Popular Posts

Tuesday, March 15, 2022

होलिका दहन पर भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो हो सकती है पैसों की तंगी।

हिंदू धर्म में रंगों की होली खेलने से एक दिन पहले होलिका दहन करने की परंपरा है जो सदियों से चली आ रही है। होली के त्यौहार का हिंदू धर्म में अत्यधिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हिरण्यकश्यप की बहन होलिका को अग्नि में न जलने का वरदान प्राप्त था। अपने अहंकारी भाई के कहने पर होलिका, प्रह्लाद को लेकर अग्नि में बैठ गई, लेकिन भगवान विष्णु की कृपी से प्रह्लाद की जान बच गई और होलिका जल कर भस्म हो गई। 

जिस दिन यह घटना घटी, उस दिन फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि थी। तब से होलिका दहन की परंपरा शुरु हुई और आज तक चली आ रही है। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, और इस बार होलिका दहन 17 मार्च 2022 की रात को किया जाएगा। होलिका दहन में इस बात का ध्यान रखते हैं कि कहीं उस समय में भद्रा तो नहीं है? भद्रा में होलिका दहन करना वर्जित माना जाता है। होलिका दहन के दिन कुछ ऐसे कार्य होते हैं, जिनको करना मना होता है। उन कार्यों को करना अशुभ माना जाता है। आइए जानते हैं कि होलिका दहन के दिन किन कार्यों को नहीं करना चाहिए।

होलिका दहन के दिन न करें ये काम।
1. होलिका दहन के अवसर पर पूजा करते समय अपने सिर को खुला नहीं रखना चाहिए। इस दौरान सिर पर रुमाल या कोई अन्य कपड़ा रख लेना चाहिए। होलिका दहन के दिन सिर खुला रख कर पूजा करना अशुभ माना जाता है।

2. नवविवाहित जोड़ों को होलिका दहन के दिन जलती हुई आग को नहीं देखना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि होलिका की आग को देखने से वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

3. होलिका दहन की रात पूर्णिमा होती है, इस दिन लोग तांत्रिक क्रियाएं करते हैं। ऐसे में बाहर पड़ी हुई किसी वस्तु को नहीं छूना चाहिए क्योंकि उसमें नकारात्मक शक्तियां हो सकती हैं, उनसे बचना चाहिए।

4. होलिका दहन के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। काले रंग को नकारात्मकता का प्रतीक मानते हैं। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन के दिन नकारात्मकता का प्रभाव ज़्यादा रहता है, इसलिए काले कपड़े पहनने से बचें।

5. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, होलिका दहन वाले दिन भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए नकारात्मक शक्तियां एक हो गई थीं। इस रात नकारात्मक शक्तियां प्रभावी हो सकती हैं, इस वजह से तामसिक चीज़ों का सेवन न करें। इनके सेवन से आपके अंदर नकारात्मकता का प्रभाव बढ़ सकता है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...