Popular Posts

Saturday, December 12, 2020

ईरान के न्यूक्लियर साइंटिस्ट की सैटेलाइट से ट्रिगर दबा कर गोलियों से भून दिए गए फखरीजादेह।

ईरान (Iran) के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह (Mohsen Fakhrizadeh) की राजधानी तेहरान (Tehran) के पास हत्या (Murder) कर दी गई। देश के रक्षा मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वारदात में ऐसी तकनीक का इस्तेमाल हुआ, जिसे देख सभी हैरान हैं। जिस बंदूक से फखरीजादेह की हत्या की गई उस गन का ट्रिगर दबाने के लिए कोई इंसान मौजूद नहीं था। बंदूक का संपर्क सीधे सैटेलाइट से था, जिसका इशारा मिलते ही ऑटोमेटिक गन का ट्रिगर दब गया और फखरीजादेह की मौत हो गई।


पहले फखरीजादेह की मौत के कारणों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब अधिकारिक तौर पुष्टि के बाद ये साफ हो गया है कि फखरीजादेह की हत्या सैटेलाइट से ऑपरेट होने वाले हथियार से किया गया है। जिसे एक ट्रक पर लगाया गया था।
कार में उनकी पत्नी भी मौजूद थीं जो उनसे कुछ इंच की दूरी पर बैठी हुई थीं लेकिन इस हमले में उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचा। सभी के मन में सवाल है कि कैसे एक ऑटोमेटिक बंदूक का निशाना इतना अचूक हो सकता है कि वो चलती कार में जा रहे एक शख्स की जान ले सके।

जानकारी के अनुसार, हमले के दौरान फखरीजादेह पर 13 राउंड फायरिंग की गई और सब के सब निशाने अचूक थे। एक सोची समझी प्लानिंग के तहत 'गन स्मेश होपर' जैसे खतरनाक हथियार का इस्तेमाल किया गया था ताकि बचने की कोई गुंजाइश न बचे।
स्मेश होपर बंदूक न सिर्फ ऑटोमैटिक है बल्कि रिमोट कंट्रोल से भी चल सकती है। साथ ही ये टारगेट को खुद ही स्कैन कर लॉक कर लेती है। बुलेटप्रूफ गाड़ी में भी इससे बच पाना नामुमकिन है। यह सिस्टम SMASH 2000 कम्प्यूटराइज गनसाइट और दूर से नियंत्रित किए जाने वाले माउंट से मिलकर बना है। जिसे किसी ट्रायपॉड, जमीन या किसी गाड़ी के ऊपर लगाया जा सकता है।

कुछ दिन पहले ही इजराइल की एक कंपनी ने इस मैन पोर्टेबल ऑटोमेटिक बंदूक को लॉन्च किया था और ये भी एक कारण है कि इजरायल के ऊपर इस हत्या के आरोप लग रहे हैं। यह दावा किया गया है कि इजरायल की जासूसी एजेंसी मोसाद ने इस घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद इजरायल से बदले की खुली चेतावनी भी दी गई। इजराइल को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। वक्त और तारीख वो खुद तय करेगा। हालांकि कुछ ईरानी अधिकारियों ने इसमें अमेरिका और सऊदी अरब के मिले होने का दावा भी किया है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...