Popular Posts

Friday, January 22, 2021

योगी जी का नाम बोलता है, Tandav मेकर्स पे FIR के बाद बड़ा फैसला, हटाया जाएगा विवादित सीन

नई दुनिया: सितारों से सजी वेब सीरीज तांडव (Tandav) रिलीज होते ही विवादों में आ गई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), तिग्मांशु धूलिया (Tigmashu Dhulia) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जैसे सितारे सीरीज में अभिनय कर रहे हैं। सीरीज को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर देखा जा सकता है। सीरीज के कुछ विवादित सीन के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है। लोगों ने न सिर्फ फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही, बल्कि एफआईआर भी दर्ज करा दी। ऐसे में मुश्किलें बढ़ीं और मामला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास पहुंच गया।

अली अब्बास जफर ने मांगी माफी।
विवाद लगातार बढ़ने पर सीरीज (Tandav) के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने लोगों से बिना शर्त माफी मांग ली। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को बयान जारी कर विवादित सीन हटाने की बात कही हैं।

अली अब्बास जफर ने किया ये ट्वीट।
अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने अपने नए ट्वीट में लिखा, 'हम अपने देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। हमारी मंशा किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति, जाति, समुदाय, धर्म, पॉलिटिकल पार्टी, संस्थान की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी। तांडव की कास्ट और क्रू ने फैसला किया है कि विवादित सीन्स, जिनको लेकर लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है, उनमें जरूरी बदलाव किए जाएंगे। इस मामले में मिले समर्थन के लिए हम सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भी धन्यवाद करते हैं। अगर न चाहते हुए भी सीरीज ने किसी का दिल दुखाया है तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं'।
अली अब्बास जफर ने पहले कही थी ये बात
इससे पहले भी अली अब्बास (Ali Abbas Zafar) जफर ने कहा था, 'किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करना हमारा उद्देश्य नहीं था, लेकिन अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हैं तो इसके लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं'।

इस सीन को लेकर हुआ था विवाद।
बता दें, कई लोगों ने अमेजन वेब सीरीज (Amazon Prime Web Series) मेकर्स पर हिंदू देवताओं के अपमान करने का आरोप लगाया। ये सारा मामला सिरीज (Tandav) में दिखाए गए एक सीन से जुड़ा है। दरअसल, एक सीन में बॉलीवुड एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब (Mohammed Zeeshan Ayyub) रंगमंच पर भगवान शिव के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक और शख्स सटेज पर आ जाता है। इस पूरे मामले को JNU मामले से जोड़ा गया है. इसी दौरान भगवान शिव के किरदार में खड़े एक्टर जीशान अयूब गाली देते हैं। इस तरह के चित्रण से हिंदू संगठन खासा नाराज हो गए थे। सीरीज के साथ ही जीशन अयूब को भी जमकर ट्रोल किया गया है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लोग जानबूझकर हिंदुओं और हिंदू धर्म को टारगेट कर रहे हैं।

Thursday, January 21, 2021

UP Police ने Ali Abbas Jaffar के घर चस्पा किया नोटिस, लखनऊ में होना पड़ेगा हाजिर।

नई दुनिया: यूपी पुलिस (UP Police) मुंबई में वेबसीरीज तांडव (Tandav) के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jaffar) के घर पहुंची है। खबरों की मानें तो पुलिस अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jaffar) को पूछताछ के लिए नोटिस देने गई है। बता दें, जन भावनाएं आहत करने का केस तांडव के मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुआ है। इसी मामले में यूपी पुलिस पहुंची है। यूपी के कई जिलों में तांडव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं।


