Popular Posts

Tuesday, January 19, 2021

कंगारुओं के लाख कोशिशों के बाबजूद भारतीय शेरों ने लहराया तिरंगा, खुश हो बीसीसीआई ने कर दी इनामों की बौछार…

नई दुनिया: भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर एक नया इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य 328 रन चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज विजेता बन गई। मालूम हो कि इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का चेज किया था जो अब तक का सबसे बड़ा चेज था लेकिन आज भारतीय टीम ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए विदेशी सरजमीं पर भारत का परचम लहराया है।
 बता दें कि ये जीत ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि गाबा में पहली बार किसी टीम ने 300+ रनों का लक्ष्य पार किया है। तो वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उसने 32 साल बाद ब्रिस्बेन में पहली बार टेस्ट हारी है। गौरतलब है कि अगर आज के खेल की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजी काफी काबिले तारीफ रही और खासकर की युवा बल्लेबाजों ने अपने खेल से आज सबको हैरान कर दिया। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी मैच के 5वें और अंतिम दिन बिना विकेट के 4 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल शुरूवात में डिफेंसिव खेल रहे थे। हालांकि पारी के 9वें ओवर में पैट कमिंस ने भारत को 18 रन पर रोहित शर्मा के रूप का विकेट झटक लिया। रोहित शर्मा मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की शानदार साझेदारी की और मैच को काफी हद तक अपनी टीम की तरफ धकेला। लेकिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शतक से महज 9 रनों से चूक गए और 146 बॉल पर 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
जीत के बाद बीसीसीआई ने 5 करोड़ रु इनाम देने की घोषणा की….

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...