Popular Posts

Thursday, April 15, 2021

आखिर कौन हैं John Abraham की पत्नी जिन्होंने फीका किया एक्टर पर चढ़ा बिपाशा का रंग।

जॉन अब्राहम (John Abraham) का बिपाशा बसु के साथ रहा रिश्ता को आखिर कौन नही जानता, जग जाहिर है, लेकिन ये कम ही लोग जानते हैं कि जॉन अब्राहम बिपाशा से रिश्ता टूटने के बाद मूव ऑन कर लिए हैं। जॉन अब्राहम ने शादी कर ली है, वो भी कई सालों पहले। जॉन ने प्रिया रुंचल (Priya Runchal) से शादी की है। प्रिया बेहद खूबसूरत हैं। प्रिया रुंचल का फिल्मी दुनिया से कोई वास्ता नहीं है और लाइम लाइट से दूर ही रहना पसंद करती हैं। उन्हें जॉन के साथ कम ही देखा जाता है। आज हम आपको बताएंगे की कौन प्रियां रुंचल, क्या करती हैं और जॉन को कब, कहां और कैसे मिलीं।

जॉन अब्राहम (John Abraham) की तरह की प्रिया (Priya Runchal) काफी प्राइवेट पर्सन हैं। जॉन अब्राहम प्रिया रुंचल की कोई तस्वीर या उनके साथ कोई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करते हैं, लेकिन कभी-कभार दोनों साथ में डिनर के लिए स्पॉट होते रहते हैं। दोनों की जोड़ी शानदार लगती है।

प्रिया रुंचल (Priya Runchal) लाइमलाइट से कोसों दूर ही रहना पसंद करती हैं। बेहद कम ही स्टार पार्टीज में ये कपल साथ में नजर आता है। इसी वजह से दोनों की कम ही तस्वीरें लोगों के सामने आती हैं। प्रिया, जॉन की फिल्म प्रीमियर में भी कम ही देखी जाती हैं।

जॉन (John Abraham) ने बिपाशा से 9 साल का रिश्ता टूटने के बाद प्रिया (Priya Runchal) संग शादी रचा कर ली थी। दोनों की मुलाकात वर्कआउट करते हुए जिम में हुई थी। मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया और उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

प्रिया (Priya Runchal) का फिल्म इंडस्ट्री से कोई वास्ता नहीं है, शायद ये भी एक वजह है, जो वे लाइमलाइट और बॉलीवुड इवेंट्स से दूर रहती हैं। प्रिया रुंचल पेशे से एक इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और वे यूएस में रहती हैं। प्रिया का जन्म और पढ़ाई-लिखाई भी अमेरिका में ही हुई है। शादी के बाद भी जॉन - प्रिया काफी लंबे वक्त तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन में ही रहे।

शादी के बाद प्रिया (Priya Runchal) अपने काम के सिलसिलें में अमेरिका लौट गई थीं। वहीं जॉन (John Abraham) भी अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गए थे। शादी के दो साल बाद दोनों के बीच तनाव की खबरें भी आईं, लेकिन बाद में एक्टर ने उन्हें सिरे से खारिज किया और कहा कि वे साथ हैं और दोनों ही एक-दूसरे के लिए वक्त निकालते हैं।

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) ने साल 2014 में प्रियां रुंचल (Priya Runchal) से प्राइवेट सेरेमनी में शादी रचाई थी। जॉन और प्रिया की शादी की तस्वीरें भी आज तक सामने नहीं आई हैं। शादी के सालों बाद अब प्रिया इंस्टाग्राम पर आई हैं और वहां दोनों के खुशनुमा पलों की कुछ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

प्रिया (Priya Runchal) को लेकर जॉन (John Abraham) कई बार कह चुके हैं कि वह प्राइवेट पर्सन हैं और उन्हें अपने काम से काम रखने की आदत है। साथ ही जॉन ने कहा था, 'प्रिया मेरी फुटबाल टीम नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी देखती हैं, लेकिन वो पर्दे के पीछे रहना ही पसंद करती हैं'। 

