Popular Posts

Sunday, September 6, 2020

क्या आप जानते हैं, इस्लाम के नुमाइश करता इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर क्या क्या तर्क दिया।

1. रेलगाड़ी:- जब रेलगाड़ी आई तो मौलानाओ ने फरमाया कि हमारे नबी ने दुनिया के सर्वनाश की एक निशानी यह बताई थी कि जब लोहा लोहे पर चलेगा तो कयामत आएगी लेकिन आज माशा-अल्लाह उलेमा इसी लोहे के बर्थ पर नमाज़ें अदा करते नजर आते हैं।
2. लाउडस्पीकर:- जब लाउडस्पीकर आया तो उसकी आवाज़ को गधे की आवाज़ से तुलना कर उसे शैतानी यंत्र करार दे दिया गया लेकिन आज हर मस्जिद और आलिम मजलिस में सुवरचिघ्घाड़ के लिए ये जरूरी है।
3. हवाईजहाज:- जब हवाईजहाज की चर्चा आम हुई तो उलेमाओं ने कहा कि जो इस लोहे में उड़ेगा उसका निकाह खत्म हो जाएगा लेकिन जाहिर है कि आज अल्हमदुलिल्लाह
इसी लोहे पर उड़ कर मुसलमान हज व उमरा की नेकियां बटोर रहे हैं।
4. मुर्गी:- मुर्गी पर भी फतवे लगे ऐसी घरेलू मुर्गी जो बाहर से दाना चुग कर आई हो उसे हलाल नहीं किया जा सकता पहले उसे तीस दिनों तक दड़वे में रखा जाए फिर हलाल किया जाए।
5.पोल्ट्री फार्म:- जब पोल्ट्री फार्म की मुर्गी आई थी तो उसके अंडों पर फतवा लगा क्योंकि उन अंडों का कोई बाप नहीं था।
6. प्रिंटिंग प्रेस:- युरोप में जब प्रिंटिंग प्रेस का आविष्कार हुआ तो उसे इस्लाम में हराम करार दे दिया गया क्योंकि उससे पहले मुस्लिम उलेमा वज़ू करके कुरान व हदीस की किताबों को हाथों से लिखते थे।
उलेमाओं का मानना था कि ये नापाक मशीन है जिस पर अल्लाह और रसूल का कलाम छापना हराम है लेकिन अब ये पूरी तरह हलाल हो गई है।
7. अंग्रेजी चिकित्सा पद्धति:- अंग्रेजों ने जब नई चिकित्सा पद्धति अपनाया तो टीके पर भी फतवा लगा उसपर ऐसी लम्बी लम्बी बहसें हुईं कि अगर उन्हें एक जगह जमा करके पढ़ा जाए तो आदमी हंसते हंसते लोट पोट हो जाए।
8. रक्तदान:- रक्तदान भी इस्लाम मे हराम कर दिया गया इनके अनुसार रक्तदान करना हराम है पर अपने जिस्म पर किसी और का खून चढ़वाना हराम नही है।
लेकिन आज देश में ऐसा कौन सा अस्पताल है जहां ये सहूलियत मौजूद न हो अब तो रक्तदान नेकी का काम है।
9. फोटो सेल्फी:- फोटो खिंचाना हराम है, लेकिन आज कौन सा ऐसा मुसलमान है जो इससे इनकार करता हो सऊदी अरब जैसा कट्टर मुस्लिम देश भी नहीं करता।
10. टेलीविजन:- टेलीविजन को हराम ही नहीं बल्कि उसे शैतानी डिब्बा कहा गया. जमाअतुत दावा के एक मासिक पत्रिका में उसके खिलाफ लगातार लेख छपते रहे लेकिन आज उसी के बड़े रहनुमा इसी शैतानी डिब्बा में अपनी ईमान से भरी तकरीर से उम्मत को नवाजते रहते है और भी बड़े बड़े उलेमा तो ज्यादा समय इसी डिब्बे में गुजारते हैं।
11. एटीएम मशीन:- इसी तरह एटीएम मशीन को लेकर भी अफवाह फैलाई गई कि इस्लाम में एटीएम मशीन का उपयोग हराम है। इस मुद्दे पे कुछ दिन पहले आप मुस्लमान के कुछ ठेकेदारों ने टीवी पे अपनी ब्यान भी दिया था। मगर भोली भाली जनता को गुमराह कर ये बुद्धिजीवी लोग हर इलेक्ट्रोनिक मीडिया का इस्तेमाल बहुत अच्छे से करते अा रहे है।
सवाल ये है कि मुस्लमान के ठेकेदारों सरदार मौलाना किनके इशारे पर अपने इरादों और फतवों में बदलाव करते है। पहले हराम फिर उसी में आराम।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...