Popular Posts

Thursday, August 12, 2021

IAS टीना और अतहर आमिर की लव स्‍टोरी हुई खत्‍म, तलाक के बाद डाबी ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- 'कुछ ऐसा..!

सबसे चर्चित IAS जोड़ी टूट गई है। आईएएस टीना डाबी और आईएएस अतहर आमिर खान के बीच तलाक हो गया है। दोनों ने अलग होने के लिए जयपुर के पारिवारिक न्‍यायालय में तलाक की अर्जी डाली थी जिसपर मंगलवार को सुनवाई हुई। कोर्ट ने तलाक पर मुहर लगा दी और इसी के साथ दोनों की प्रेम कहानी का अंत हो गया।

बता दें कि 20 मार्च 2018 को टीना और अहतर शादी के बंधन में बंधे थे। इस शादी ने देशभर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। दरअसल, टीना और अतहर 2016 बैच के टॉपर आईएएस हैं। बताया जा रहा है कि शादी के दो साल बाद ही दोनों के वैवाहिक जिंदगी में काफी खटास आ गए थे, जिसके बाद टीना और अतहर ने तलाक के लिए कोर्ट का रुख किया था।

कोर्ट द्वारा तलाक की मंजूरी के बाद टीना डाबी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्‍ट शेयर किया है। उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में लिखा- 'आप कुछ भी करिए, लोग आपके बारे में बात करेंगे। लिहाजा अच्छा है कि आप भी कुछ भी करिए जिससे आपको खुशी मिलती है और आप अपनी जिंदगी बेहतर तरह से जी सकते हैं।'

ट्रेनिंग के दौरान शुरू हुई थी टीना और अतहर की लव स्‍टोरी।
राजस्थान कैडर की आईएएस अधिकारी टीना डाबी और अतहर आमिर खान की लव स्टोरी ट्रेनिंग के दौरान ही शुरू हुई थी। 11 मई 2015 को नॉर्थ ब्लॉक में एक कार्यक्रम के दौरान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के ऑफिस में टीना पहली बार अतहर से मिलीं और दोनों ने एक दूसरे को पंसद कर लिया। अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए टीना ने खुद एक बार बताया था, 'उसके लिए पहली नजर में प्यार हो गया'। टीना ने आगे बताया कि सुबह हम दोनों की मुलाकात हुई और शाम को अतहर ने उन्हें प्रपोज कर दिया।

सोशल मीडिया पर किया था अनफॉलो, खान सरनेम भी हटाया।
टीना के पति अतहर ने कुछ महीनों पहले टीना को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (Social media Plateform) पर अनफॉलो कर दिया था। इसके बाद टीना ने भी अपने पति अतहर को अपने ट्वीटर (Twitter) से अनफॉलो कर दिया था। इसके अलावा शादी के बाद अपने नाम के आगे खान सरनेम लिखने वाली टीना ने कुछ दिनों पहले खान सरनेम हटाने के साथ ही अपने इंस्टाग्राम (Instagram) बायो से कश्मीरी बहु शब्द भी हटा दिया था।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...