Popular Posts

Thursday, June 18, 2020

अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो चीनी उत्पादों को पूर्णतया बहिष्कार करना होगा।

अगर भारत को आगे बढ़ाना है तो चीनी उत्पादों को पूर्णतया बहिष्कार करना होगा।

माना तुम चीनी फोन नहीं फेंक सकते माना तुम Laptop Computer नहीं फेंक सकते। माना तुम कोई Electronic चीन की बनी चीज नहीं फेंक सकते।
लेकिन अगर इन 20 जवानों की शहादत का थोड़ा भी दुःख है तुम्हे, तो अपने फोन से टुच्ची सी Tiktok app को अभी uninstall कर दो !

आप पूछ सकते है इससे क्या होगा ?

 खाली एक App Uninstall करने से क्या होगा ?
तो जानिए एक बात गौर से !!
3 दिन के भीतर यदि सारे भारतीय इस चीनी Tiktok App को Uninstall कर दें | तो चीन पर एक तरह का मानिसक दबाव आ जायेगा !


किस बात का दबाव ??

चीनी सरकार विचार करेगी यदि 3 दिन में सभी भारतीय एकजुट होकर एक चीनी Application Uninstall कर सकते हैं , तो आगे मिलकर क्या कर सकते हैं !

ये सोचकर ही चीन आर्थिक स्थिति खतरे में आ जाएगी और दोस्तों एक बात हमेशा याद रखना कि मानिसक दबाव बहुत बड़ी चीज होती है !! बड़े से बड़ा पहलवान यदि मन से हार जाए तो वो कुश्ती नहीं जीत सकता।

दोस्तो अब समय आ गया है हम सीमा पर जाकर लड़ नहीं सकते है, आज हम इतने ज्यादा चीनी सामानों से घिरें है सब सामान फेंक नहीं सकते हैं !! लेकिन आगे से बहिस्सकर जरूर कर सकते है।

दोस्तो आप अपने आप से पूछिए क्या हम सब मिल कर चीनी सामानों का बहिष्कार नहीं कर सकते क्या ये सब काम सरकार और जवान कि है नहीं हम जरूर कर सकते है अपने देश के लिए बस कोसिस करिए अब से कोई समान made in China नहीं लेना है।
लेकिन क्या हम सब मिलकर अभी का अभी मात्र एक चीनी Application Tik to Tok  को आपने फोन से नहीं हटा सकते है।
हम भारत सरकार से आग्रह करता हूं कि की चीनी सामानों को भारत में व्यापार करने का समझौता रद्द करे, क्या आप सब लोग हमारे साथ हैं आवाज उठाए सरकार जरूर कारवाई करेगी।
क्या हम ये छोटा सा काम करके हम चीन की सरकार पर मानसिक दबाव नहीं बना सकते ?? 

क्या हम सीमा पर लड़ रहे अपने जवानों के इतना सहयोग नहीं दे सकते ??
हम बिलकुल कर सकतें दोस्तों !!
तो आओ इस मुहीम को शुरू करे , अपने Phone से इस Tiktot App को अभी Uninstall करिए ! उसका Screenshot लेकर सोशल मीडिया पर share करें !!

आगे इस मुहिम का हिस्सा बने दोस्तो जिस चीनी वस्तुओ का इस्तेमाल हमलोग अपनी निजी जिंदगी में करते है उस पैसे से चीनी आतंकवाद को बढ़ावा देता है।
वह घुसपैठियों की मदद करता है। और हिन्दुस्तानी सैनिकों पे हमला करता है।

अपने दोस्तों, रिश्तेदारों सबको प्रेरित करें चीनी वस्तुओ का इस्तेमाल ना करे! इस मैसेज आग की तरह सब ओर share करें comment करे।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...