Popular Posts

Monday, May 10, 2021

क्या आप अपने फिल्मी सितारों के बारे में जानते है, जिनके अपने प्राइवेट जेट भी है।

मुंबई: अपने जेट को सबके सामने पेश करने वालों में में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), शिल्पा शेट्टी कुन्द्रा (Shilpa Shetty Kundra) और प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) भी शामिल हैंं।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan):
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) शायद ही कभी एयरपोर्ट पर दिखाई देते हैं, क्योंकि अक्सर वह अपने प्राइवेट जेट से ही यात्रा करते हैं। अभिषेक बच्चन ने अपने फैंसी प्लेन की एक तस्वीर बीते साल शेयर की थी जब बिग बी को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला था।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar):
भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनताओ में से एक अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पास 260 करोड़ रुपये का प्राइवेट जेट है। आमतौर पर लोगों की मदद करने वाले एक्टर अक्षय कुमार पर्सनल जिंदगी में एक किंग स्टाइल वाली लाइफ जीते हैं।

अजय देवगन (Ajay Devgn):
रिपोर्ट्स के अनुसार, अजय देवगन (Ajay Devgn) के पास हॉकर 800 प्लेन है। यह 6 सीटर जेट है। अक्सर अभिनेता प्रमोशनल इवेंट्स और शूटिंग के दौरान इस मे यात्रा करते हैं।

प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas):
प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) अक्सर देश विदेश यात्रा करती रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल कामों के लिए भारत से न्यूयॉर्क या लंदन आती-जाती रहती हैं। वे अपनी लंबी यात्राओं के लिए प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करती हैं।

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty):
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनके पास दुनिया के कई शहरों में प्रॉपर्टी है और कथित तौर पर उनका अपना प्राइवेट जेट भी है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...