Popular Posts

Tuesday, January 12, 2021

दुनिया की सबसे घातक राइफल AK-521, एक मिनट में एक हजार गोलियां कर सकेगी फायर Russia ने बनाई।

नई दुनिया: दुनिया की सबसे घातक राइफल मानी जाने वाली AK-47 राइफल अब और खतरनाक बन गई है। रूस ने अब इस राइफल का अडवांस वर्जन AK-521 को विकसित कर लिया है। कहा जा रहा है कि यह अब तक बनी AK सीरीज की राइफलों में सबसे घातक होगी।

रसियन बियॉन्ड में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार AK-521 राइफल का मेंटिनेंस भी बेहद कम होगा। इसमें 7,62х39 और 5,56х45 की गोलियों का इस्तेमाल होगा। दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिक भी इसका आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। माना जा रहा है कि कलाशनिकोव कंसर्न (Kalashnikov Concern) कंपनी जल्द ही इस रायफल का एक्सपोर्ट वर्जन तैयार कर लेगी, जिसे बिक्री के लिए मित्र देशों के सामने पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक AK-500 सीरीज की सभी अन्य रायफलों की तरह इसमें भी अपर और लोवर रिसीवर लगा होगा। इस रायफल में ज्यादा भार सहन करने के लिए अधिकतर पार्ट्स को धातु का बनाया गया है। वहीं राइफल के हत्थे और मैगजीन के आगे होल्डिंग पॉइंट्स पर पॉलिमर का प्रयोग किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि AK-521 राइफल की रेंज 800 मीटर तक होगी। इसका मतलब ये होगा कि करीब 800 मीटर दूरी तक मौजूद दुश्मनों को यह राइफल ढे़र कर सकेगी।

हालांकि कंपनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से राइफल की रेंज का खुलासा नहीं किया है। इस AK-521 राइफल में ऑप्टिक्स बाइंडिंग और बैरल के बीच में एक मजबूत धातु का इस्तेमाल किया गया है। जिससे ऑपरेशन या मेंटीनेंस के दौरान इसमें दरार आने की आशंका खत्म हो जाएगी। कलाशनिकोव कंसर्न (Kalashnikov Concern) की AK-47 राइफलों को दुनिया के दो दर्जन से ज्यादा देश अपनी सेना में इस्तेमाल करते हैं।

इसके अलावा आसान मेनटिनेंस की वजह से दुनिया भर के तमाम आतंकी संगठनों की भी ये राइफलें पहली पसंद है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...