Popular Posts

Wednesday, January 20, 2021

फ्लावर मेकिंग व्यापार से हर महीने होगी बंपर कमाई।

आज कल हमारे समाज में सादी ब्याह ओर बर्थडे पार्टियां आम तौर पर हर घर में मनाई जाती है। जिसको खूबसूरत बनाने के लिए हम तरह तरह की सजावट फूलो आदि से करते है। जिसमे से एक है प्लास्टिक और कपड़े से बने वस्तुओं की फुल ओर गुलदस्ते का इस्तेमाल करते हैं। आज हम उसमे से बने रिबन और कपड़े के फूलो के व्यापार को प्राथमिकता देते हैं।
फ्लावर मेकिंग व्यापार से हर महीने होगी बंपर कमाई, कम लागत में घर से ही कर सकते हैं शुरुआत।

1. फ्लावर मेकिंग के लिए आपको कई रंगों के रिबन, कलरफुल कपड़ा, मोती, कलरफुल पेपर, ग्लिटर जैसी कई चीजों की जरूरत होगी। यह सभी सामान आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैंं।

2. अगर आप छोटे स्तर से इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आप अपने घर से ही यह कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस काम को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो आपको एक बड़े हॉल की जरूरत पड़ सकती है। आप कितने लोगों के साथ मिलकर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं उस हिसाब से लोकेशन का चयन करें।

3. फ्लावर मेकिंग का काम आप मात्र 20 हजार की लागत के साथ शुरू कर सकते हैं। अगर आप बड़े स्तर पर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप अपने बजट के हिसाब से इसमें निवेश कर सकते हैं।

हनुमान जी के 12 नाम लेने से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट।

जय श्री राम, जय बजरंगबली... आज के दिन ये नाम जपने से सब मंगल ही मंगल होगा। जानिए मंगल को जन्मे मंगलकारी हनुमान के अद्भुत और चमत्कारी बारह नामों के बारे में जिनके जाप से आपके सारे कष्ट, रोग, पीड़ा और संकट खुद ब खुद नष्ट हो जाएंगे और जीवन में सब मंगलमय होगाा।

शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं हनुमान।
अजर-अमर हैं हनुमान। अपने भक्तों पर कृपा करते हैं और उनके सारे कष्‍ट संकटमोचन हर लेते हैं। वह महावीर भी हैं और हर युग में अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं। माना जाता है कि हनुमान एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन हैं।

हर लेते हैं सारे संकट।
हनुमान चालीसा में लिखा हुआ है कि संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमरे हनुमत बलवीरा। जी हां यह अटल सत्य है। भूत पिसाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। जी हां यह भी अटल सत्य है, जैसे- राम नाम की महिमा अपरम्‍पार मानी जाती है। ठीक वैसे ही श्री हनुमान के नाम की महिमा भी अनंत फलदायी मानी गई है।

अगर आप अपनी परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं तो जानिए कैसे करें महाबली को प्रसन्न...
जैसा कि रामचरित मानस में लिखा हुआ है कि कलयुग केवल नाम अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरहीं पारा और यह भी माना जाता है कि कलयुग में हनुमान ही सबसे प्रभावशाली देवता हैं। उनका नाम सुमरने से ही आप सारे काम बन जाएंगे। प्रभु श्री राम के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा से ही हनुमान जी को अष्टसिद्धियों और नवनिधियों का वरदान मिला है। ये वही अष्टसिद्धियां और नव निधियां हैं जो कलयुग में हनुमान उपासकों के कल्याण का काम करती हैं। कलयुग में राम भक्त हनुमान के द्वादश यानि बारह नामों का स्मरण किया जाये तो सारी तकलीफें, समस्याएं, व्याधियों को हर लेते हैं हनुमान। तो आइए जानें हनुमान जी के नामों की महिमा के बारे में..।

1. हनुमान
2. अंजनीसुत
3. वायुपुत्र
4. महाबल
5. रामेष्ट
6. फाल्गुनसखा
7. पिंगाक्ष
8. अमितविक्रम
9. उदधिक्रमण
10. सीताशोकविनाशन
11. लक्षमणप्राणदाता और
12. दशग्रीवदर्पहा

महाबली बजरंग के इन नामों का उच्चारण करने से आपकी कई वर्षों से चली आ रही परेशानियां पल भर में छूमंतर हो जाएंगी। आइए अब जानते हैं कि संकटमोचन हनुमान के नामों का किन समस्‍याओं में कब और कैसे स्मरण करना चाहिए...

