Popular Posts

Sunday, June 21, 2020

देश की सबसे पुरानी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के दावेदार के कुछ नासमझ बाते

हम बात कर रहे हैं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और प्रधानमंत्री के दावेदार राहुल गांधी की! राहुल गांधी आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। ट्विटर और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से गलत बयान देने के लिए जाने जाते हैं। आए दिन ये सेना के सोर्य पे सवाल उठाते हैं, और सबूत मांगते हैं। एयर स्ट्राइक हो या उरी का बदला हो ये अक्सर जवाब मांगते सबूत मांगते हुए नजर आ जाते हैं अभी-अभी इन्होंने प्रधानमंत्री पे निशाना साधा और दिखाना चाहते थे कि हमारी सेना चीन को सबक सिखाने में पीछे हट गई।
आज हम उनके कुछ ज्ञान की पोल खोलेंगे!
अभी-अभी उनका ट्वीट आया है कि "नरेंद्र मोदी
 वास्तव में चिन के आगे आत्मसमर्पण किया"
लेकिन उनकी इंग्लिश स्पेलिंग पे ध्यान दे तो पता चलेगा कि बहुत बड़ी गलती कर दी जो आप उनके ट्विट में देख सकते है
उनकी इंग्लिश पे ध्यान दे तो पता चलेेगा की 
Surenderकी स्पेलिंग लिखना नहीं आता 
Surrender की सही स्पेलिंग आपके सामने हैं राहुल गांधी के द्वारा सरेंडर की जो ए स्पेलिंग लिखी गई है उस पर ज़ी न्यूज़ उनकी चिड़िया उड़ा रहा है जो कि आप देख सकते हैं


ऐसे तो राहुल गांधी को विवादों से काफी पुराना रिश्ता है ।वह आए दिन ऐसे उल्टे सीधे बयान देने के लिए जाने जाते हैं। जैसा कि आप ऊपर देख सकते हैं। हम राहुल गांधी से कहना चाहेंगे कि सेना के शौर्य पर सवाल ना उठाएं उनको पॉलिटिक्स करनी है खूब करें और आगे बढ़े और अपनी हंसी उड़वाते रहे। आप भी देख सकते हैं और थोड़ा हंस सकते हैं।

https://twitter.com/RahulGandhi/status/1274573608933748736?s=19


No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...