प्रया रुंचल (Priya Runchal) भले ही एक एनआरआई हों, लेकिन वो मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज की रहने वाली हैं। जॉन (John Abraham) और प्रिया की शादी को 6 साल से ज्यादा हो गए हैं। दोनों आज कल कई कोजी डिनर डेट्स पर स्पॉट किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड हरिद्वार महाकुंभ में हुआ कोरोना का विस्फोट, 20 साधु और 102 तीर्थयात्री हुए कोरोना पॉजिटिव।

उत्तराखंड हरिद्वार में चल महाकुंभ में आज तीसरा शाही स्नान संपन्न हुआ। बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने के लिए जमा हुए। सुबह से ही पवित्र गंगा में स्नान का सिलसिला जारी है। इस बीच यहां कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां 102 तीर्थयात्री और 20 साधु कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। जब देश में कोरोना संक्रमण अपने विस्फोटक रूप में हैं। ऐसे में यहां देखा गया कि लोग कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं कर रहे हैं। न तो मास्क लगा रहे है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग पालन कर रहे हैं।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की माने तो सोमवार को शाही स्नान के लिये एक लाख साधु-संत जुटे थे। हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के झा ने बताया कि,सरकार द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइन्स का उल्लंघन किया गया। सीएमओ ने जानकारी देते हुये कहा कि, बीते 24 घंटों में जूना अखाड़ा के पांच, दो निरंजनी अखाड़ा, नाथ व अग्नि के एक-एक साधु कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने बताया कि, बीते चार दिनों में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़ा के मुखिया नरेंद्र गिरी समेत 18 साधु कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। सीएमओ ने बताया कि, नरेद्र गिरी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स हरिद्वार भेजा गया है।

दूसरी तरफ, देहरादून में रमज़ान, नवरात्र और विवाह समारोहों के मद्देनजर रात के कर्फ्यू का वक्त दस बजे से बढ़ाकर साढ़े दस बजे कर दिया गया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मंगलवार को नवरात्र और इन दिनों में पड़ने वाले विवाह समारोहों व रमज़ान को देखते हुए आमजन की सुविधा के लिए रात के कर्फ्यू का वक्त 10 बजे की बजाय साढ़े 10 बजे करने के निर्देश दिये।

रावत ने जनता से कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की साथ ही समस्त ज़िलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बाद राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को देहरादून नगर निगम क्षेत्र में रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया था।

Saturday, April 10, 2021

The Kapil Sharma Show के 'चंदू चायवाले' की पत्नी इतनी सुंदर है की लोग नहीं हटा पाते चेहरे से नजर।

चंदन भले ही शो में ज्यादा समय के लिए न आते हों लेकिन उनकी और कपिल की केमेस्ट्री देखने लायक होती थी। पर आज हम आपको चंदन की उनकी पत्नी से केमिस्ट्री के बारे में बताएंगे। चंदन अपनी पत्नी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत कम ही शेयर करते हैं। ऐसे में लोग जानना चाहते हैं कि चंदन (Chandan Prabhakar) की पत्नी कौन हैं। वैसे बता दें, चंदन की पत्नी काफी खूबसूरत हैं और किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लगती हैं।

ये है चंदन की पत्नी का और उनका नाम।
जिसके साथ चंदन (Chandan Prabhakar) ने सात फेरे लिए हैं, उनका नाम नंदिनी खन्ना है। नंदिनी इंडस्ट्री की चमक-दमक से दूर हैं। वे चंदन के साथ पब्लिक अपियरेंस भी नहीं देती हैं और अवॉर्ड शोज में भी नजर नहीं आती हैं, लेकिन हाल के दिनों में चंदन ने उनकी कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोने साथ में खड़े नजर आ रहे हैं।

चंदन (Chandan Prabhakar) और उनकी पत्नी की लव मैरिज नहीं हुई है, बल्कि चंदन ने घरवालों की पसंद से शादी की है. वैसे बता दें, उनकी शादी में उनके जिग्री दोस्त कपिल शर्मा (Kapil Sharma) नहीं पहुंचे थे।


नंदिनी से शादी के बाद चंदन की किस्मत और तेजी से चमकी। शादी के वक्त कपिल का शो टॉप पर था, शो बंद होने के बाद चंदन दुखी जरूर हुए लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं रही।

इसके बाद वो पंजाबी फिल्मों में सक्रिय भूमिकाएं निभाने लगे और जब शो की वापसी हुई तो वो दोबार शो में नजर आए. (चंदन प्रभाकर इंस्टाग्राम)

