Popular Posts

Wednesday, January 13, 2021

महज 251 रुपये में स्मार्टफोन (Smartphones) देने वाले मोहित गोयल आखिरकार पहुंचे सलाखों के पीछे।

Mohit Goel Freedom 251: महज 251 रुपये में स्मार्टफोन (Smartphones) देने वाले नोएडा के मोहित गोयल आखिरकार सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं। मोहित गोयल को पुलिस ने 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में मामले में अंदर किया है. पुलिस का कहना है कि पहले मोबाइल फोन के नाम पर आम आदमी को चूना लगाने वाले मोहित ने इस बार सूखे मेवा यानी ड्राई फ्रूट के बिजनेस के नाम पर हजारों कारोबारियों को ही चूना लगाया है। बताते चलें कि साल 2016 में नोएडा एक स्टार्टअप 'रिंगिंग बेल' (Ringing Bell) ने महज 251 रुपये में स्मार्ट फोन देने का ऐलान किया था। इस 'रिंगिंग बेल' की घंटी बजाने वाले मोहित गोयल ही थे। किसी भी टेलीकॉम कंपनी के प्लान से भी कम में मोबाइल फोन मिलता देख लोग लाइन में लग गए और लाखों की तादाद में ऑनलाइन फोन बुक किए गए। आखिरकार वही हुआ जो होना था, किसी को भी फोन नहीं मिला और 'रिंगिंग बेल' की कहीं गुमनामी में जाकर खामोश हो गई। इस मामले में खूब हाय-हल्ला हुआ, और मोहित गोयल को धोखाधड़ी के मामले में जेल की सजा हुई। लेकिन कुछ दिनों बाद वह जेल से बाहर आ गया।

लेकिन मोहित गोयल को लोगों को ठगी का चस्का लग चुका था। मोटी कमाई के साथ उसे इस काम में मजा भी आने लगा। अब मोहित गोयल एक नए अवतार में सामने आए, एक कारोबारी, ड्राई फ्रूट के कारोबारी के रूप में।

ड्राई फ्रूट के धंधे के नाम पर लूट (Mohit Goel Scam)
मोहित ने दुबई ड्राई फ्रूट्स नाम से एक कंपनी बनाई और लोगों को जमकर लूटा। नोएडा पुलिस ने इस फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ करते हुए 2 लोगों, मोहित गोयल और ओमप्रकाश जांगिड़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 लक्जरी कार, 3 मोबाइल, 60 किलोग्राम ड्राई फ्रूट के सैंपल और तमाम सामान बरामद किया है। मोहित गोयल (Mohit Goel) को पुलिस ने सेक्टर 51 से गिरफ्तार किया है। इसके साथ 4 अन्य लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग मोहित गोयल की कंपनी दुबई ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइसेस हब में काम करते थे। इनमें से तीन लोग विदेशी हैं, जो ग्राहकों पर रौब झाड़ने के काम के लिए रखे गए थे।

मोहित गोयल ने नोएडा के सेक्टर 62 में दफ्तर खोला हुआ था और ड्राई फ्रूट्स एक्सपोर्ट (Dry Fruits Export) करने के नाम पर व्यापारियों को ठगा करता था. उसके खिलाफ पंजाब, हरियाणा, यूपी, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, दिल्ली, कर्णाटक, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों से 40 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं
पुलिस ने खोला काला चिटठा। नोएडा पुलिस (Noida Police) ने अपनी रिपोर्ट में मोहित गोयल का पूरा काला चिट्ठा खोला है। पुलिस के मुताबिक, मोहित और उसके गैंग ने पूरे भारत में 1,000 से ज्यादा लोगों को ठगा है और अरबों रुपये का गबन किया है। मोहित गोयल ने एक लीगल टीम भी बनाई हुई थी। ठगी के शिकार लोग अगर इसके खिलाफ आवाज उठाते थे तो यह गैंग उसे हनीट्रेप में फंसा कर जेल भिजवा देता था।मोहित गोयल एंड कंपनी राजस्थान के 5 कारोबारियों को झूठे मामलों में जेल भिजवा चुका है। कई बार हो चुका है गिरफ्तार फ्रीडम 251 मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मोहित गोयल के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद मोहित गोयल जमीन के मामले को लेकर भी जेल गया था। राजस्थान में गैंगरेप के मामले में रंगदारी मांगने के लिए भी वह जेल की हवा खा चुका है। फ्रीडम 251 के अलावा 2999 में 4जी स्मार्टफोन के नाम पर भी ठगी करने की वजह से मोहित जेल जा चुका है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...