घर पर पुलिस ने चस्पा किया नोटिस
पुलिस इस मामले में काफी तेजी से काम कर रही है। तांडव मेकर्स के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। जांच अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अली अब्बास जफर के घर पर वो नोटिस देने गए थे, लेकिन उन्हें वहां कोई नहीं मिला। घर पर ताला लगा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने नोटिस घर पर चिपका दिया है। इस नोटिस के अनुसार अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jaffar) को 27 जनवरी को वो पूछताछ के लिए लखनऊ में पुलिस के सामने पेश होना होगा।

गिरफ्तारी से मिली है राहत।
बता दें, कल ही वेबसीरीज तांडव की टीम को बॉम्बे हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। इसे ट्रांजिट बेल बताया जा रहा है। इस की वजह से यूपी पुलिस तुरंत टीम को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी। डायरेक्टर अली अब्बास जफर, एमेजॉन की कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, प्रोड्यूसर हिमांशु मेहरा और लेखक गौरव सोलंकी को ये राहत मिली है। ये अंतरिम राहत तीन हफ्ते के लिए दी गई है। जांच के बाद पुलिस केस फाइल कर सकेगी।

लोगों में है काफी नाराजगी।
सितारों से सजी वेब सीरीज तांडव (Tandav) रिलीज होते ही विवादों में आ गई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), तिग्मांशु धूलिया (Tigmashu Dhulia) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जैसे सितारे सीरीज में अभिनय कर रहे हैं। सीरीज को अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर देखा जा सकता है। सीरीज के कुछ विवादित सीन के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है. लोगों ने न सिर्फ फिल्म को बॉयकॉट करने की बात कही, बल्कि एफआईआर भी दर्ज करा दी। ऐसे में मुश्किलें बढ़ीं और मामला सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पास पहुंच गया।

अली अब्बास जफर ने मांगी माफी।
विवाद लगातार बढ़ने पर सीरीज (Tandav) के निर्देशक अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) ने लोगों से बिना शर्त माफी मांग ली। इसके साथ ही उन्होंने मंगलवार को बयान जारी कर विवादित सीन हटाने की बात कही हैं।


Egypt में महिला को केक पर अश्‍लील आइसिंग, करना पड़ा महंगा इस्‍लाम के खिलाफ बताकर किया गिरफ्तार।

नई दुनिया: मिस्र (Egypt) में एक महिला को अभद्र केक (indecent cake) बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस केक को इस्‍लाम के खिलाफ बताया गया है क्‍योंकि केक के टॉप पर की गई आइसिंग में प्राइवेट पार्ट और अंडर गारमेंट्स बनाए गए थे। यह केक काहिरा (Cairo) के एक स्पोर्ट्स क्लब में जन्मदिन की पार्टी में सर्व किया गया था। इंटरनेट पर इसकी तस्‍वीरें पोस्‍ट होती ही यह तेजी से वायरल हो गईं हैं।


नैतिक मूल्‍यों पर हमले का आरोप 
तस्‍वीरें वायरल होते ही केक बेक करने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे $ 319 (करीब 23 हजार रुपये) की जमानत पर रिहा कर दिया गया। मिस्र की एक टॉप इस्लामिक अथॉरिटी ने धार्मिक कानून के तहत इसे नैतिक मूल्‍यों पर हमला और समाज के प्रति दुर्व्‍यवहार करार दिया है।

वहीं युवा और खेल मंत्रालय इस मामले में क्‍लब की भूमिका की जांच कर रहा है। इसके लिए अधिकारियों ने गीजीरा स्पोर्टिंग क्लब के हेडक्‍वार्टर का दौरा भी किया। यह पार्टी यहीं आयोजित की गई थी।

Wednesday, January 20, 2021

फ्लावर मेकिंग व्यापार से हर महीने होगी बंपर कमाई।

आज कल हमारे समाज में सादी ब्याह ओर बर्थडे पार्टियां आम तौर पर हर घर में मनाई जाती है। जिसको खूबसूरत बनाने के लिए हम तरह तरह की सजावट फूलो आदि से करते है। जिसमे से एक है प्लास्टिक और कपड़े से बने वस्तुओं की फुल ओर गुलदस्ते का इस्तेमाल करते हैं। आज हम उसमे से बने रिबन और कपड़े के फूलो के व्यापार को प्राथमिकता देते हैं।
फ्लावर मेकिंग व्यापार से हर महीने होगी बंपर कमाई, कम लागत में घर से ही कर सकते हैं शुरुआत।

