Popular Posts

Monday, August 17, 2020

आर्माडिलो एक ऐसा स्तनधारि जीव है जिसका कोई भी खूंखार जानवर कुछ नहीं बिगड़ सकता।

आर्माडिलो अमेरिकी महाद्वीप में पाया जाने वाला एक स्तनधारी जीव है। जो बहुत चालक और फुर्तीला जीव है। यह जीव किसी भी खतरे को आसानी से भाप लेता है। और खतरे के अनुसार अपने शरीर को बना लेता है। इसके शरीर के ऊपरी परत काफी मजबूत होता है।


आर्माडिलो साउथ अमेरिका का सबसे विचित्र जीवो में से एक है, जो विपत्ति के समय अपने आप को समेट कर काफी छोटा कर लेता है।


"आर्माडिलो" दुनिया का एक ऐसा जीव है, जिसकी बाहरी त्वचा बुलेप्रूफ जैकेट के सामान होती है। जो खूंखार जानवरो से उसकी रक्षा करता है। और कोई भी खूंखार जानवर उसकी कोई छती नहीं पहुंचता।


No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...