Popular Posts

Thursday, February 4, 2021

पाकिस्‍तान में अब तक 3 देशों का सर्जिकल स्‍ट्राइक हो चुका है।

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) में भारत के बाद अब एक और देश ने सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) कर दी है। जानकारी के मुताबिक ईरान ने पाकिस्तान पर हमला कर अपने दो सैनिकों को छुड़ा लिया हैै। 2 साल पहले ईरान के ये 2 सैनिक अगवा किए गए थे। बता दें कि पाकिस्‍तान में अब तक 3 देशों का सर्जिकल स्‍ट्राइक हो चुका है। अमेरिका और भारत के बाद अब ईरान ने पाकिस्तान पर हमला बोल दिया हैै।

IRGC (ईरान रेवोल्यूशनरी गार्ड) ने एक बयान में कहा कि ईरान के दो सैनिकों को मंगलवार रात एक सफल खुफिया ऑपरेशन में मुक्त कर लिया गया। बयान में आगे कहा गया कि दो साल पहले पाकिस्तान के जैश अल-अद्ल (Jeish Al-Adl) आतंकवादी ग्रुप ने ईरान के दो सैनिकां का अपहरण कर लिया था।

ईरानी मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक ऑपरेशन में पाकिस्तान के कुछ सुरक्षाबलों के मारे जाने की भी खबर है। बता दें कि कुलभूषण जाधव को अगवा करने के पीछे भी जैश उल अद्ल का हाथ था।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...