Popular Posts

Tuesday, July 28, 2020

22.6 किग्रा शुद्ध चादी के ईट से रखी जाएगी राममंदिर कि निव।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पांच अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिए 'भूमि पूजन' समारोह होने वाला है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोग शमिल होने वाले हैं। भूमि पूजन में उपयोग होने वाले ईट कि तस्वीर भी सामने अा गई है जो शुद्ध चादि कि 22.6 किग्रा है। इस ईट पे तिलक और स्वस्त्विक का चिन्ह भी बना हुआ है।

 ट्रस्ट के सदस्यों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए अयोध्या पहुंचेगे। वही 'भूमि पूजन' समारोह के लिए जिन लोगों को आमंत्रित किया जा रहा हैं उनमें BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत शामिल हैं। बता दें, दूरदर्शन द्वारा इस समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा। मंदिर के ट्रस्टी अपनी सारी तैयारियां युद्ध स्तर पर कर दिया है। भूमि पूजन में उपयोग किया जाने वाला जल भी निकाल चुका है जल्द ही भूमि पूजन के लिए जल भी अयोध्या पहुंच जाएगा।

मंदिर का स्वरूप
राम मंदिर के मॉडल में प्रस्तावित बदलाव किया गया है। पहले आयताकार था, अब कुर्सीफार्म शेप का मॉडल होगा। पहले 2 मंडप थे, लेकिन अब बदल कर 5 मंडप होगा। गर्भगृह के ऊपर के मुख्य गुम्बद के अलावा 3 मंडप गर्भगृह के बाद होंगे, उसके बाद एक और मंदिर के प्रवेश के पास एक छोटा मंडप होगा। पहले आकार 313×149 फुट था, अब 344×235 फुट होगा। शिखर की चोटी की ऊंचाई पहले 138 फुट प्रस्तावित थी, जो अब बढ़कर 161 फुट होगी। पत्थर की मात्रा पहले 243,000 घन फुट आंकी गई थी, जो अब बढ़कर 375,000 घन फुट होगा। क्षेत्रफल में भी बदलाव होगा।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...