Popular Posts

Tuesday, October 5, 2021

अरबपतियों की लिस्ट से एक पायदान नीचे खिसके मार्क जुकरबर्ग जाने पहुंचे कितने स्थान पर।

नई दिल्ली: विश्व की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का करीब  6 घंटे तक सर्वर डाउन रहा। इससे फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग को 7 बिलियन डॉलर यानी करीब 52 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। इसके बाद वे अरबपतियों की लिस्ट में एक पायदान नीचे खिसक गए हैं।

आपको जान कर हैरानी होगी की फेसबुक की सेवाएं सोमवार रात को बंद हो गई और ये सुबह 4 बजे के आसपास ठीक होने लगीं। इस दौरान फेसबुक के सहायक Instagram और Whatsapp की सेवाएं भी 7 घंटे तक बाधित रही। अब फिर से इन एप्स ने अपना काम करना शुरू कर दिया है।

मार्क जुकरबर्ग अरबपतियों की लिस्ट में निचले पायदान पर खिसके
फेसबुक के सर्वर डाउन होने के बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में फेसबुक के शेयरों में भारी गिरावट हुई। एक ही दिन में इसके शेयर 5 फीसदी गिर गए। मध्य सितंबर ये अब तक ये शेयर 15 फीसदी तक गिर चुके हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक फेसबुक को हुए नुकसान की वजह से मार्क जुकरबर्ग का नेटवर्थ घटकर 120.9 बिलियन डॉलर रह गया है, जिसके बाद वो बिल गेट्स से नीचे 5वें नंबर पर पहुंच गए हैं। जुकरबर्ग का पहले इस लिस्ट में चौथा स्थान था। इस साल 13 सितंबर से अब तक उनके नेटवर्थ में 19 बिलियन डॉलर की गिरावट आ चुकी है।

Whistleblower ने लगाया फेसबुक पर आरोप।
13 सितंबर को वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ने इंटरनल डॉक्युमेंट्स के आधार पर एक सीरीज पब्लिश की, जिसमें खुलासा किया गया कि फेसबुक अपने सभी प्रोडेक्ट के बारे में अच्छे से जानता था। इनमें इंस्टाग्राम पर युवा लड़कियों की मेंटल हेल्थ को होने वाले नुकसान और मिस इंफॉर्मेशन की घटनाएं शामिल थीं। ये खुलासा सोमवार को Whistleblower ने किया। इसके जवाब में फेसबुक ने इस बात पर जोर दिया है कि राजनीतिक ध्रुवीकरण सहित उसके प्रोडेक्ट का सामना करने वाले मुद्दे जटिल हैं और ये सब केवल टेक्नॉलॉजी की वजह से नहीं हुआ है। फेसबुक के वैश्विक मामलों के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने सीएनएन को बताया, 'मुझे लगता है कि लोगों की समझ के लिए ये जरूरी है कि यूएस में राजनीतिक ध्रुवीकरण के मुद्दों के लिए एक तकनीकी या तकनीकी स्पष्टीकरण होना चाहिए'।

जुकरबर्ग ने यूजर्स से मांगी माफी।
इस बीच, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप को प्रभावित करने वाले सोशल मीडिया आउटेज के बाद फेसबुक के मुख्य कार्यकारी ने मंगलवार को माफी मांगी। फेसबुक पर एक पोस्ट में जुकरबर्ग ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वापस सामान्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि 'इस रुकावट के लिए क्षमा करें। मुझे पता है कि आप लोगों की केयर करते हैं और उनसे जुड़े रहने के लिए हमारी सेवाओं पर भरोसा करते हैं।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...