Popular Posts

Thursday, June 25, 2020

करोड़ों की मालकिन हैं सुमोना चक्रवर्ती, जानें- हर एपिसोड से कितना कमाती हैं

आज हम बात कर रहे है, देश के सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक है, ‘द कपिल शर्मा शो’ के  सुमोना चक्रवर्ती, की जो शो में कपिल शर्मा की पत्नी के रूप में लोगों का मनोरंजन करती हैं। निश्चित रूप से कपिल शर्मा शो के कपिल और उनकी टीम के बाकी लोगों को शो के लिए अच्छा पैसा मिलता है। सुमोना इस शो में सरला गुलाटी का रोल निभा रही हैं। सुमोना अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड एक्टर के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने कई सीरियल्स और शोज में भी काम किया। सुमोना कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लाखों रुपए चार्ज करती हैं। आइए जानते हैं सरला यानि सुमोना चक्रवर्ती की लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें-
सुमोना ने चाइल्ड एक्टर के रूप में भी किया है काम: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमोना ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म ‘मन’ से की थी। उस वक्त सुमोना सिर्फ 10 साल की थी। इसके बाद कुछ सालों तक सुमोना टीवी पर कुछ छोटे-छोटे शो करती रहीं। लेकिन फिर उनको करियर का एक बड़ा ब्रेक मिला। साल 2011 में शुरू हुए एकता कपूर के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में सुमोना ने नताशा का रोल किया है जिससे उन्हें बहुत अच्छाा पहचान मिला।


कपिल शर्मा शो से मिली एक अलग पहचान: रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमोना को 2013 में उनका दूसरा बड़ा ब्रेक मिला। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’ में सुमोना ने मंजू शर्मा यानि कपिल शर्मा की पत्नी को रोल किया था। इस रोल से उन्हें एक अलग पहचान मिली। सुमोना फिलहाल द कपिल शर्मा शो में सरला गुलाटी का किरदार निभा  रही हैं।
सुमोना एक एपिसोड का कितना करती हैं चार्ज: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुमोना को ‘द कपिल शर्मा शो’ के हर एपिसोड के लिए करीब 6 से 7 लाख रुपये फीस मिलती है। बता दें कि सुमोना को गाड़ियों का बेहद शौक है। इस वजह से उनके पास फेरारी है जिसकी कीमत करीबन 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास Hyundai की भी एक कार है जिसकी कीमत करीबन 27 लाख रुपए है।
आज जीती है बहुत संदार ज़िन्दगी
अधिक जानकारी के लिए आप उनकी Instagram Page पे जा सकते हैं ।
https://instagram.com/sumonachakravarti?igshid=ueezyjc3ba5o

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...