11 फुट ऊंचा एक विशाल सोने का कलश।
इस विशालकाय मंदिर में चारो तरफ देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं। मंदिर के अंदर एक स्फटिक मणि शिवलिंग विराजमान है। इसके अलावा यहां माता पार्वती की मूर्ति भी स्थापित की गई हैं। यहां बड़ी विशेषता है कि इस मंदिर के ऊपरी छोर पर 11 फुट ऊंचा एक विशाल सोने का कलश भी स्थापित है।
स्वामी कृष्णानंद परमहंस ने रखी नींव।
इस मंदिर के पीछे की मान्यता है कि पौराणिक काल में भगवान शिव यहां आए थे और कुछ समय रहे थे। इसके बाद 1950 के दशक में स्वामी कृष्णानंद परमहंस (Swami Krishna Nand Paramhans) नाम के एक बाबा यहां आए। इन्होंने अपने मार्गदर्शन में जटोली शिव मंदिर (Jatoli Shiv Mandir) का निर्माण कार्य शुरू करवाया। साल 1974 में उन्होंने इस मंदिर की नींव रखी थी। साल 1983 में परमहंस ने समाधि ले ली, लेकिन मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हुआ।
विदेशी श्रद्धालुओं ने दिया है दान।
इस विशाल जटोली शिव मंदिर को पूरी तरह से तैयार होने में करीब 39 साल का समय लगा। करोड़ों रुपये की लागत से बने इस मंदिर के निर्माण में देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने दान दिया है। इस वजह से इसे बनने में तीन दशक से भी ज्यादा का समय लग गया।
Jatoli Temple, solan,Himanchal pradesh.
जटोली मंदिर सोलन हिमाचल प्रदेश
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.