ये है चंदन की पत्नी का और उनका नाम।
जिसके साथ चंदन (Chandan Prabhakar) ने सात फेरे लिए हैं, उनका नाम नंदिनी खन्ना है। नंदिनी इंडस्ट्री की चमक-दमक से दूर हैं। वे चंदन के साथ पब्लिक अपियरेंस भी नहीं देती हैं और अवॉर्ड शोज में भी नजर नहीं आती हैं, लेकिन हाल के दिनों में चंदन ने उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोने साथ में खड़े नजर आ रहे हैं।
चंदन (Chandan Prabhakar) और उनकी पत्नी की लव मैरिज नहीं हुई है, बल्कि चंदन ने घरवालों की पसंद से शादी की है. वैसे बता दें, उनकी शादी में उनके जिग्री दोस्त कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नहीं पहुंचे थे।
नंदिनी से शादी के बाद चंदन की किस्मत और तेजी से चमकी। शादी के वक्त कपिल का शो टॉप पर था, शो बंद होने के बाद चंदन दुखी जरूर हुए लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं रही।
इसके बाद वो पंजाबी फिल्मों में सक्रिय भूमिकाएं निभाने लगे और जब शो की वापसी हुई तो वो दोबार शो में नजर आए. (चंदन प्रभाकर इंस्टाग्राम)
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.