Popular Posts

Wednesday, December 2, 2020

कोरोना देश में पिछले 24 घंटे में मिले 31118 नए मरीज और 482 मौतें, अब तक 94.62 लाख केस

कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 31118 नए मरीज और 482 मौतें, अब तक 94.62 लाख केस
देश में कोरोना वायरस का कहर अभी भी जारी है। बीते 24 घंटे में 41 हजार 985 मरीज ठीक हो गए और 482 की मौत हो गई। अब तक 94 लाख 62 हजार 810 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को 31 हजार 118 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई। कोरोना से अब तक 88 लाख 89 हजार 585 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 37 हजार 621 मरीजों की मौत हो गई. अभी 4 लाख 35 हजार 603 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार दर्ज की जा रही है गिरावट
बता दें कि देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है।

देश में एक्टिव केस 5 फीसदी से भी कम
26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 93.68 फीसदी है। एक्टिव केस 5 फीसदी से भी कम है। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...