Popular Posts

Wednesday, February 3, 2021

राम मंदिर के लिए दिल खोल कर दान दे रहे भक्त, अब तक खातों में जमा हुए 350 करोड़ रुपये।

अयोध्या: रामनगरी में राम मंदिर निर्माण के लिए भक्तों का खुले मन से सहयोग देखने को मिल रहा हैै। लोग अपनी क्षमता के अनुसार मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि दे रहे हैंं। जानकारी के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अकाउंट में 350 करोड़ से ज्यादा की समर्पण निधि पहुंच चुकी है। आपको बता दें, सहयोग राशि जमा करने के लिए ट्रस्ट ने 3 नए खाते खोले थेे। यह बैंक अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB) और  बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में हैं। भक्तों द्वारा दी गई राशि इन्हीं खातों में जाती है।


चेक भी क्लीयरिंग के लिए लगे हैं।
गौरतलब है कि मकर संक्रांति से निधि समर्पण अभियान का शुभारंभ किया गया था, जिसके बाद से देश भर से राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए अपना सहयोग दे रहे हैं। केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ही सवा सौ करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। बाकी धनराशि भक्तों ने पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में भेजी है। समर्पण निधि अभियान से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी दी कि अभी करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए के चेक अभी क्लियर नहीं हुए हैं। चेक की धनराशि भी कुछ ही दिन में खातों में जमा हो जाएगी। इसके साथ ही कुल समर्पण निधि में भी खासा बढ़ोतरी होगी।
बनी एक स्पेशल विंग।
बता दें, ट्रस्ट ने एक ऐसी विंग भी गठित की है जो लगातार एक्टिव रह कर अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं और बैंक कर्मियों की समस्याएं सुनती है और उनका समाधान निकालने में मदद करती है।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...