Popular Posts

Saturday, February 20, 2021

Peru: लड़की के लॉकडाउन नियम तोड़ने पर पुलिसवाले ने Kiss करके छोड़ा, Video वायरल होने के बाद पुलिसवाला सस्पेंड

पेरू की राजधानी लीमा में एक लड़की ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया, जिसके बाद पुलिसकर्मी ने जुर्माना लगाने के बजाय किस करके उसे छोड़ दिया। पुलिसकर्मी की यह हरकत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसे एक टीवी चैनल ने शेयर किया है।

वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी लड़की की जानकारी अपने नोटपेड पर लिखता नजर आता है, लेकिन इस बीच लड़की कथित तौर पर उसे जुर्माना लेने की बजाय किस करने के लिए मनाती दिखी।

डेलीमेल की रिपोर्ट के अनुसार, मामला सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर दिया गया है। पेरू की राजधानी लीमा के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिराफ्लोरेस जिला के सुरक्षा प्रभारी ने बताया, 'मामला संज्ञान में आने के बाद हमारे मेयर लुइस मोलिना ने तुरंत उस अधिकारी को बर्खास्त करने का फैसला किया। वह अज्ञात लड़की सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड नियमों का उल्लंघन कर रही थी और पुलिसकर्मी ने उसे ऐसा करने की इजाजत दिया। इतना ही नहीं, उसने अपना मास्क उतारकर उसे किस भी किया।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...