Popular Posts

Tuesday, January 26, 2021

इंडियन एयरफोर्स ने बढ़ाई ताकत, Akash-NG का किया सफल परीक्षण।

नई दुनिया: लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर चीन से जारी तनाव के बीच सोमवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने न्यू जेनरेशन आकाश-एनजी मिसाइल (Akash-NG) का सफल परीक्षण कर लिया है। यह परीक्षण ओडिशा के तट पर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से किया गया, जहां मिसाइल ने सफलतापूर्वक अपने टॉरगेट को ध्वस्त कर दिया।


नई पीढ़ी की सरफेस-टू-एयर मिसाइल।
बताते चलें कि आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी की सरफेस-टू-एयर (surface-to-air) मिसाइल है, जिसका उपयोग इंडियन एयरफोर्स द्वारा उच्च पैंतरेबाजी वाले हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाएगा। DRDO की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मिसाइल का परीक्षण सभी मानकों पर सफल रहा। इस मिसाइल का कमांड कंट्रोल सिस्टम, एवियोनिक्स, एरोडायनैमिक सिस्टम सभी ने ठीक ढंग से काम किया है।
4321 KM/h की रफ्तार से भरेगी उड़ान।
जानकारी के अनुसार, इस मिसाइल का वजन करीब 720 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 19 फीट है। डीआरडीओ के अनुसार, यह 60 किलोग्राम तक के भार वाले हथियारों के साथ 4321 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। यानी पलक झपने से भी कम समय में ये मिसाइल दुश्मन को मार कर नेस्तनाबूद कर देगी।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...