Popular Posts

Sunday, January 31, 2021

T Natarajan ने किए नटराज मंदिर, चिदंबरम के दर्शन, अपने बालों का किया दान।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया टूर (Australia Tour) पर वनडे, टी-20 और टेस्ट में डेब्यू करने के बाद टीम इंडिया के तेज गेंदबाज टी नटराजन(T Natarajan) पूरे भारत में मशहूर हो चुके हैं। उन्हें खुद इतनी कामयाबी की उम्मीद नहीं थी। वो मानते हैं कि भगवान के आशीर्वाद से ही ये मुकाम हासिल हो पाया है।


ईश्वर का शुक्रिया
भारत लौटने पर टी नटराजन (T Natarajan) का जोरदार स्वागत किया गया। इस सम्मान को पाकर वो काफी खुश नजर आए। भगवान का शुक्रिया अदा करने के लिए वो मंदिर की चौखट पहुंचे। इसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

नए लुक में नजर आए।
टी नटराजन (T Natarajan) अब नए लुक में नजर आ रहे है, क्योंकि मंदिर के दर्शन के दौरान उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया है। धार्मिक प्रकिया के तहत उन्होंने अपने बालों का दान किया है। 'यार्कर किंग' मानते हैं कि टीम इंडिया खेलना उनके लिए खुशकिस्मती है।

ऑस्ट्रेलिया में किया कमाल।
टी नटराजन (T Natarajan) भारत के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक ही टूर पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया। ब्रिसबेन (Brisbane) के गाबा मैदान (Gabba) में खेले गए टेस्ट में उन्होंने 3 विकेट लेकर हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...