Popular Posts

Monday, September 7, 2020

सांसद/प्रदेश के गृहमंत्री के धमकी से डरी भारत सरकार कंगना रनौत को दी Y श्रेणी सुरक्षा।

भारत के इतिहास में ऐसा कई मौका आया जिसमें किसी ना किसी पार्टी के सदस्य को या किसी प्रसिद्ध व्यक्ति को किसी अंडरवर्ल्ड की धमकी या आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए सुरक्षा दी जाती हो। लेकिन अब समय और परिस्थितियां बदल चुकी हैं। अब यह घटनाएं आम होने जा रही हैं। आज कल देश के सांसद/प्रदेश के गृहमंत्री और एक प्रदेश की रूलिंग पार्टी की धमकी की वजह से सुरक्षा देनी पड़ रही है। भारत और भारत सरकार के लिए यह बहुत दुख का समय है। जहां उसके अपने देश के सांसद/प्रदेश के गृहमंत्री राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक समाचार के माध्यम से खुला धमकी दे रहे हैं।
महारास्ट्र राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि ‘मुंबई पुलिस पर टिप्पणी करने के बाद उन्हें ( कंगना रनौत) शहर में रहने का कोई अधिकार नहीं है।’
महाराष्ट्र सरकार की पार्टी शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना को कथित तौर पर 'मुंबई नहीं आने' की धमकी दी थी। और एक दूसरे ब्यान में अभिनेत्री कंगना रनौत को गाली तक दे दिया था।
अहम बात यह नहीं है कि कंगना रनौत को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई। जो सुरक्षा किसी आतंकवादी,अंडरवर्ल्ड की धमकी देने के बाद दी जाती हैं। वह सुरक्षा अब अपने ही देश के महाराष्ट्र राज्य के सांसद/प्रदेश के गृहमंत्री के धमकी देने के बाद भारत सारकर को देना पड़ा है। यह सुरक्षा अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर धब्बा है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...