों में चिड़चिड़ेपन, 51 प्रतिशत में थकान, 47 प्रतिशत में क्रेविंग, 43 प्रतिशत में ज्यादा भूख लगने, 43 प्रतिशत में छोटी सी बात पर दुखी हो जाने और 15 प्रतिशत में शरीर के फूल जाने जैसे लक्षण पाए गए थे।
मर्द को भी दर्द होता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों के पीरियड्स (Male Menstruation) को लेकर कई शोध हुए हैं। कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि पुरुषों में हॉर्मोन चंद्र कलाओं के साथ लगातार बढ़ते-घटते रहते हैं। 2012 में हुए एक शोध के अनुसार, पीरियड्स में पुरुषों को भी महिलाओं जितना ही दर्द होता है।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.