नई पीढ़ी की सरफेस-टू-एयर मिसाइल।
बताते चलें कि आकाश-एनजी एक नई पीढ़ी की सरफेस-टू-एयर (surface-to-air) मिसाइल है, जिसका उपयोग इंडियन एयरफोर्स द्वारा उच्च पैंतरेबाजी वाले हवाई खतरों को रोकने के उद्देश्य से किया जाएगा। DRDO की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मिसाइल का परीक्षण सभी मानकों पर सफल रहा। इस मिसाइल का कमांड कंट्रोल सिस्टम, एवियोनिक्स, एरोडायनैमिक सिस्टम सभी ने ठीक ढंग से काम किया है।
4321 KM/h की रफ्तार से भरेगी उड़ान।
जानकारी के अनुसार, इस मिसाइल का वजन करीब 720 किलोग्राम है और इसकी लंबाई 19 फीट है। डीआरडीओ के अनुसार, यह 60 किलोग्राम तक के भार वाले हथियारों के साथ 4321 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। यानी पलक झपने से भी कम समय में ये मिसाइल दुश्मन को मार कर नेस्तनाबूद कर देगी।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.