Wednesday, April 7, 2021

पॉर्न स्टार Stormy Daniels ने याद किए पुराने पल 'Donald Trump के साथ सेक्स मेरी जिंदगी के सबसे खराब 90 सेकंड'।

वॉशिंगटन: पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने करीब 15 साल की चुप्पी के बाद अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के साथ अपने सेक्स संबंधों का खुलासा किया है। Stormy Daniels ने कहा, 'ट्रंप के साथ 90 सेकंड का सेक्स उसकी जिंदगी का सबसे खराब हिस्सा था'।

माइकल कोहेन ने लिया Stormy Daniels का इंटरव्यू।
असोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के पूर्व अटॉर्नी माइकल कोहेन (Michael Cohen) ने अपने पॉडकास्ट, Mea Culpa के नए एपिसोड के लिए डेनियल (Stormy Daniels) का इंटरव्यू लिया। इसमें दोनों ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ संबंधों पर बात की।

होटल के कमरे में नग्न बैठे थे ट्रंप- स्टॉर्मी डेनियल्स।
वर्ष 2006 के कथित सेक्स एनकाउंटर को याद करते हुए, डैनियल्स (Stormy Daniels) ने कहा कि उस पूरी घटना में 'मुझे सिर्फ खुद से नफरत है।' उस खास दिन की घटनाओं के बारे में बात करते हुए डैनियल्स ने दावा किया कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगभग नग्न हालात में होटल के बिस्तर के किनारे पर बैठकर उनका इंतजार कर रहे थे।

अपने बेस्ट प्रदर्शन के लिए उतावला थे- स्टॉर्मी डेनियल्स।
स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) ने इंटरव्यू में माइकल कोहेन (Michael Cohen) को बताया, 'उन्होंने (ट्रंप) अपने अंडरवियर को उतार दिया था और अपना बेस्ट प्रदर्शन करने के लिए उतावले थे। वह अचानक साइड में हो गई और वह बेड पर खड़े हो गए। उसने कहा कि अब तुम्हारी बारी है। मैंने पूछा कि क्या? वह बोले कि मैं चाहता हूं कि तुम दिखाओ कि तुम कितने खराब तरीके से चाहती हो या फिर बस ट्रेलर पार्क में वापस जाना चाहती हो'।

स्टॉर्मी का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है।
बता दें कि स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) का असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड (Stephanie Clifford) है। उसका नाम 2018 में उस वक्त सुर्खियों में आया था। जब कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2016 के राष्ट्रपति चुनावों के प्रचार में चुप रहने के लिए ट्रंप ने उन्हें $ 130,000  का भुगतान किया था। हालांकि डेनियल्स को उस दौरान कोहेन को पैसे देने के लिए जेल भी जाना पड़ा था।

कोहेन ने पुरानी घटना के लिए डेनियल से माफी मांगी।
इस घटना को याद करते हुए, कोहेन ने डेनियल से पुरानी घटना के लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'हम दोनों की कहानियां हमेशा के लिए डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी रहेंगी'। उन्होंने दूसरा मौका देने के लिए स्टॉर्मी डेनियल्स (Stormy Daniels) को धन्यवाद कहा।

टंप ने महीनों तक डेनियल्स के साथ सेक्स किया- मीडिया रिपोर्ट।
रिपोर्ट के मुताबिक कहा जाता है कि ट्रंप ने डेनियल्स (Stormy Daniels) के साथ महीनों तक सेक्स किया था। उस दौरान ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने अपने बेटे बैरोन (Barron) को जन्म दिया था। वह अब 14 साल का हो चुका है। Stormy Daniels के साथ अफेयर की खबरों ने  Melania को परेशान कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक मेलानिया नाराज होकर ट्रंप का घर छोड़कर होटल में रहने चली गई थी। हालांकि ट्रंप ने इस तरह के अफेयर के बारे में हमेशा इनकार किया है।

Chenab Rail Bridge: Indian Railway Chenab River पर बनाया दुनिया का सबसे ऊंचा रेल ब्रिज।

