Popular Posts

Friday, January 22, 2021

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी फर्स्‍ट लेडी का कर्तव्य नहीं निभाया।

नई दुनिया: जब पूरा अमेरिका अपने नए राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए तैयार हो रहा था। उस समय डोनाल्‍ड ट्रंप व्‍हाइट हाउस से विदा हो रहे थे।  ट्रंप चाहते थे कि उनका विदाई समारोह भी उतना ही शानदार हो,  जितने भव्य तरीके से जो बाइडेन का शपथ ग्रहण हुआ। हालांकि उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पाई। अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्‍ड ट्रंप 20 जनवरी को अंतिम बार व्‍हाइट हाउस से निकले। साथ में उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप भी थी। लेकिन उस समय ट्रंप के सबसे करीबी नेताओं में एक उनके उप-राष्ट्रपति माइक पेंस भी वहां पर मौजूद नहीं थेे। माइक पेंस, जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे।

कुल मिलाकर देखें, तो अमेरिका के लोगों को ट्रंप के व्यवहार से बड़ी निराशा हुई और मेलानिया ट्रंप ने भी फर्स्‍ट लेडी का कर्तव्य नहीं निभाया। अमेरिका में एक परंपरा है, जिसके मुताबिक मेलानिया को फर्स्‍ट लेडी जिल बाइडेन को व्‍हाइट हाउस  में आमंत्रित करके,  उन्हें वहां का एक टूर करवाना चाहिए था। लेकिन मेलानिया ने ऐसा नहीं किया और 100 वर्षों से भी ज्यादा पुरानी परंपरा को तोड़ दिया।


वर्ष 2017 में मिशेल ओबामा ने व्‍हाइट हाउस में मेलानिया ट्रंप का स्वागत किया था। उस समय डोनाल्‍ड ट्रंप ने बराक ओबाम के बारे में कई आपत्तिजनक बयान भी दिए थे। इसके बाद भी मिशेल ओबामा ने इस परंपरा का पालन किया था।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...