2 महीने बाद Jack Ma आए दुनिया के सामने, China के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ बातचीत करते दिखे।

नई दुनिया: चीन के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार जैक मा (Jack Ma) करीब 2 महीने तक लापता रहने के बाद अचानक दुनिया के सामने आ गए हैं। चीन के सरकार अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जैक मा चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बातचीत करते दिख रहे हैं।


2 महीने से लापता थे जैक मा
बता दें कि अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ हुए विवाद के बाद से लापता थे और करीब 2 महीने से नहीं देखे गए थे। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि या तो चीन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है या फिर नजरबंद कर कहीं रखा है।

'इंग्लिश टीचर से बने बिजनेसमैन'
ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें इंग्लिश टीचर से बिजनेसमैन बनने वाला बताया। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, 'इंग्लिश टीचर से बिजनेसमैन बनने वाले अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने बुधवार को वीडियो लिंक के माध्यम से देश के 100 ग्रामीण शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'हम कोविड-19 महामारी खत्म होने के बाद फिर से मिलेंगे'।

Tuesday, January 19, 2021

कंगारुओं के लाख कोशिशों के बाबजूद भारतीय शेरों ने लहराया तिरंगा, खुश हो बीसीसीआई ने कर दी इनामों की बौछार…

नई दुनिया: भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर एक नया इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य 328 रन चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज विजेता बन गई। मालूम हो कि इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का चेज किया था जो अब तक का सबसे बड़ा चेज था लेकिन आज भारतीय टीम ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए विदेशी सरजमीं पर भारत का परचम लहराया है।
 बता दें कि ये जीत ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि गाबा में पहली बार किसी टीम ने 300+ रनों का लक्ष्य पार किया है। तो वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उसने 32 साल बाद ब्रिस्बेन में पहली बार टेस्ट हारी है। गौरतलब है कि अगर आज के खेल की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजी काफी काबिले तारीफ रही और खासकर की युवा बल्लेबाजों ने अपने खेल से आज सबको हैरान कर दिया। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी मैच के 5वें और अंतिम दिन बिना विकेट के 4 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल शुरूवात में डिफेंसिव खेल रहे थे। हालांकि पारी के 9वें ओवर में पैट कमिंस ने भारत को 18 रन पर रोहित शर्मा के रूप का विकेट झटक लिया। रोहित शर्मा मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की शानदार साझेदारी की और मैच को काफी हद तक अपनी टीम की तरफ धकेला। लेकिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शतक से महज 9 रनों से चूक गए और 146 बॉल पर 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
जीत के बाद बीसीसीआई ने 5 करोड़ रु इनाम देने की घोषणा की….

इस खास मंत्र के जाप करने से भगवान शिव दूर करते हैं, हर कष्ट।

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित है। ऐसे में कहा जाता है कि अगर सोमवार को भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे कष्टों से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामना पूरी होती है। शिव सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। मान्यता है कि भगवान शिव को खुश करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करनी चाहिए। वैसे तो भगवान शिव के कई तरह के नाम हैं लेकिन सभी भक्त प्रेम से इन्हें भोलेनाथ ही पुकारते हैं क्योंकि भोलेनाथ के अंदर न तो अहम है और न ही चालाकी है। उनके अंदर एक बच्चे की तरह मासूमियत है। इसीलिए इन्हें भोलेनाथ कहा जाता है। सभी देवताओं में भोलेनाथ ही एक ऐसे देवता हैं जिन्हें खुश करना सबसे आसान होता है।

जहां एक तरफ उनको भोलेनाथ कहा जाता है तो वहीं दूसरी तरफ इनको सृष्टि का विनाशक भी कहा जाता है। हिन्दू धर्म के मुताबिक भगवान शिव त्रिदेवों में से एक हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी भगवान शिव की आराधना करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। शिवपुराण में 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र को सारे कष्टों को दूर करने वाला मंत्र बताया गया है। शिवपुराण में ही ऐसा बताया गया है कि 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र के जाप से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। शिव महापुराण में ही इस मंत्र को शरणाक्षर मंत्र भी कहा गया है।

'ॐ नमः शिवाय' मंत्र जाप करने की विधि।
हमारे हिन्दू धर्मशास्त्रों में इस चमत्कारी मंत्र का जाप करने के लिए किसी खास समय का निर्धारण नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि इस मंत्र का जाप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी कर सकते हैं।

1. इस मंत्र का जाप नदी के किनारे शिवलिंग की स्थापना कर, किसी वन या शांत स्थान पर या घर में रहते हुए भी कर सकते हैंं।

