Popular Posts

Sunday, August 16, 2020

एक एपिसोड का कितना चार्ज करते है, द कपिल शर्मा शो के हास्य कलाकार खजूर।

इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज़’ सीजन 2 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिकेय राज आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। बिहार के पटना से आने वाले 12 साल के कॉमेडियन कार्तिक राज आपको तो याद ही होगा। टीवी चैनल के रियलिटी शो 'इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज सीजन-2' के फाइनल में कार्तिक को कॉमिक रोल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला था। ये अवॉर्ड शो में मेहमान बनकर आए खुद कपिल शर्मा ने दिया था। कार्तिक की कॉमिक टाइमिंग को देखते हुए शो के जज साजिद खान और विवेक ऑबरॉय ने इनकी तुलना एक्टर गोविंदा तक से कर दी थी।

बिहार के पटना का रहने वाला 12 साल का वो लड़का जिसे ‘द कपिल शर्मा शो’ (The KapilSharma Show)ने नया नाम दिया था- खजूर। कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनने से पहले खजूर को लोग उनके असल नाम कार्तिकेय राज (Kartikey Raj) से ही जानते थे। लेकिन साल 2016 में जब वे कपिल के नजरों में आए तो उनकी ना सिर्फ किस्मत बदली बल्कि टीवी की दुनिया में वो नन्हें हास्य कलाकार के रूप में भी ख्याति पाए।

 
मां है टेलर, पिता करते हैं 
जानकारी के मुताबिक, कार्तिक की मां कपड़े सिलतीं हैं जबकि पिता राजमिस्त्री (घर में बनाने वाले मजदूर) का काम करते हैं। मम्मी-पापा के अलावा कार्तिक की फैमिली में इनकी दो बहनें भी हैं, जो बिहार में पढ़ाई कर रही हैं।

आपको बता दें कि खजूर उर्फ कार्तिक राज की हर एक एपिसोड का चार्ज 1 से 2 लाख रुपया चार्ज करते है जो इस उम्र में आम लड़को की कमाई से कहीं ज्यादा है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...