1. फ्लावर मेकिंग के लिए आपको कई रंगों के रिबन, कलरफुल कपड़ा, मोती, कलरफुल पेपर, ग्लिटर जैसी कई चीजों की जरूरत होगी। यह सभी सामान आप होलसेल पर कम दाम में खरीद सकते हैंं।

2. अगर आप छोटे स्तर से इस बिजनेस की शुरुआत कर रहे हैं तो आप अपने घर से ही यह कर सकते हैं, लेकिन अगर आप इस काम को बड़े स्तर पर करना चाहते हैं, तो आपको एक बड़े हॉल की जरूरत पड़ सकती है। आप कितने लोगों के साथ मिलकर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं उस हिसाब से लोकेशन का चयन करें।

3. फ्लावर मेकिंग का काम आप मात्र 20 हजार की लागत के साथ शुरू कर सकते हैं। अगर आप बड़े स्तर पर यह बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप अपने बजट के हिसाब से इसमें निवेश कर सकते हैं।

हनुमान जी के 12 नाम लेने से दूर हो जाते हैं सारे कष्ट।

जय श्री राम, जय बजरंगबली... आज के दिन ये नाम जपने से सब मंगल ही मंगल होगा। जानिए मंगल को जन्मे मंगलकारी हनुमान के अद्भुत और चमत्कारी बारह नामों के बारे में जिनके जाप से आपके सारे कष्ट, रोग, पीड़ा और संकट खुद ब खुद नष्ट हो जाएंगे और जीवन में सब मंगलमय होगाा।

शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं हनुमान।
अजर-अमर हैं हनुमान। अपने भक्तों पर कृपा करते हैं और उनके सारे कष्‍ट संकटमोचन हर लेते हैं। वह महावीर भी हैं और हर युग में अपने भक्तों की समस्याओं का समाधान करते हैं। माना जाता है कि हनुमान एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही शीघ्र प्रसन्न हो जाते है। मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के पूजन के लिए सर्वश्रेष्ठ दिन हैं।

हर लेते हैं सारे संकट।
हनुमान चालीसा में लिखा हुआ है कि संकट कटे मिटे सब पीरा जो सुमरे हनुमत बलवीरा। जी हां यह अटल सत्य है। भूत पिसाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। जी हां यह भी अटल सत्य है, जैसे- राम नाम की महिमा अपरम्‍पार मानी जाती है। ठीक वैसे ही श्री हनुमान के नाम की महिमा भी अनंत फलदायी मानी गई है।

अगर आप अपनी परेशानियों से निजात पाना चाहते हैं तो जानिए कैसे करें महाबली को प्रसन्न...
जैसा कि रामचरित मानस में लिखा हुआ है कि कलयुग केवल नाम अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरहीं पारा और यह भी माना जाता है कि कलयुग में हनुमान ही सबसे प्रभावशाली देवता हैं। उनका नाम सुमरने से ही आप सारे काम बन जाएंगे। प्रभु श्री राम के प्रति अपनी अगाध श्रद्धा से ही हनुमान जी को अष्टसिद्धियों और नवनिधियों का वरदान मिला है। ये वही अष्टसिद्धियां और नव निधियां हैं जो कलयुग में हनुमान उपासकों के कल्याण का काम करती हैं। कलयुग में राम भक्त हनुमान के द्वादश यानि बारह नामों का स्मरण किया जाये तो सारी तकलीफें, समस्याएं, व्याधियों को हर लेते हैं हनुमान। तो आइए जानें हनुमान जी के नामों की महिमा के बारे में..।