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल(World's Highest Railway Bridge), जो एमफिल टावर से भी अधिक ऊंचा है। जम्मू-कश्मीर बारामुला लिंक रेल प्रोजेक्ट (Jammu and Kashmir Baramulla Link Rail Project) के तहत बन रहा चिनाब आर्क पूरी तरह तैयार हो गया है। इसके बाद रेलवे ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा। 272 किलोमीटर लंबाई वाले इस रेल लिंक प्रोजेक्ट का 161 किलोमीटर ट्रैक बनकर तैयार है। इसमें 119 किलोमीटर का ट्रैक टनल से होकर गुजरता है।

चिनाब नदी के ऊपर पुल बनाना रेलवे की बहुत बड़ी उपलब्धि है। कटरा से बनिहाल तक 111 किलोमीटर लंबे खंड को एक करने की दिशा में यह एक महत्‍वपूर्ण कदम है। विश्व के इतिहास में भारत में किसी रेल परियोजना के सामने आने वाली सबसे बड़ी सिविल-इंजीनियरिंग चुनौती है।

आपको बता दें कि 5.6 मीटर लंबा धातु का टुकड़ा आज सबसे ऊंचे बिंदु पर फिट किया गया है, जिसने वर्तमान में नदी के दोनों किनारों से एक-दूसरे की ओर खिंचाव वाली मेहराब की दो भुजाओं को आपस में जोड़ा है। अब इससे मेहराब का आकार पूरा को गया है, जो 359 मीटर नीचे बह रही जोखिम भरी चिनाब नदी पर लूम करेगी।

गौरतलब है कि आजादी के बाद भारतीय रेलवे (Indian Railway History) के इतिहास में यह पुल विज्ञान और तकनीक का बेहतरीन नमूना पेश करेगा। आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट में कुल 38 टनल हैं। इसमें सबसे लंबी टनल की लंबाई 12.75 किलोमीटर है। ब्रिज को बनाने के लिए खास तरह के दो केबल कार बनाए गए हैं, जिनकी क्षमता 20 और 37 मीट्रिक टन है। रेल अधिकारियों के मुताबिक 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी अगर हवा चली तो यह पुल आसानी से टिका रहेगा

उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक पर 111 किलोमीटर के सबसे कठिन सेक्शन को उत्तर रेलवे ने दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। 272 किलोमीटर के इस रेल लिंक पर 28 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। 111 किलोमीटर के कटड़ा-बनिहाल सेक्शन का काम पूरा हो गया है। 2002 में इसे राष्ट्रीय महत्व का प्रोजेक्ट घोषित किया गया था।

भारतीय रेलवे ने पहली बार ओवरहेड केबल क्रेन द्वारा मेहराब के मेम्‍बर्स को बनाया है। इसके लिए सबसे आधुनिक टेक्ला सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है। 10 डिग्री सेल्सियस से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान के लिए उपयुक्त है। गौरतलब है कि यह पुल 266 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति की हवा की गति का सामना करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह पुल देश में पहली बार डीआरडीओ के परामर्श से ब्लास्ट लोड के लिए डिजाइन किया गया है।

Tuesday, April 6, 2021

उत्तर प्रदेश: हर स्‍टूडेंट के खाते में 1100 रुपये ट्रांसफर करेगी Yogi सरकार, ये है वजह।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक स्टूडेंट को अब स्कूल यूनिफॉर्म (School Uniform), बैग (School Bag) और जूते (School Shoe) खरीदने के 1,100 रुपये मिला करेंगे। ये पैसा सभी स्टूडेंट्स के बैंक अकाउंट में राज्य सरकार द्वारा ट्रांसफर किया जाएगा।

इस कारण सरकार ने लिया फैसला।
हर साल इन वस्तुओं के डिलीवरी में होने वाली देरी से बचने के लिए राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, 'बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और जूते खरीदने के लिए प्रत्येक लाभार्थी के खाते में एक निश्चित राशि जमा करने का निर्णय लिया गया। इस प्रस्ताव को अब कैबिनेट को भेजा गया है। इसके तहत प्रत्येक बच्चे को यूनिफॉर्म के लिए 600 रुपये दिए जाएंगे। वहीं स्कूल बैग, स्वेटर, मोजे और जूते के लिए 500 रुपये दिए जाएंगे'।

