उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं इसी क्रम में नई दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने यूपी के सभी सांसदों की एक मिटिंग रखी हुई थी। और प्रदेश में उनके द्वारा अब तक किए गए सभी कार्यो का ब्यौरा लिया, सभी सांसदों से एक-एक कर किए गए अपने सभी कार्यों का ब्यौरा दे ही रहे थे।
यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कानों पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपने अधिकारियों से कुछ फाइलें मंगवाई ओर उसे लेकर चल पड़े जहां स्वतंत्र देव सिंह सांसदों से कामो का ब्योरा ले रहे थे, मोदी जी को वहां देख कर सभी लोग आश्चर्य चकित हो गए।
मोदी जी फाइल खुद लेकर स्वतंत्र देव सिंह जी को देते हुए कहा, "अध्यक्ष जी मैं भी तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी का सांसद हुं। आप मुझे क्यूं नहीं बुलाए अपने कामों की रिपोर्ट कार्ड देने। यह रहा मेरे अब तक का किए गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड, मुझे समय की कमी है, नहीं तो में यहां खुद उपस्थित रह कर आपको एक एक कार्यों का ब्यौरा देता। यदि इस रिपोर्ट कार्ड में आपको कहीं कमी मिलती है तो मुझे अवगत कराएं। मैं इस पर सुधार करने के लिए प्रयास करुंगा"।
इतना कह कर मोदी जी भाजपा कार्यालय से अपने ऑफिस की ओर रवाना हो गए। यही बात तो अलग करती है मोदी जी को दूसरे पार्टियों के नेताओं से।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.