Popular Posts

Monday, December 13, 2021

दुनिया में सिर्फ इन दो लोगों से मोबाइल पर बात करती हैं ब्रिटेन की महारानी, कहीं भी हों तुरंत उठा लेती हैं फोन

लंदन ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय दुनिया की कुछ सबसे ताकतवर शख्सियतों में से एक हैं। 95 साल की उम्र में भी वह सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। लेकिन सोशल मीडिया के अलावा वह अपने फोन का इस्तेमाल किस से बात करने के लिए करती हैं? शाही परिवार की जानकारी रखने वाले एक पत्रकार ने बताया है कि क्वीन ज्यादातर अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल सिर्फ दो लोगों से बात करने के लिए करती हैं और इनमें उनके कोई बेटे शामिल नहीं हैं।

एक ब्रिटिश पत्रकार जोनाथन सैकरडोटी, जिन्होंने शाही परिवार से संबंधित समाचारों को व्यापक रूप से कवर किया है, ने 'रॉयल्टी अस' पॉडकास्ट के एक हालिया एपिसोड के दौरान इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्वीन एक सैमसंग मोबाइल का इस्तेमाल करती हैं जो 'एंटी-हैकर एन्क्रिप्शन' के साथ आता है ताकि कोई भी उनके फोन को हैक न कर सके। क्वीन ज्यादातर फोन पर सिर्फ दो लोगों से बात करती हैं।

तो वे दो खुशकिस्मत लोग कौन हैं जिनसे क्वीन मोबाइल पर बात करती हैं? सैकरडोटी ने बताया कि वह अपने मोबाइल फोन पर सिर्फ अपनी बेटी राजकुमारी ऐनी और अपने रेसिंग मैनेजर जॉन वॉरेन के कॉल का जवाब देती हैं। तो जाहिर है कि ये दो लोग कभी भी रानी से बात कर सकते हैं। क्वीन दुनिया में कहीं भी हों, अगर इन दोनों में से किसी का फोन आता है तो वह उस कॉल का जवाब देती हैं।

क्वीन को लेकर पहले भी किए जा चुके हैं खुलासे

रेसिंग मैनेजर जॉन वॉरेन क्वीन के दोस्त के दामाद हैं। वॉरेन क्वीन के ब्लडस्टॉक और रेसिंग एडवाइजर के प्रतिष्ठित पद पर हैं। इससे पहले भी क्वीन को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए जा चुके हैं। कहा जाता है कि क्वीन के पास पासपोर्ट नहीं है क्योंकि वह पूरी दुनिया में कहीं भी यात्रा कर सकती हैं। इसके अलावा उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है क्योंकि ब्रिटेन में सिर्फ क्वीन एलिजाबेथ को गाड़ी चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...