Popular Posts

Thursday, December 16, 2021

Audi A8 L लग्ज़री सेडान, जानिए इस कार की खासियत

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। कियारा आज हिंदी सिनेमा का एक चमकता हुआ सितारा हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने भारत में सबसे पसंदीदा अभिनेत्री की फैब फॉर लीग में भी जगह बनाई है। इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक कियारा आडवाणी आज  एक नई और शानदार Audi A8 L लग्ज़री सेडान कार खरीदकर अपने घर ले आई हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय देश की सबसे शानदार लग्ज़री सेडान गाड़ियों में से एक है Audi A8 L, जिसकी कीमत 1.58 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
जानें इस कार की खासियत..!
ऑडी (Audi India) ने अपनी इस Audi A8 L लग्ज़री सेडान कार को बेहद स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ फरवरी, 2020 में भारतीय बाजार में उतारा था। बता दें कि LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स के साथ इस कार के फ्रंट में ऑडी की आइकॉनिक ग्रिल का इस्तेमाल बड़े ही अच्छी तरीके से किया गया है। इस कार में 3 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिससे कार को 335bhp पावर और 500Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं इस कार को आकर्षित बनाने के लिए इसमें सेंटर डैशबोर्ड, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिमोट कंट्रोल्ड सीट्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एंड पैसेंजर एयरबैग्स, फ्रंट फॉग लाइट्स, 4 ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, रिमोट ट्रंक ओपनर, एक्सेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, नेविगेशन सिस्टम, कीलैस एंट्री, वॉइस कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर USB चार्जिंग, फाइंड माय कार लोकेशन के साथ-साथ कई खास फीचर्स डाले गए हैं।
कंपनी ने किया कियारा का स्वागत
बता दें कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की इस नई लग्ज़री सेडान कार को खरीदने की जानकारी Audi India ने  अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही कंपनी ने Audi Experience में कियारा का स्वागत भी किया है।

अब तक कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं कियारा
बता दें कि एमएस धोनी, कबीर सिंह, गुड न्यूज, गिल्टी और शेरशाह जैसी सुपरहिट फिल्मों में साक्षी, प्रीति, मोनिका, ननकी और डिंपल जैसे प्रतिष्ठित पात्रों के साथ, कियारा आडवाणी ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा के विभिन्न पहलुओं को सामने रखा है। आने वाले वक्त में वह दिलचस्प लाइनअप में नजर आएंगी। भूल भुलैया 2, जग जुग जीयो, शशांक खेतान की आगामी फिल्म से लेकर एस शंकर की RC 15 तक, कियारा आडवाणी का एक टाइट शेड्यूल है, जिसकी बैक टू बैक शूटिंग चल रही है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...