2. इस मंत्र का जाप प्रत्येक दिन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुख करके करना चाहिए।

3. इस मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करना चाहिए।

4. इस मंत्र का जाप प्रत्येक दिन कम से कम 108 बार करना चाहिए।

ॐ नमः शिवाय' मंत्र के जाप से होने वाला लाभ।
इस मंत्र का जाप करने से धन की प्राप्ति, संतान की प्राप्ति और शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। इस मंत्र के जाप से सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं।

Monday, January 18, 2021

बादाम को भिगोकर खाने के चमत्कारी फायदे।

सर्दियों में शरीर को गर्माहट देने के लिए सबसे अच्छा स्त्रोत बादाम है। बादाम सिर्फ विटामिन और पोषक तत्वों का खजाना नहीं होते बल्कि खाना बनाने में भी इनका अलग आनंद है। ये ऐसा ड्राई फ्रूट है जिसे स्नैक्स के तौर पर भी खाया जाता है। बादाम में कैल्शियम, फास्फोरस,विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन ,हेल्दी फैट, ओमेगा 3 और एंटी ऑक्सीडेंट्स होता है। जो शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। पर बहुत से लोगों के बीच इसको लेकर कंफ्यूजन है कि भीगे हुए बादम ज्यादा फायदेमंद होते हैं या फिर सूखे हुए बादाम का सेवन ज्यादा फायदा करता है। तो हम बता दें बादाम को दूध के साथ या फिर पानी में भिगो कर भी खाने से ज्यादा फायदा होता हैं। चलिए जानते है इसके फायदे...।

1. बादाम को भिगोने से एंजाइम को रिलीज करने में मदद मिलती है जो हमारे पाचन के लिए लाभदायक हो सकते हैं। बादाम भिगोने से एंजाइम लाइपेस निकलता है जो वसा के पाचन के लिए फायदेमंद होता है।
2. बादाम में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स आपकी भूख को कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैंं। बादाम नाश्ते में अपके ब्रेकफास्ट को औप भी हेल्दी बना सकते हैंं।
3. बादाम आपके दिल को स्वस्थ रखते हैं, खराब कोलेस्ट्रॉल को बेहतर बना सकते हैंं।
4. बादाम एंटीऑक्सिडेंट का एक अच्छा स्रोत हैंं। भीगे हुए बादाम में विटामिन ई एक एंटीऑक्सिडेंट के रूप में काम करता है जो उम्र बढ़ने और सूजन को रोकता है।
5. भीगे हुए बादाम में विटामिन बी 17 होता है जो कैंसर से लड़ने में कारगर साबित हो सकता है।
6. बादाम बालों के साथ स्किन के लिए भी बेहद अच्छा होता है। विटामिन ई और प्रोटीन बाल को मजबूत बनाते हैं और स्किन को ग्लोइंग बनाता है।

Sunday, January 17, 2021

आज हम जानेंगे यशवंती नामक गोह प्रजाति की छिपकली की कहानी। जो अपनी जान देकर अपने स्वामी की साथ दिया।

कोंडाणा के किले में चढ़ने के लिए तानाजी ने यशवंती नामक गोह प्रजाति की छिपकली का प्रयोग किया था जिसको फ़िल्म में नही दिखाया गया और फिल्मों में इसका कोई वर्णन नहीं किया गया है। किले पर चढ़ाई के लिए तानाजी ने अपने बक्से से यशवंती को निकाला, उसे कुमकुम और अक्षत से तिलक किया और किले की दीवार की तरफ उछाल दिया किन्तु यशवंती किले की दीवार पर पकड़ न बना पायी और फिसल कर नीचे आ गिरी। फिर दूसरा प्रयास किया गया लेकिन यशवंती दुबारा नीचे आ गयी।

भाई सूर्याजी व शेलार मामा ने इसे अपशकुन समझा, तब तानाजी ने कहा कि अगर यशवंती इस बार भी लौट आयी तो उसका वध कर देंगे और यह कहकर दुबारा उसे दुर्ग की तरफ उछाल दिया, इस बार यशवंती ने जबरदस्त पकड़ बनाई और उससे बंधी रस्सी से एक टुकड़ी दुर्ग पर चढ़ गई। अंत मे जब यशवंती को मुक्त करना चाहा तो पाया कि यशवंती भी भारी वजन के कारण वीरगति को प्राप्त हो चुकी थी किन्तु उसने अपनी पकड़ नही छोड़ी थी।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...