Popular Posts

Tuesday, November 10, 2020

दिवाली के दिन क्यों की जाती है माता लक्ष्मी की पूजा।

दिवाली का त्योहार हिंदू धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह त्योहार अधंकार को खत्म कर चारों ओर रोशनी फैलाता है। इस साल 14 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। हर्षोल्लास से भरे इस त्योहार के दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान श्रीराम की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी की कृपा से ही धन और वैभव की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी इस दिन धरती पर आती है और घर में प्रवेश करती हैं. तो चलिए जानते हैं आखिर क्यों मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है।

लक्ष्मी पूजा का महत्व
एक पौराणिक कथा के मुताबिक, एक गांव में साहूकार रहा करता था। उसकी बेटी रोजाना पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाने के लिए जाती थी। साहूकार की बेटी जिस पीपल पर वह जल चढ़ाने जाती थी, उस पेड़ पर मां लक्ष्मी का वास था। एक दिन लक्ष्मीजी ने साहूकार की बेटी को साक्षात दर्शन दिए और कहा कि वे उसकी मित्र बनना चाहती हैं। इसके जवाब में लड़की ने अपने पिता से पूछकर बताने को कहा। वहां से लौटकर साहूकार की बेटी ने सारी बात पिता को बताई। पिता की हां के बाद अगले दिन वह लक्ष्मी जी की मित्र बन गई।

फिर एक दिन लक्ष्मीजी साहूकार की बेटी को अपने घर ले आईं और उसको पकवान खिलाए। इसके बाद लक्ष्मीजी ने साहूकार की बेटी से पूछा कि वो उन्हें अपने घर पर आने का कब निमंत्रण देगी। लेकिन साहूकार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए उसकी बेटी लक्ष्मीजी को बुलाने से घबरा रही थी। एक दिन साहूकार की बेटी ने लक्ष्मी जी को अपने घर बुला लिया।

साहूकार ने अपनी बेटी को बत्ती वाला दीया लक्ष्मी जी के नाम से जलाने के लिए भी कहा। उसी समय एक चील किसी रानी का नौलखा हार लेकर साहूकार के घर आ गया। साहूकार की बेटी ने उस हार को बेचकर अच्छा भोजन बनाया। कुछ देर बाद मां लक्ष्मी भगवान गणेश के साथ साहूकार के घर आईं और साहूकार के स्वागत से प्रसन्न होकर उस पर अपनी कृपा बरसाई।

लक्ष्मी जी की कृपा से साहूकार के पास किसी चीज की फिर कभी कोई कमी न हुई। तब से ही दिवाली पर मां लक्ष्मी और श्रीगणेश का स्वागत-सत्कार करने के लिए दीए जलाने और पूजा करने की परंपरा शुरू हो गई।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...