Popular Posts

Thursday, February 11, 2021

Saudi Arabia: रिहा हुईं Loujain al Hathloul, 1001 दिन तक Jail में जबरन Kiss और Rape के लिए किया गया मजबूर।

बता दें कि बुधवार को सऊदी अरब की प्रमुख महिला सामाजिक कार्यकर्ता लोजैन-अल-हथलाउल (Loujain al Hathloul) को रिहा कर दिया गया। आरोपों के मुताबिक, लोजैन-अल-हथलाउल का जेल में 3 साल तक रेप किया गया और कई लोगों ने उनका यौन शोषण (Sexual Harassment) किया। इससे पहले ह्यूमन राइट्स वकील बैरोनेस हेलेना कैनेडी ने पत्र लिखकर कहा था कि सऊदी अरब की जेल में लोजैन-अल-हथलाउल के साथ कई बार रेप किया गया।

लोजैन-अल-हथलाउल (Loujain al Hathloul) को जांचकर्ताओं को किस करने के लिए मजबूर किया गया। पूछताछ के दौरान लोजैन-अल-हथलाउल के साथ रेप किया गया।

बैरोनेस हेलेना कैनेडी के आरोपों के अनुसार, लोजैन-अल-हथलाउल (Loujain al Hathloul) को पूछताछ के दौरान अश्लील फिल्में दिखाई गईं, रेप की धमकी दी गई, छत से रस्सी बांधकर लटकाया गया, बुरी तरह से पीटा गया और कई बार इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए। लोजैन-अल-हथलाउल को जेल में तरह-तरह की यातनाएं दी गईं।

जान लें कि लोजैन-अल-हथलाउल (Loujain al Hathloul) ही वह सामाजिक कार्यकर्ता हैं जिन्होंने सऊदी अरब में महिलाओं को कार ड्राइव करने का अधिकार दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी। सऊदी अरब में लोजैन-अल-हथलाउल को साल 2018 में गिरफ्तार कर लिया गया था और कोर्ट ने उन्हें 6 साल की सजा सुनाई थी।

गौरतलब है कि लोजैन-अल-हथलाउल (Loujain al Hathloul) कई बार सऊदी अरब किंगडम की आलोचना कर चुकी हैं। उन्होंने पूछा कि सऊदी अरब में पुरुष रिश्तेदार के साथ के बगैर महिलाएं अकेले यात्रा क्यों नहीं कर सकती हैं? लोजैन-अल-हथलाउल ने पहली बार साल 2014 में सऊदी अरब के महिला विरोधी कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई थी। इसके बाद लोजैन-अल-हथलाउल ने संयुक्त अरब अमीरात में कार ड्राइव की और उसका वीडियो लाइव स्ट्रीम किया।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...