1.6 करोड़ स्टूडेंट्स को मिलेगा लाभ।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में हर साल 1.6 करोड़ छात्रों को ये सुविधाएं मुफ्त में दी जाती हैं। इसके लिए सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र से टेंडर बुलाकर इन चीजों की डिलीवरी की जाती थी, लेकिन इस काम में बार-बार देरी की शिकायतें आने के बाद अधिकारियों को यह कदम उठाना पड़ा। इससे न केवल सामान के वितरण में देरी की समस्या खत्म होगी, साथ ही गुणवत्ता संबंधी चिंता भी दूर होगी।

Sunday, April 4, 2021

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले का मास्टरमाइंड हिडमा, जिस पर है 25 लाख का इनाम।

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए, बीते 13 सालों में सबसे बड़े नक्सली हमले ( Bijapur Naxal Attack) को अंजाम देने के पीछे 25 लाख के इनामी नक्सल कमांडर का माड़वी हिडमा का हाथ बताया जा रहा है। शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना हिडमा के गांव में ही घटित हुई है। सुकमा हिडमा का गढ़ है, जहां पर होने वाली सभी नक्सली गतिविधियों पर हिडमा का नियंत्रण रहता है।


हिडमा को संतोष उर्फ इंदमुल उर्फ पोडियाम भीमा जैसे कई और नामों से भी जाना जाता है।
कद-काठी में छोटे से दिखने वाले हिडमा का माओवादी संगठनों में कद काफी बड़ा है। हिडमा नक्सलियों के नेतृत्व की काबिलियत के कारण ही सबसे कम उम्र में माओवादियों की टॉप सेंट्रल कमेटी का मेम्बर बन गया है।

कौन है हिडमा।
छत्तीसगढ़ में कई नक्सली हमलों को अंजाम देने वाले दुर्दांत नक्सली का जन्म सुकमा जिले के पुवर्ती गांव में हुआ था। यह गांव दुर्गम पहाड़ियों और घने जंगलों के बीच में बसा हुआ है। इस गांव में पहुंचना बहुत मुश्किल है। हिडमा के गांव में बीते लगभग 20 सालों से स्कूल नहीं लगा है। यहां आज भी नक्सलियों की जनताना सरकार का बोलबाला है। हिडमा की उम्र अगर 40 साल से ऊपर मानी जाए, तो हिडमा का जन्म सुकमा में उस काल में हुआ था, जब यहां नक्सलवाद चरम पर था। हिडमा का परवरिश ऐसे माहौल में हुई है, जहां सिर्फ माओवादियों क शासन था। बताते हैं कि हिडमा सिर्फ दसवीं क्लास तक पढ़ा है, लेकिन पढ़ने-लिखने में रूचि होने के कारण वह फर्राटेदार अंग्रेजी भी बोल लेता है। बताया जाता है कि हिडमा अपने साथ हमेशा एक नोटबुक लेकर चलता है, जिसमें वह अपने नोट्स बनाता रहता है। हिडमा की पहचान को लेकर कहा जाता है कि उसके बाएं हाथ में एक अंगुली नहीं है, यही उसकी सबसे बड़ी पहचान है।

पहले भी कई बड़े नक्सली हमलों को दे चुका है, अंजाम
हिडमा साल 1990 में माओवादियों के साथ जुड़ा। लेकिन कुछ ही सालों में यह नक्सली संगठनों का एक बड़ा नाम बन गया। हिडमा की नेतृत्व करने और सटीक रणनीति बनाने की प्रतिभा ने उसे बहुत जल्द शीर्ष नेतृत्व पर पहुंचा दिया और हिडमा को एरिया कमांडर बना। दिया गया। साल 2010 में ताड़मेटला में हुए हमले में CRPF के 76 जवानों की मौत में हिडमा कि अहम भूमिका थी। इसके बाद बहुत चर्चित रहे साल 2013 में हुए जीरम हमले में भी हिडमा की अहम भूमिका थी। इस हमले में कई बड़े कांग्रेसी नेताओं सहित 31 लोगों की मौत हो गई थी। साल 2017 में  बुरकापाल में हुए हमले में भी हिडमा की अहम भूमिका बताई गई थी। इस हमले में 25 CRPF जवान शहीद हो गए थे।

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...