Popular Posts

Monday, February 1, 2021

Delhi Police को मिला नया हथियार, अब दंगाइयों कि खैर नहीं।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दंगाइयों का सामना करने के लिए अब खास हथियार आ गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने विशेष ऑर्डर जारी करते हुए स्टील की लाठियां (Steel Lathi) बनवाई हैं। जो तलवार से हमला करने वाले दंगाइयों से निपटने में कारगर साबित होगी। अभी फिलहाल ऐसी स्टील की सिर्फ 50 लाठियां डिलीवर हुई हैं। लेकिन जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है। गौरतलब है कि लाल किला हिंसा के दौरान 26 जनवरी को एसएचओ पीसी यादव पर जब तलवार से हमला हुआ था तब ये लाठी होती तो शायद उन्हें इतनी चोट नहीं आती।


26 जनवरी को महसूस हुई थी जरूरत।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की सीमा पर बैठे प्रदर्शनकारियों जब 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकाल रहे थे तब सैकड़ों दंगाइयों ने पहले से तय ट्रैक्टर मार्च के रूट को तोड़ते हुए दिल्ली की सीमा के भीतर आकर राजधानी को बंधक बनाने की कोशिश की थी। गणतंत्र दिवस पर लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली उस हिंसा के दौरान बलवा करने वाले दंगाइयों ने लाल क़िले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा फहरा दिया था। उसी दिन कई जगह लोगों ने तलवार लहरा कर पुलिस वालों पर हमला करने की कोशिश की। पुलिस पर तलवार से हमला हुआ तो लकड़ी की लाठियां काम नहीं आईं ऐसे में नई स्टील की लाठी न सिर्फ तलवार का वार रोकेगी बल्कि दंगाइयों को सही से सबक भी सिखाएगी।
घायल पुलिसकर्मियों को नहीं मिली अस्पताल से छुट्टी।
दिल्ली (Delhi) में जबरन दाखिल होने वाले दंगाइयों के हाथों में तलवार, फरसा, लोहे की रॉड जैसे कई हथियार थे। जब पुलिसकर्मियों ने इन्हें रोका तो उन पर ऐसे ही धारदार हथियारों से हमला किया गया। दंगाइयों ने पुलिस पर पथराव भी किया था। उस हिंसा में करीब 384 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी लाल किले में हुई वारदात में घायल हुए। वहां ऑन ड्यूटी मौजूद एसएचओ पीसी यादव पर भी तलवार से हमला हुआ था। कई पुलिसकर्मी अभी तक अस्पताल में भर्ती हैं।
उत्तर पूर्वी और पूर्वी जिला पुलिस को मिली खेप।
पुलिस अधिकारी ने बताया ऐसे दंगाइयों से निपटने के लिए ही स्टील की लाठी बनवाई गई है। ऐसी करीब 30 लाठियां उत्तर पूर्वी दिल्ली की शाहदरा (Shahdara) पुलिस को दी गई हैं। वहीं 20 लाठियां पूर्वी जिला पुलिस को भेजी गई हैं। हालांकि इनका इस्तेमाल तब किया जाएगा जब हालात नियंत्रण से बाहर हो रहे हों और दंगाइयों के पास तलवार जैसे घातक हथियार हों। इस दौरान 29 जनवरी को भी सिंघु बॉर्डर पर एसएचओ अलीपुर प्रदीप पालीवाल पर भी तलवार से हमला किया था। उस दौरान अगर ऐसी स्टील की लाठियां होती तो तलवार वाले दंगाइयों पर आसानी से काबू पाया जा सकता था।

No comments:

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know.

मैं तो इंसानियत से मजबूर था तुम्हे बीच मे नही डुबोया" मगर तुमने मुझे क्यों काट लिया!

नदी में बाढ़ आती है छोटे से टापू में पानी भर जाता है वहां रहने वाला सीधा साधा1चूहा कछुवे  से कहता है मित्र  "क्या तुम मुझे नदी पार करा ...