1. हनुमान
2. अंजनीसुत
3. वायुपुत्र
4. महाबल
5. रामेष्ट
6. फाल्गुनसखा
7. पिंगाक्ष
8. अमितविक्रम
9. उदधिक्रमण
10. सीताशोकविनाशन
11. लक्षमणप्राणदाता और
12. दशग्रीवदर्पहा

महाबली बजरंग के इन नामों का उच्चारण करने से आपकी कई वर्षों से चली आ रही परेशानियां पल भर में छूमंतर हो जाएंगी। आइए अब जानते हैं कि संकटमोचन हनुमान के नामों का किन समस्‍याओं में कब और कैसे स्मरण करना चाहिए...

2 महीने बाद Jack Ma आए दुनिया के सामने, China के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ बातचीत करते दिखे।

नई दुनिया: चीन के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार जैक मा (Jack Ma) करीब 2 महीने तक लापता रहने के बाद अचानक दुनिया के सामने आ गए हैं। चीन के सरकार अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें जैक मा चीन के 100 ग्रामीण शिक्षकों के साथ ऑनलाइन बातचीत करते दिख रहे हैं।


2 महीने से लापता थे जैक मा
बता दें कि अलीबाबा के संस्थापक जैक मा (Jack Ma) चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) के साथ हुए विवाद के बाद से लापता थे और करीब 2 महीने से नहीं देखे गए थे। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि या तो चीन ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है या फिर नजरबंद कर कहीं रखा है।

'इंग्लिश टीचर से बने बिजनेसमैन'
ग्लोबल टाइम्स ने जैक मा का वीडियो शेयर करते हुए उन्हें इंग्लिश टीचर से बिजनेसमैन बनने वाला बताया। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, 'इंग्लिश टीचर से बिजनेसमैन बनने वाले अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने बुधवार को वीडियो लिंक के माध्यम से देश के 100 ग्रामीण शिक्षकों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'हम कोविड-19 महामारी खत्म होने के बाद फिर से मिलेंगे'।

Tuesday, January 19, 2021

कंगारुओं के लाख कोशिशों के बाबजूद भारतीय शेरों ने लहराया तिरंगा, खुश हो बीसीसीआई ने कर दी इनामों की बौछार…

नई दुनिया: भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराकर एक नया इतिहास रच दिया है। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य 328 रन चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज विजेता बन गई। मालूम हो कि इससे पहले टीम इंडिया ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का चेज किया था जो अब तक का सबसे बड़ा चेज था लेकिन आज भारतीय टीम ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए विदेशी सरजमीं पर भारत का परचम लहराया है।
 बता दें कि ये जीत ऐतिहासिक इसलिए भी है क्योंकि गाबा में पहली बार किसी टीम ने 300+ रनों का लक्ष्य पार किया है। तो वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की बात करें तो उसने 32 साल बाद ब्रिस्बेन में पहली बार टेस्ट हारी है। गौरतलब है कि अगर आज के खेल की बात करें तो भारतीय बल्लेबाजी काफी काबिले तारीफ रही और खासकर की युवा बल्लेबाजों ने अपने खेल से आज सबको हैरान कर दिया। बता दें कि भारतीय खिलाड़ी मैच के 5वें और अंतिम दिन बिना विकेट के 4 रन से आगे खेलना शुरू किया था। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल शुरूवात में डिफेंसिव खेल रहे थे। हालांकि पारी के 9वें ओवर में पैट कमिंस ने भारत को 18 रन पर रोहित शर्मा के रूप का विकेट झटक लिया। रोहित शर्मा मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रन की शानदार साझेदारी की और मैच को काफी हद तक अपनी टीम की तरफ धकेला। लेकिन टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शतक से महज 9 रनों से चूक गए और 146 बॉल पर 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
जीत के बाद बीसीसीआई ने 5 करोड़ रु इनाम देने की घोषणा की….

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...