OLX पर सोफा खरीदने के चलते हुई ठगी।
बताया जा रहा है कि हर्षिता ने साइबर क्राइम का अड्डा बन चुकी OLX साइट पर घर का सोफा बेचने के लिए एक ऐड पोस्ट किया था। जिसके बाद साइबर क्रिमिनल ने ग्राहक बनकर हर्षिता से बातचीत शुरू की और ऑनलाइन पैसे ट्रांस्फर करने के बहाने बैंक अकाउंट की डिटेल्स मांग ली। इसके बाद आरोपी ने हर्षिता से कहा कि ये रकम उसके लिए बहुत बड़ी है। इसलिए पहले वो चेक करने के लिए दो रुपये ट्रांस्फर करेगा। और पैसा सही अकाउंट में ट्रांस्फर होने पर फिर पूरी रकम भेज देगा।
इस तरह ठग ने जीता हर्षिता का भरोसा
हर्षिता ने इसके लिए हामी भर दी। जिसके बाद ठग ने हर्षिता के अकाउंट में पहले दो रुपये ट्रांस्फर किए। और मैसेज पर पूछा कि क्या आपको पैसे मिले? हर्षिता ने हां कहा. अब हर्षिता को उस पर भरोसा हो चुका था। इसके बाद आरोपी ने बैलेंस अमाउंट ट्रांस्फर करने के लिए एक क्यूआर कोड हर्षिता को भेजा और फिर उसे स्कैन करने के लिए कहा। लेकिन हर्षिता ने जैसे ही क्यूआर कोड स्कैन किया उसके अकाउंट में पैसे आने के बजाय कट गए और किसी दूसरे अकाउंट में चले गए।
No comments:
Post a Comment
If you have any doubts, please let me know.