Popular Posts

Tuesday, September 21, 2021

गरीबों के मसीहा के नाम से मशहूर सोनू सूद महज 5500 रुपए लेकर मुंबई आए थे,आज हैं करोड़ों की सम्पति के मालिक।

न्यूज अबतक: बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते है कोरोना काल में जिस तरह उन्होंने गरीबो की मदद की है वो वाकई काबिले तारीफ है सोनू सूद 45 हज़ार से ज्यादा लोगो के लिए खाना मुहैया करवाने से लेकर अपने होटल को मुफ्त में मेडिकल स्टाफ के लिए क्वारइंनटाइन सेंटर के लिए भी उपलब्ध करा चुके है। लेकिन सबका प्रश्न यही है कि सोनू सूद सबका खर्च कैसे उठा रहे है। सोनू सूद कम संपत्ति के मालिक नही है। सोनू सूद होटल की एक चैन के मालिक है और साथ ही वो साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा ऐड से भी अच्छा खासा पैसा कमा लेते है। आज उनके पास कोई काम की कमी नही है।

सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले कुछ दिन से मीडिया में बने हुए है। वजह है उनके घर, दफ्तर और अन्य जगहों पर आयकर विभाग (Income Tax) की टीम सर्वे कर रही है। सभी लोग यह सोच रहे है की आखिर आयकर विभाग उनके घर पर तीन दिन से क्या कर रहा है। वह क्या देखन चाहते है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सर्वे अभी तक लगभग 6 स्थानों पर हुआ है। लेकिन क्या आपको पता है कि सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए पैसे कहां से लाते थे। सोनू सूद की पत्नी क्या करती है? सोनू सूद की पत्नी कभी मीडिया में सामने क्यों नहीं आती? आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

सोनू सूद फिल्मों में काम करने के लिए लेते हैं करोड़ों रुपए।
आपको बता दें कि अभिनेता सोनू सूद साउथ की फिल्मों के साथ साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं। वहीं अगर फिल्मों के अलावा आय का जरिया देखा जाए तो सोनू सूद कई रियलिटी शो में बतौर जज देखे जाते हैं। सोनू सूद कई विज्ञापन में भी नजर आते रहते हैं। एक विज्ञापन में काम करने के लिए करोड़ों रुपए लेते हैं सोनू सूद। लेकिन क्या आपको पता है कि सोनू सूद कि पत्नी भी एक सफल इंडिपेंडेंट वूमेन है। सोनू सूद के पास जो भी पैसा है, उसमें कुछ पैसा उनकी पत्नी का है।

खुद का है प्रोडक्शन हाउस।
सोनू सूद एक सफल अभिनेता हैं। तो वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी एक सफल फिल्म प्रोड्यूसर है। सोनू सूद भी फिल्म मेकिंग में अपनी पत्नी की मदद करते हैं। सोनू सूद का एक अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस है। प्रोडक्शन हाउस का नाम उन्होंने अपने पिता जी के नाम पर रखा है। “शक्ति सागर प्रोडक्शन्स” के बैनर तले कई सफल फिल्में हमारे बीच आ चुकी है। अगर मीडिया रिपोर्ट्स की बाद करें तो सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद MBA पास है।

सोनू सूद की पत्नी है फिल्म प्रोड्यूसर।
सोनू सूद की पत्नी भले ही मीडिया से कोसो दूर रहती हो लेकिन वह सोनू सूद की वजह से मीडिया में नजर आती ही रहती है। सोनू सूद की पत्नी काफी पढ़ी लिखी है। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी कई सक्सेसफुल प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं। सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली सूद के 2 बेटे हैं। बेटे का नाम ईशांत और आयान है। उनके बेटे भी सोनू की तरह ही फिटनेस फ्रीक हैं। सोनू अपने बेटों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं।

इतनी संपत्ति के मालिक हैं सोनू सूद।
सोनू सूद करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक है। अगर मीडिया द्वारा जारी रिपोर्ट कि बात करें तो सोनू सूद सबसे अधिक पैसे लेने वालों में से एक है। सोनू सूद मात्र 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे। उनकी नेट वर्थ करीब 130.339 करोड़ रुपए यानी 17 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। उनकी नेट वर्थ में ब्रैंड इंडोर्समेंट भी शामिल है। जमीन की खरीद बेच भी करते हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...